जो लोग नया mobile phone लेने की सोच रहे हैं या अपना फोन upgrade करना चाहते हैं उनके लिए यह वक्त एक्साइटमेंट से भरा हुआ है।
ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि बीते कुछ वक्त में कई नए फोन्स लॉन्च किए गए हैं और ऐसा लग रहा है कि यह ट्रेंड आने वाले वक्त में भी जारी रहेगा।
फिलहाल डालते हैं एक नजर इस सप्ताह मार्केट में आए कुछ नए फोन्स पर...
Lenovo Vibe P1 Turbo
Lenovo ने अपने smartphone vibe p1 का 'टर्बो वेरियंट फरवरी में लॉन्च किया था। यह फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्सपर उपलब्ध है। उम्मीद है कंपनी जल्द इसकी ऑफीशियल लॉन्चिंग करेगी।
मुंबई के एक रिटेलर के मुताबिक, यह smartphone इंडिया में 17,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह एक डुअल-सिम फोन है। इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन लेनोवो वाइब पी1 जैसे हैं, सिर्फ इसके रियर कैमरे का सेंसर अलग है।
*इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
*4जी एलटीई सपोर्ट करने वाला यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर चलेगा। *इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया जाता है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद रहती है।
*यह हैंडसेट 1.5 गीगाहर्ट्स स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर,
*एड्रेनो 405 जीपीयू,
* 2 जीबी रैम (लिस्टिंग में 3 जीबी रैम का भी जिक्र है),
*32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज,
*माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (128 जीबी तक), एनएफसी और यूएसबी ओटीजी के साथ आता है।
* स्मार्टफोन के दोनों ही सिम स्लॉट 4जी एलटीई सपोर्ट करेंगे।
Intex Aqua 4.5 Pro
INtex ने अपना एक और smartphone aqua 4.5 pro लॉन्च किया है।
इसको कंपनी की वेबसाइट पर 4,199 रुपए की कीमत पर लिस्ट किया गया है। कंपनी ने अभी इसकी अवेलेबिलिटी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है पर उमीद की जा रही है कि यह जल्द ही ब्रिकी के लिए अवेलेबल होगा।
*इसमें 4.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है।
* डुअल-सिम वाला यह फोन Android 5.1 lolipop पर चलेगा।
* इसमें2 megapixel का ऑटोफोकस रियर कैमरा और डुअल-एलईडी लैश भी मौजूद है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल है।
*इसमें 1.2 गीगाहर्ट्स क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम (एससी7731जी) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है
*इसमें 1 जीबी रैम मिलती है।
*इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
*इसमें 1500 एमएएच की बैट्री का इस्तेमाल हुआ है।
Micromax Canvas Spark 2 Plus
हाल ही में micromax ने Android 6.0 मार्शमैलो ओएस पर बेस्ड अपना पहला smartphone canvas spark 2 plus लॉन्च कर दिया है।
इस हैंडसेट की कीमत 3,999 रुपए है। यह फोन एक्सक्लूसिवली स्नैपडील पर अवेलेबल है।
*इस डुअल-सिम 3जी स्मार्टफोन में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है।
*इसमें 1.3 गीगाहर्ट्स क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है
* इसमें 1 जीबी रैम दी गई है।
* इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
*इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
*इसमें इंडस नाम का एक फीचर दिया गया है जिसमें 10 रीजनल लैंग्वेज पहले से इंस्टॉल हैं।
कंपनी का कहना है कि इसकी हेल्प से यूजर आसानी से अपनी पसंद की लैंग्वेज में चैट कर सकते हैं।
Gionee Pioneer P5W
Gionee ने अपनी pioneer सीरीज का नया smartphone pioneer p5w लॉन्च कर दिया है।
इस smartphone की कीमत 6,499 रुपए राशि गई है। यह फोन कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
*इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले।
*Android 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले स्मार्टफोन पर एमिगो 3.1 यूआई स्किन दी गई है।
*डुअल-सिम सपोर्ट वाला यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्स क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
*इसकी रैम 1 जीबी है।
*इसमें एलईडी लैश के साथ 5 एमपी का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है, वहीं इसका फ्रंट कैमरा 2 एमपी का है।
*यह स्मार्टफोन 16 जीबी की इनबिल्टस्टोरेज के साथ आता है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
*इसमें 2000 एमएएच की बैट्री लगी है।
* कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, GPRS, USB ओटीजी के साथ micro USB, A-GPS, Bluetooth and Wifi जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Intex aqua G2
INtex ने अपना सबसे अफॉर्डेबल स्मार्टफोन एक्वा जी2 मार्केट में उतार दिया है। इस फोन की कीमत 1,990 रुपए रखी गई है।
*यह फोन 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है।
* इसमें 2.8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मौजूद है।
*यह फोन सिंगल-कोर प्रोसेसर और 256 एमबी रैम के साथ आता है।
*यह डिवाइस Android 4.4.2 जेलीबीन ओएसपर चलती है।
* इसमें 512 एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
*डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 1100 एमएएच की बैट्री दी गई है।
* इसमें एलईडी लैश के साथ वीजीए रियर कैमरा भी दिया गया है। यह डिवाइस जेस्चर कंट्रोल, ग्रेविटी सेंसर और इमरजेंसी रेस्क्यू जैसे फीचर्स के साथ आती है।
1. अब अपने नाम की रिंगटोन बनाए वो भी एक से बढ़कर एक
2. अब राजस्थानी,हरियाणवी, बॉलीवुड सभी video गाने डाउनलोड करे
3. एक ही सिम में रखे दो phone number
Intex ..........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें