शनिवार, 5 सितंबर 2015

सैमसंग ने उतारे अनोखे गैजेट्स, अच्छी नींद से लेकर घर का काम हुआ आसान

स्मार्ट होम की कल्पना अब हकीकत 

                        आप गहरी नींद में हैं, सुबह के अलार्म से आपकी आंख खुलती है। आपके उठाने केसाथ ही खिड़की के पर्दे खुद-ब-खुद खुल जाते हैं, बाथरूम की लाइट्स ऑटोमैटिक ऑन हो जाती हैं, गिजर पानी गर्म करने लगता है और सुबह की पहली चाय तैयार हो चुकी है।कई सालों से टेक्नोलॉजी कंपनियां एक ऐसे ही स्मार्ट होम को बनाने की कोशिश में हैं। कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग इस कल्पना को पूरा करते दिख रही है। कंपनी ने ऐसी डिवाइस तैयार की हैं जो घर के सामान के साथ कनेक्ट होकर काम करती है।बर्लिन में आईएफए टेक शो के दौरान सैमसंग नेअपने अनोखे गैजेट्स पेश किए हैं। इनमें स्लीपसेंस हेल्थ-सेंटर डिवाइस, अल्ट्रा एचडी ब्लू-रे प्लेयर, स्मार्ट थिंग्स होम हबजैसी डिवाइस हैं। साथ ही, कंपनी ने पहली इंटरनेट कनेक्टेड वॉशिंग मशीन भी पेश की।

स्मार्ट थिंग्स

सैमसंग ने अपना नया स्मार्ट थिंग्स हब (Smart Things Hub) पेश किया है। इसकी कीमत99 डॉलर (करीब 6,541 रुपए) है। ये डिवाइस जिन सेंसर के साथ आएगी उनकी कीमत 30 डॉलर से लेकर 55 डॉलर तक होगी।
कंपनी का ऐसा दावा है कि इसे नए प्रोफेसस के साथ अपग्रेड किया गया है। साथ ही, इसकी बैटरीलाइफ को बेहतर कर दिया गया है। कंपनी का दावा है ये फुल चार्ज होने के बाद 10 घंटे काबैकअप देगा। इसमें बिना इंटरनेट कनेक्शन केभी ऑटोमेशन हो पाएगा।
सैमसंग का दावा है कि अल्ट्रा एचडी ब्लू-रे प्लेयर की मदद से यूजर को 64 गुना ज्यादा कलरफुल एक्सपीरियंस और चार गुना रेजल्यूशन देता है। इतना ही नहीं, इसके जरिए किसी भी डिस्क से अल्ट्रा एचडी रेजल्यूशन मिल सकेगा। ये ब्लू-रे प्लेयर हाई डायनामिक रेंज (HRD) वीडियो को भी सपोर्ट करेगा।

स्लीपसेंस ट्रेकर

स्लीपसेंस ट्रेकर (SleepSense tracker)

डिवाइस की बात करें तो इसके जर‌िए यूजर्स ज्यादा बेहतर नींद ले सकते हैं।
इस डिवाइस को खास स्लीप पेटर्न के लिए डिजाइन किया गयाहै। जिसमें समय सीमा और क्वालिटी शामिल है। साथ ही, यूजर जो नींद ले रहा है उसे ऐप की मदद से पर्सनलाइज्ड कर सकता है।
इस डिवाइस को यूजर अपने गद्दे के नीचे रखकर स्मार्टफोन में मौजूद ऐप की मदद से कनेक्ट कर लें। इसके बाद, स्लीपसेंस डिवाइस में मौजूद कॉन्टैक्टलेस सेंसर यूजर की स्लीप साइकिल को ट्रैक करते हैं।
कंपनी का दावा है कि ये यूजर की अच्छी नींद के साथ-साथ यह दिल की धड़कन और सांस का भी विश्लेषण करती है। इस तरह से यूजर को ज्यादाबेहतर नींद आती है। इस डिवाइस की मदद से सैमसंग के स्मार्ट टीवी को भी कनेक्ट किया जा सकता है, जो आपको नींद आने के साथ टीवी को ऑफ कर देगी।

पहली ऐसी वॉशिंग मशीन

सैमसंग ने इस इवेंट में पहली ऐसी वॉशिंग मशीन की घोषणा भी की है, जो इंटरनेट कनेक्टेडहोकर काम करती है। सैमसंग ने डब्ल्यूडब्ल्यू 8500 मॉडल के नाम से इस वॉशिंग मशीन को प्रदर्शित किया है।

कंपनी का दावा है कि इसमें आप कई सारे कपड़े धुलने के लिए एड कर सकते हैं। इसमें खास चाइल्ड लॉक भी दिया गया है। यह लॉन्ड्री प्रोग्राम के जरिए रन करेगी। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें