call block लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
call block लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2015

अनचाहे call रोकने के कुछ आसान तरीक

ट्राई ने सब कुछ ट्राई कर लिया, सरकार ने कानून बना लिए, अदालतों ने टेलीमार्केटिंग के ख़िलाफ़ जुर्माना लगाया और मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने वालों ने सारे दरवाज़े खटखटा लिए लेकिन टेलीमार्केटिंग कॉल अब भी बंद नहीं हो पाई हैं।

ट्राई (टेलीकाम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) के पास लंबा चौड़ा क़ानून है लेकिन उसका भी कहना है कि लोग टेलीमार्केटिंग कॉल के बारे में उससे शिकायत नहीं करते हैं।

अब लगता है कि mobile phone ग्राहकों को अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ेगी।

आइए आपको बताते हैं कि आप अलग अलग phone में अनचाहे call कैसे block कर सकते हैं।

Call block
              Samsung Smartphone में अपने Home screen पर फ़ोन icon को टैप कीजिए। उसके बाद जो number को आप block करना चाहते हैं उसको हाइलाइट कीजिए।

उसके बाद screen के दाहिनी तरफ ऊपर में जो तीन बिंदु आप देख सकते हैं उन्हें टैप कीजिए। वहां पर आपको 'ऑटो रिजेक्ट लिस्ट' लिखा हुआ मिलेगा। उसको चुनकर आप अनचाहे call आने पर अपने phone को रिंग होने से भी रोक सकते हैं।

अगर आपके पास  HTC smartphone है तो अपने Home screen पर phone icon को टैप कीजिए, उसके बाद दाहिनी तरफ स्वाइप कीजिए, जिससे आपके screen पर call history  से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।

जो भी अनचाहा number है उसे Longh press करके देख लीजिए।  इसके बाद अनचाहे call को आप block कर सकते हैं| block करने के बाद उस नंबर से call and messages आपके phone पर नहीं आएगा।

अगर आप चाहें तो अनचाहे sms को भी आप अपने smartphone के Inbox में आने से रोक सकते हैं।

call block list, misstar number block ,sms spem blocker  जैसे app में से आप कोई भी चुन सकते हैं.