Instant massaging service hike ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम hike direct है।
इस app को उपयोग करने के लिए internet की आवश्यकता नहीं है।
Hike company का कहना है कि अभी पूरे भारत में internet की पहुंच नहीं हुई है ऐसे में यह फीचर लोगों को निश्चित तौर पर पसंद आएगा।
इसके जरिए photo, sticker, file And Messages भेजे जा सकते हैं।
Hike के इस नए फीचर का उपयोग करते हुए यूजर्स 70mb तक की file को कुछ ही समय में भेज सकेंगे।
यह फीचर तभी काम करेगा, जब दो hike यूजर्स 100 मीटर के दायरे में होंगे। दूरी ज्यादा होने पर यह बिना internet के काम नहीं करेगा।
Hike ने इस नए फीचर के लिए जिस तकनीक का उपयोग किया है वह mobile handset में WI FI direct technology के तौर पर की जा रही है।
गौरतलब है कि Hike ने हाल ही में एक free group calling फीचर रिलीज किया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर एक समय पर 100 लोगों को call कर सकत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें