Hike लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hike लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 18 अक्तूबर 2015

अब Hike पर भी पाए Live Cricket Score

अब hike पर live cricket score

Instant massaging app hike अब live cricket score भी बताएगा ।

Made in india का app hike अब अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए और अपने यूजर्स को hike पर ही update रखने के लिए ला रहा है।

Cricket के शौकीन लोगो को अब hike पर ही live cricket score उपलब्ध है।

hike को download करने के कारण

Hike एक massaging app है इसमें आप chat के अलावा photos and videos को भी share कर सकते है।

अब जब whatsapp है तो इसे download करने की क्या जरुरत है , ऐसा लोगो को लगता है। तो इसे download करने का कारण बता राहु हु ।

1. Made in india:-
                            Hike एक indian app है। इसे download करने पर आप एक प्रकार से digital india का सहयोग कर रहे है।

2. बिना internet भेजे photo and video:-
                          जी हा Hike ने कुछ समय पहले ही बिना internet के data send की अनुमति दी है।

इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ click करे।

3. News in hindi and English:-
                 Hike पर आप news भी पढ़ सकते है इसमें आप हिन्दी और English news पढ़ सकते हे। hike आप को latest news का notifications भी पा सकते है।

इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ click करे।

4. Earn many (online कमाई):-
                Hike आपको कमाई का मौका देता है। जिसके द्वारा आप mobile का bill निकाल सकते है।

इसके बारे में ज्यादा जानकारी के यहाँ click करे।

5. यह Free है :-
                  Whatsapp को आप 1 वर्ष के लिए ही free चला सकते है। उसके बाद 55 रुपये प्रति वर्ष देना पड़ता है। इसके विपरीत hike हमेशा के लिए free है।

इन कारणों की वजह से आप Hike का इस्तेमाल कर सकते है बाक़ी आप सब की सोच है ।

Comment देकर इस पोस्ट के बारे में जवाब जरूर दे।

Hike को यहाँ से download करे ।

Comment का इंतजार रहेगा ।

अब Hike से online कमाई

hike से कमाई

hike आपको chat करने के अलावा कमाई का मौका दे रहा है। इस से आपका mobile bill का खर्चा निकाल सकते है।

अब आपको यह तो नहीं कहूँगा की आप बैठे बैठे कमा सकते है। आप को पता है की बिना काम के कोई पैसा नहीं देता है।

यह भी पढ़े-  Hike चलेगा बिना internet भेजो photo, video free में

इस तरह से करे कमाई

कमाने करने के लिऐ आप अपने friends को hike पर invite करना होगा ।

1 friend को invite करने hike आपको 25 रुपये देगा । इस तरह आप दिन में 10 friends को invite करते है तो आपको 25×10=250 रूपये होते है।

  शायद आपको इतने रुपये से एक महीने के लिए mobile का internet Recharge हो जायेगा ।

यह भी पढ़े - Hike Messanger app पर अब पढ़ सकेंगे हिंदी समाचार

इस तरह ज्यादा friends को invite करके और ज्यादा रुपये कमाया जा सकता है। और कम से कम 50 रुपये हो जाने पर आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2015

अब Hike चलेगा बिना internet भेजो photo, video free में

Instant massaging service hike ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम hike direct है।

इस app को उपयोग करने के लिए internet की आवश्यकता नहीं है।

Hike company  का कहना है कि अभी पूरे भारत में internet की पहुंच नहीं हुई है ऐसे में यह फीचर लोगों को निश्चित तौर पर पसंद आएगा।

इसके जरिए photo, sticker, file And Messages भेजे जा सकते हैं।

Hike के इस नए फीचर का उपयोग करते हुए यूजर्स 70mb तक की file को कुछ ही समय में भेज सकेंगे।

यह फीचर तभी काम करेगा, जब दो hike यूजर्स 100 मीटर के दायरे में होंगे। दूरी ज्यादा होने पर यह बिना internet के काम नहीं करेगा।

Hike ने इस नए फीचर के लिए जिस तकनीक का उपयोग किया है वह mobile handset में WI FI direct technology के तौर पर की जा रही है।

गौरतलब है कि Hike ने हाल ही में एक free group calling फीचर रिलीज किया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर एक समय पर 100 लोगों को call कर सकत

Download यहाँ से करे ।

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2015

Hike Messanger app पर अब पढ़ सकेंगे हिंदी समाचार

Instant messaging प्लेटफॉर्म Hike messanger ने अपने app में एक हिंदी न्यूज फीड लॉन्च कर दिया।

अब hike यूजर्स अपने phone में ही Hike messanger platform में हिंदी में समाचार पढ़ सकेंगे।

Hindi news में खेल, मनोरंजन, राजनीति, टेक्नोलॉजी और अन्य सभी categories को शामिल किया गया है।

दरअसल कंपनी ने यह कदम हर सप्ताह मिलने वाले अंग्रेजी न्यूज स्टोरिज के 100 मिलियन views को देखने के बाद लिया।

Hike को एक indian app होने के नाते अपने यूजर्स को हिंदी में न्यूज देने में बहुत खुशी हो रही है कि अब हमारे यूजर्स हिंदी में news पढ़ सकेंगे। यूजर्स बटन पर टैप करके hindi and English news के बीच में स्विच कर सकते हैं।

इस लांच के साथ messanger app ने  लोकलाइजेशन फॉर इंडिया की ओर एक और कदम उठाया है।

Hike के English news फीड के रोजाना फिलहाल 1.5 मिलियन यूजर्स है, जल्द ही hike अन्य लोकल भाषाओं में भी न्यूज फीड लेकर आएगा।