शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

अब गूगल पर कर सकते हैं यह मजेदार काम भी

गूगल ने हाल ही में अपना लोगो तो बदला ही है लेकिन अब गूगल एक ऐसा फीचर ले कर आया है जो न सिर्फ आपको कई जानकारियां देगा बल्कि कभी अगर बोर हो रहे हैं तो पढ़ने के लिए मजेदार चीजें भी देगा।

गूगल के सर्च इंजन पर, यानि जहां आप कुछ भी विषय ढूंढने के लिए टाइप करते हैं, वहां अंग्रेजी में लिखिए ‘I’m Feeling Curious या 'FUN FACT' और फिर जो गूगल आपके सामने तरह तरह के प्रशन औऱ उनके जवाब पेश करेगा वो पढ़ने में बहुत मजा आएगा।

ऐसा टाइप करने पर आपको किसी एक विषय के बारे में रोचक तथ्य तो पता चलेगा ही साथ में, नीचे अंग्रेजी में दूसरा सवाल पूछने का भी विकल्प दिया होगा। अंग्रेजी में लिखा होगा 'ASK ANOTHER QUESTION' जिस पर क्लिक करके आप ऐसी तमाम बातें जान सकते हैं।

कई बार जब लोग तय नहीं कर पाते कि वो आखिर गूगल पर क्या ढूंढने आए हैं या बिना किसी खास कारण ही गूगल पर कुछ पढ़ना चाहते हैं, तो उनके लिए यह नया फीचर बहुत फायदेमंद है।

फिलहाल गूगल सिर्फ अंग्रेजी में कमांड ले रहा है लेकिन हो सकता है कुछ समय में आप हिंदी में भी यह सवाल पूछ सकें औऱ गूगल आपके सामने कई दिलचस्प बातें रख दे। वाकई ये प्रशन ऐसे हैं जिनके बारे में शायद हम कभी सोचते नहीं या सोचते भी हैं तो जवाब ढूंढने की कोशिश नहीं करते।

जब इसे टेस्ट किया गया तो पाया गया कि सच में गूगल बहुत सी नई बातें पेश कर रहा है। तो आप भी अभी गूगल पर जाइए, सर्च इंजन पर टाइप कीजिए ‘I’m Feeling Curious या Fun Fact और इसे आजमा कर देखिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें