mobile number track लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
mobile number track लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 4 मई 2016

इस तरह खोजिए उस अनजान number को जो आपको call करके परेशान कर रहा है

क्या आपको अनजाने numbers से call आता है। क्या आप उस call की location का पता लगाना चाहते हैं।

कई बार हम अनजान calls को black list डाल देते हैं, तो कई बार पुलिस से contact करते हैं, लेकिन देखा गया है कि अक्सर पुलिस भी मदद करने से मना कर देती है और हमारी परेशानी ज्यों की त्यों ही रह जाती है।

ऐसे में इन अनजान calls का पता लगाने के लिए हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।

जी हां, एक ऐसा तरीका, जिससे आप उस अनजान caller की location तक पहुंच सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपको कौन और कहां से कॉल कर रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे अनजान कॉलर्स की location trace की जा सकती है।

ऐसे करें अनजान caller को ट्रेस

1- सबसे पहले आपको trace.bharatiyamobile.com नाम की site पर जाना होगा।

2- वहां आपको mobile number एंटर करने के लिए ऑप्शन मिलेगा। उस बॉक्स में आप 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर एंटर कर दीजिए, जिससे आपको कॉल्स आ रहे हैं।

3- नंबर एंटर करने के बाद खोजने के विकल्प पर टैप कीजिए।

4- ऑप्शन को टैप करते ही अब आपके सामनेउस नंबर की सारी इंफोर्मेशन आ जाएगी।ये बेहद आसान तरीका है। अब आपको अनजान कॉल्स से परेशान होने की जरुरत नहीं है।

क्या आपका phone भी बार-बार होता हैHang

Iphone से क्यों बेहतर हैं Android phone, जानिए इन बातों को

नई दुनिया..............