शनिवार, 30 अप्रैल 2016

अब बिना Whatsapp खोले ही काम में ले सकेंगे ये फीचर्स

Instant massaging app Whatsapp में जल्द ही और कुछ नए फीचर्स जुडऩे जा रहे हैं। गौरतलब है कि Whatsapp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर दिया है जिसके तहत उनकी चैट सिक्योर हो चुकी है। वहीं अब whatsapp अपने नए update के तहत उसें बिना ओपन किए ही Call Back और Zip file शेयरिंग जैसे फीचर देने जा रहा है।

इन यूजर्स को मिला फायदा

                             Whatsapp के Android और IOS वाले apps में call back फीचर दिया गया है। इस फीचर के तहत यूजर बिना apl ओपन किए ही miss call का जवाब दे सकते हैं। इसे अलावा IOS apps के लिए voice mail फीचर भी दिया गया है।

इस नए update के बाद यूजर्स whatsapp द्वारा कंप्रेस्ड फाइल यानि Zip File शेयर कर सकते है।

PDF File भी कर सकते हैं Share
         
                      गौरतलब है कि whatsapp में हाल ही में New Update के तहत PDF File शेयरिंग फीचर भी दिया जा चुका है।

हालाँकि फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया कि ये लेटेस्ट फीचर्स यूजर्स के लिए कब जारी होंगे।

यह भी पढ़े :- आपके mobile की 2G, 3G Net Speed को 4G में बदल देगा ये app

यह भी पढ़े :- एंड्रॉयड यूजर्स इस तरह बोलकर फटाफट टाइप कर सकते हैं मैसेज

Android apps

Antivirus

Rajasthan patrika.........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें