गुरुवार, 3 सितंबर 2015

ऐसे 5 ऐप जो डेटा शेयरिंग को बनाएंगे आसान

हम आए दिन अपने स्मार्टफोन से गाने,वीडियो,ऐपऔर फोटो एक दूसरे को भेजते हैं कभी ब्लूटूथ से तो कभी डेटा केबल से. पर कुछ ऐसे ऐप हैं जो आपके इस लेन देन के काम को बिल्कुल आसान बना देंगे. ये ऐप ना तो ज्यादा टाइम लेते हैं ना ही इनमें डेटा भेजने की कोई लिमिट है.

हम आपको वैसे 5 apps के बारे में बताते हैं जो डेटा शेयरिंग में सबसे आगे हैं.

1. SHAREit :
                यह फ्री ऐप डेटा भेजने में सबसे अव्वल माना जाता है. इस ऐप को लेनोवो कॉर्प ने बनाया है. डेटा भेजने के लिए इस ऐप को सेंडर और रिसीवर के स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होता है. डेटा शेयर करने के लिए यह फोन के वाईफाई का इस्तेमाल करके चंद सेकंड में बड़ा से बड़ा डेटा आसानी से आपके फोन में शेयर कर देता है।
यह ऐप Android,विंडोज और iOS के लिए उपलब्ध है. इसकी खास बात यह है कि एक साथ आप एक से ज्यादा डिवाइस में डेटा शेयर कर सकते हैं।

2. Xender:
             यह ऐप भी डेटा शेयरिंग के लिए बेहतरीन है. यह ऐप भी एक फोन से दूसरे फोन में वायरलेस तकनीक के जरिए फाइल ट्रांस्फर करता है. इस ऐप की खासियत इसका फोन रेप्लिकेट फीचर है जिसके जरिए आपके पूराने फोन का पूरा डेटा नए फोनमें आसानी से आ जाताहै. इस फीचर को यूज करके फोन के कॉन्टैक्ट्ससे लेकर फोटो वीडियो तमाम डेटा का बैकअप भी ले सकते हैं।
यह ऐप पूरी तरह फ्री है इसे Google play store से डाउनलोड किया जा सकता है।

3. AirDroid :
                  इस फ्री ऐप के जरिए कंप्यूटर से अपने फोन में या फोन से कंप्यूटर में डेटा ट्रांस्फर किया जा सकता है. इस ऐप की खास बात यह है कि इसके साथ आप मोबाइल के ऐप कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं बशर्ते आपका फोन रूट किया हो. इस ऐप के और फीचर जैसे इसके जरिए आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं. एक फोन से दूसरे फोन में डेटा शेयरिंग करने के लिए भी यह ऐप काफी कारगर है।

4. SuperBeam:
                     यह ऐप QR कोड के जरिए एक फोन को दूसरे फोन से पेयर कर देता है जिससे डेटाशेयर करना बिल्कुल आसान हो जाता है. इस ऐप के जरिए आप किसी तरह के फाइल और ऐप किसी डिवाइस पर शेयर कर सकते हैं. इस ऐप की खासियत यह है कि अगर रिसीवर के मोबाइल में यह ऐप ना हो फिर भी आप इसके जरिए डेटा भेज सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉयड के प्ले स्टोर पर फ्री उपलब्ध है।

5. Zapya:
             यह ऐप ब्लूटूथ शेयरिंग को ध्यान मेंरखकर बनाया गया है. यह ऐप ब्लूटूथ से 128 गुणा तेजी से डेटा ट्रांस्फर करता है. इस ऐरके जरिए एक साथ कई फाइल को शेयर किया जा सकता है. यह एक फोन के कंटेंट का डुप्लीकेट बना कर तमाम डेटा को दूसरे फोन में ट्रांस्फर कर देता है।
यह ऐप भी और ऐप जैसा ही प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें