सोमवार, 27 जून 2016

अब अपनी photo में लगाएं मन के अनुसार background , जानें तरीका?

क्या आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है कि आपकी कोई बहुत अच्छी तस्वीर हो लेकिन, उस तस्वीर का background खूबसूरती के आंड़े आ रहा हो? यदि ऐसा है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बहुत आसानी से अपने photo की background अपने मन मुताबिक चेंज कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस दो Apps download करने होंगे,

1. Background Eraser- Android Apps on Google Play

और

2. PhotoLayers〜Superimpose,Eraser - Android Apps on Google Play

1.इन apps को download कर install करने के बाद open करने पर '
Load a Photo' आॅप्शन पर क्लिक करना है

2.Software में photo ओपन हो जाने के बाद अनवांटेड बैकग्राउंड को मैक्सिमम क्रॉप कर हटा दें। इसके बाद done पर क्लिक करें।

3.अब आपके सामने 3 ऑप्शन होंगे, मैनुअल, आॅटो और इरेजर। इनमें से आप 'आॅटो विथ जूम' को चुनते हैं तो ज्यादा अच्छा होगा। अब आप अपने फोटो बैकग्राउंड के मेन एरियाज पर टैपकरें। अब ध्यान से बैकग्राउंड को हटाएं। गलती हो जाए तो आप इरेजर आॅप्शन से हटा सकतेहैं।

4.इसके बाद 'डन' पर क्लिक कर दें और 'स्मूथ' लेवल को बढ़ा दें। इसे फुल कर दें और फिनिश पर क्लिक करें। इसके बाद फोटो को सेव कर दें।

5.इसके बाद चेंज बैकग्राउंड, सुप्रीमपोज परटैप करें और जो भी बैकग्राउंड आप लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। अब जो फोटो आपने एडिट की थी उसे इस बैकग्राउंड के ऊपर पेस्ट कर दें। अब आपकी नए बैकग्राउंड के साथ तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें