यूटयूब यूज करने की है कई ट्रिक्स
आपको पता है कि यूटयूब वीडियोज का एक ऎसा खजाना है जहां आपको हर तरह का वीडियो देखने को मिल जाएगा। यूटयूब अपने वीडियोज को बेहतरबनाने की हमेशा कोशिश करता है ताकि यूजर्स को वीडियो देखने में ज्यादा आनंद आ सके । इसीके चलते यूटयूब ने हाल ही में एक नया फीचर भी जोड़ा था जिसके तहत आप ऑफलाइन विडियो भी देख सकते हैं। इसके अलावा यूटयूब के कई सारे ऎसे ट्रिक्स हैं जिनका शायद आपको पता नहीं होगा, लेकिन इन्हें अपनाकर आप कर सकते हैं कुछ एक्स्ट्रा।
1. यूट्यूब सर्च में "Beam me up Scotty" टाइप करके एंटर प्रेस करिए और फिर देखिए क्या जादू होता है।
2. यूट्यूब सर्च में जाकर "Use the force Luke" टाइप करें एंटर प्रेस करें फिर देखिए में यूट्यूब कैसे आपकी स्क्रीन में झूमने लगेगा।
3. यूटयूब यूआरएल में www. के बाद ss जोड़ कर एंटर प्रेस करें। इसके बाद आप कोई भी वीडियो बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
3. यूटयूब सर्च में "doge meme" लिखकर सर्च करें और फिर देखिए कि कैसे आपका यूटयूब रंग बिरंगा हो जाता है।
4. यूटयूब पर वीडियो अपने आप प्ले होते हैं लेकिन इसें आप रोक सकते हैं। इसे लिए यूटयूब के पेज पर दांयी तरफ की ओर दिए गए Auto Play ऑफ्शन पर क्लिक कर दें, विडियो अपने आप प्ले होना बंद हो जाएंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें