शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

फालतू नोटिफिकेशन से ऐसे पाए छुटकारा

हर बार जब आप कोई फ्री गेम खेलते हैं या कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपके बारे में जानकारी सॉफ्टवेयर ऐप बनाने वाली कंपनी को मिल जाती है।
उसके बाद वो कंपनी जो भी गेम्स या दूसरे प्रोडक्ट बनाती है, वो चाहती है कि आप और भी नए ऐप खरीदने या डाउनलोड करने को तैयार हों।आपके फोन पर नोटिफिकेशन हमेशा आती रहती है, आपको ये याद दिलाने के लिए कि आप उस कंपनी के नए प्रोडक्ट भी डाउनलोड कर लें।

करें ये काम

              आखिर आप कैसे छुटकारा पा सकते हैं ऐसे नोटिफिकेशन से जिनकी आपको कोई जरुरत नहीं है।

अगर आपके स्मार्टफोन या एंड्रायड डिवाइस पर 4.1 जेलीबीन या उसके बाद का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप किसी भी ऐप के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं।

अगर आप 5.0 या उसके बाद के एंड्रायड पर हैं तो नोटिफिकेशन मेनू आने पर देर तक प्रेस कीजिये। उसके बाद जो 'i' लिखा हुआ मेनू आएगा, वहां पर ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा।

जेलीबीन या किटकैट के नोटिफिकेशन पर देर तक प्रेस कीजिए। उसके बाद 'ऐप इन्फो' चुनिए। जहां पर शो नोटिफिकेशन लिखा हुआ दिखेगा उसके बाद OK चुन सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें