मंगलवार, 22 सितंबर 2015

5 Application जो Students के लिए आवश्यक है

बैंकिंग और बिल पेमेंट ही नहीं बल्कि एजुकेशन के क्षेत्र में भी तकनीक का उपयोग काफी बढ़ रहा है।

School हो या college मोबाइल शिक्षा को प्रमोट किया जा रहा है। आप विज्ञान के सूत्र ढूंढ़े या मैथ का ट्रिक आज सब कुछ मोबाइल पर उपलब्ध है। इतना ही नहीं हर किसी की जरूरत के अनुसार application भी उपलब्ध हो चुके हैं। परंतु कुछ application हैं जो सभी छात्रों के लिए बेहद उपयोगी कहे जा सकते हैं।

आगे हमने 5 ऐसे ही Android application का जिक्र किया है जो students के लिए बेहद ही फायदेमंद हैं।

1. एवरनोट( EverNote)
            कॉलेज और स्कूल में सबसे ज्यादा काम नोट बनाने का होता है। भारी—भरकम नोटबुक से बैक भरे होते हैं। ऐसे में आप अपने डेली नोट बनाने के लिए एवरनोट का सहारा ले सकते हैं।

इसमें डेली नोट को आप मॉडर्न तरीके से बना सकते हैं। नोट के साथ ही आप आॅडियो, वीडियो और पिक्चर का भी उपयोग कर सकते हैं।

एवरनोट में आप ग्रुप प्रोजेक्ट बना सकते हैंऔर सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कॉलेज में लिए गए लेक्चर को रिकॉर्ड कर इसमें इंटीग्रेट कर सकते हैं। एवरनोट का उपयोग मोबाइल और डेस्कटाॅप से भी किया जा सकता है।

2. One drive AND Microsoft office
                        आपके हाथो में भले ही फोन Android का हो लेकिन Microsoft का यह application आपके लिए बेहद फायदेमंद है।

पर्सनल उपयोग के लिए यह application Android उपभोक्ताओं के लिए free है। इसकी सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि application में आप बिल्कुल desktop की तरह अहसास पा सकते हैं।

इसमें आप power point , Exsel और MS Word फाइल को आसानी से बना, share और एडिट कर सकते हैं।

3. Google Docs
                      Android phone में आप Google docs का भी उपयोग कर सकते हैं। हाल में कंपनी ने इसे कई खास फीचर से लैस किया है। Google में रिसर्च फीचर्स के माध्यम से आप डॉक फाइल से ही Google search और Google Image से photograph का उपयोग कर सकते हैं।

इसके साथ ही Google docs में अब Voice typing सेवा भी है जहां आप सीधा बोलकर ही अपने computer या mobile में type कर सकते हैं।

Google docs and sheet में आप डाटा को अलग-अलग अंदाज और रंगों में देख सकते हैं।

4.Smart voice record
 
                       यह बेहद ही छोटा application है लेकिन बहुत उपयोगी है। इसमें आप अपने कॉलेज के लेक्चर को ​record कर बाद में सुन सकते हैं। लेक्चर के दौरान तेजी से Note बनाना काफी मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में फोन में रिकॉर्ड कर आराम से नोट बना सकते हैं। application में सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि record voice को आप PC में भी ट्रांस्फर कर सकते हैं और Bluetooth से शेयर भी कर सकते हैं।

इसमें background record के साथ कार्ड में रिकॉर्डिंग की सेवा भी दी गई है।

5. Cam scanner
                    कॉलेज के काम से या किसी दोस्त को जब कोई document scan कर भेजना होता है तो हम इधर—उधर का चक्कर लगाने लगते हैं। इससे अच्छा है कि मोबाइल में ही cam scanner download कर लें।

Cam scanner बिल्कुल स्कैनर का अहसास कराने में सक्षम है। एप्लिकेशन उपयोग में बेहद ही सरल है और फाइल को JPEG And PDF सहित दो फॉर्मेट में सेव करता है। दोनों में से किसी को भी शेयर कर सकते हैं।

इसमें आप कलर या ग्रे स्केल में document को scan कर सकते हैं। Google play store पर यह Application free में उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें