Android Smartphone थोड़ा पुराना होने के बाद कभी-कभी थोड़ा धीमा हो जाता है।पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले smartphone में अगर ज़्यादा appsको download कर दिए गए तो फिर थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
Smartphone के धीमा होने का ये भी एक कारण होता है।अगर ज़रुरत हो तो अपने Android फोन की जांच आप खुद कर सकते हैं।
ऐसा करने से आपके smartphone या tablet का जो भी हिस्सा ठीक काम नहीं कर रहा है उसके बारे में पता चल जाएगा।
अगर आप ऐसा Android फ़ोन खरीद रहे हैं जिसे पहले इस्तेमाल किया गया है, तो भी ये काम कर सकते हैं।
Android Sensor Box Application
Android Sensor Box नाम के इस app को download करके install कर लीजिए।
उसके बाद आप अपने Android डिवाइस पर नज़र रख सकते हैं।
दिशा पर ध्यान रखने के लिए जाइरोस्कोप सेंसर, स्क्रीन ब्राइटनेस पर नज़र रखने के लिए लाइट सेंसर, फ़ोन के गर्म होने या न होने पर नज़र रखने वाले टेम्परेचर सेंसर, ऐसे सभी सेंसर के साथ काम करके एंड्राइड सेंसर बॉक्स आपको ग्राफ़िक्स के ज़रिये ये बताएगा कि आपके फ़ोन में सब ठीक चल रहा है कि नहीं।
अगर आप इस्तेमाल किया हुआ smartphone खरीदने की सोच रहे हैं तो Android Sensor Box के ज़रिये 30 मिनट के लिए स्टेबिलिटी टेस्ट कर लीजिए।अगर इस दौरान smartphone बंद हो जाता है या reboot होता है तो ये फ़ोन आपके काम का नहीं है।
कुछ और Android apps के बारे में जाने।
Intex.........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें