Facebook ने घोषणा की है कि 'रिएक्शन्स' button 9/10/2015 से काम करना शुरू कर देगा।
ज़करबर्ग ने कहा कि फ़ेसबुक पर like button चालू किए लंबा समय हो गया है। अरबों की संख्या में लोग प्रतिदिन इस button का इस्तेमाल करते हैं।
किसी चीज़ को नापसंद करने का button शुरू करने की मांग काफ़ी समय से की जा रही थी।
Dislike
ज़करबर्ग ने कहा, ''कई मौके बहुत अच्छे नहीं होते और आप अपनी भावनाएं अलग तरह से रखना चाहते हैं।
आप हमदर्दी जताना चाहते हैं और मुमकिन है ऐसी स्थिति में अपनी भावनाओं को बताने के लिए like button आपके लिए सही न हो।
''मार्क ज़करबर्ग का कहना था, ''यह dislike button नहीं है, बल्कि यह आपको किसी post पर दुख और हमदर्दी जताने का मौका देता है।
''उनका कहना था कि Facebook पर 'रिएक्शन्स' बटन के विकल्प की शुरुआत पहले आयरलैंड और स्पेन से की जा रही हैं।
ज़करबर्क का कहना था कि इन दोनों देशों से प्रतिक्रिया आने के बाद यह सेवा सभी को दी जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें