आप फोन में उपलब्ध contact के call करने के लिए call पर जाते हैं, messages करने के लिए मैसज ओपेन कर contact का सहारा लेते हैं।
इसी तरह यदि whatsapp करना है तो पहले whatsapp में जाते हैं और फिर contact का चुनाव कर तब उसे whatsapp करते हैं।
परंतु एक application है जिसके माध्यम से एक ही जगह से सभी कार्यों को कर सकते हैं। और उस application का नाम है drupe contact and Dillar।
Google play store पर उपलब्ध यह application बेहद ही खास है। यह न सिर्फ आपके contact को आकर्षक बना देता है बल्कि उसके साथ कई नए फीचर को भी जोड़ देता है।
Message और whatsapp सहित अन्य सेवाओं को उपयोग करने के लिए आपको हर बार उन application को on करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि drupe के माध्यम से सीधा एक click में ही access कर सकते हैं।
Drupe application जैसे ही अपने phone में install करते हैं बाईं ओर screen पर चार डाॅट आ जाएंगे। उसे आपको बाएं से दाएं स्वाइप करना है और ड्रुप ओपेन हो जाएगा।
यहां आपको phone में उपलब्ध सारे contact दिखाई देंगे। contact को all, reset और फैवरेट के आधार पर देख सकते हैं।
Phone में बाईं ओर contact प्रदर्शित होता है जबकि दाईं ओर call, message, Email, whatsapp, hangout, calendar और maps का आॅप्शन दिखाई देगा।
आप या तो यहीं से इन फीचर को access कर सकते हैं या जिस contact को message, whatsapp या call करना है उसे स्वाइप कर सामने वाले आईकाॅन पर रख देना है।
Example--
whatsapp करना है तो contact को swipe कर whatsapp पर रख दें और यदि Email करना है तो contact को स्वाइप कर Email पर रख दें।
आप सीधे उस contact के साथ उस फीचर को ऐक्सस कर पाएंगे।
Application उपयोग में बेहद ही शानदार है और पुराने contact और messaging से हटकर एक नया अहसास कराता है। इसमें contact भी बेहतर आकर्षक तरीके से प्रदर्शित होता है।
जहां तक कमी की बात है तो हमें ऐसा कुछ नहीं लगा।drupe contact and dillar application को मोबाइल Android smartphone के लिए free में download किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें