Smartphone पर तेज ब्राउजिंग का एक्सपीरियंस देने वाले ब्राउजर Opera ने अपना लुक चेंज किया है।
दरअसल, Opera आगामी महीनों में अपने नए tools की शुरूआत करने से पहले, पूरी तरह से अपनी नई विजुअल आइडेंटिटी को लांच कर रहा है।
Browser के फ्यूचर वर्जन्स, पहला मोबाइल डिवाइसेज और फिर कंप्यूटर्स के लिए, इस नई पहचान के साथ इस्तेमाल किए जाएंगे। आइओएस पर Opera Mini के लिए लेटेस्ट update के साथ इस नए लोगो ने डेब्यू किया।
इस लोगो में साधारण सा "O" है, जो अब भी लाल रंग का है और इसका आकार एक अंगूठी की तरह है। किसी भी "software" मेंशन शब्द को ब्राउजर ड्रॉप भी कर रहा है।बहुत समय बाद 1995 में एक अनुभवी इंटरनेट Opera लांच हुआ था और Firefox और Chrome से पहले इसे ही Internet Explorer के विकल्प के तौर पर एडॉप्ट किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें