गुरुवार, 8 अक्तूबर 2015

English सीखो इन app के द्वारा

अगर आपको english बोलना,लिखना और पढ़ना नहीं आता, तो आप अपने करियर के बहुत से सुअवसर हाथ से खो सकते हैं। english सीखने के लिए आपको किसी coching class को join करने की जरूरत नहीं और न ही भारी-भरकम फीस चुकाने की जरूरत है। आज आप english आसानी से Free में घर बैठे online सीख सकते हैं।  हम कुछ Free online English Larning के बारे में बता रहे हैं:

Perfet your English :

यह English Gramar सीखने, English का व्यवहारिक उपयोग करने, शब्दकोष के लिए और English लिखने व बोलने का अभ्यास करने के लिए एक व्यापक निर्देश देने वाली गाइड है।

आप इंटरेक्टिव ग्रामर और वॉकेबुलरी अभ्यास के साथ अपने English भाषा के ज्ञान का Test भी ले सकते हैं।

English Prectice :

English सीखने के लिए यह बहुत सारे लेखागार लेसन्स से बना हुआ है। आप जो भी करना चाहते हैं, उसे Search करने के लिए एक English Word को Type करें या कैटेगिरी का चयन करें, फिर प्रिव्यूज के द्वारा ब्राउज करें या फिर पूरे लेसन को पढ़े।

Guid To gramar and Wright

इसे सीसीसी फाउंडेशन के द्वारा स्पान्सर किया गया है। यह आपकी ग्रामेटिकल इशूज पर हेल्प खोजने में मदद करता है, कम्पोजिशन पर टिप्स देता है और English व्यवहार पर सलाह देता है। यह गाइड के सर्च इंजन, इंटरैक्टिव क्विज, ग्रामर लॉग्स और जल्दी से पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ बहुत बड़ा और सम्पूर्ण है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें