online कमाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
online कमाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 6 मार्च 2023

ghar bethe online paise kaise kamae apne phone se ?

 online kaise kamae 


Online paise kamane ke liye, aap kuch popular aur effective tareeko ka upayog kar sakte hai:

                                         


  • Freelancing: Freelancing ek popular tareeka hai online paise kamane ke liye. Aap apne skills aur expertise ke according freelance work kar sakte hai, jaise ki writing, designing, coding, social media marketing, aur bahut kuch.



  • Affiliate Marketing: Affiliate marketing mein aap kisi product ya service ko promote karte hai aur apne referral link se logo ko un products aur services ko kharidne ke liye encourage karte hai. Agar koi aapke referral link ke through product buy karta hai, to aapko commission milta hai.




  • Online Surveys: Kai companies online surveys ka use karte hai apne product aur services ke feedback lene ke liye. Aap in online surveys mein participate karke points ya rewards earn kar sakte hai.






  • Online Tutoring: Online tutoring ek popular tareeka hai paise kamane ka, jismein aap apne area of expertise ke according students ko tutor kar sakte hai.






  • Blogging: Blogging ke through aap apne passion aur interest ko pursue kar sakte hai aur paise bhi kama sakte hai. Aap advertising, sponsored content, aur affiliate marketing ke through income generate kar sakte hai.


  • YouTube: YouTube ek popular video sharing platform hai, jaha aap video content create karke income generate kar sakte hai. Aap advertising, sponsorships aur affiliate marketing ke through income generate kar sakte hai.

Yeh strategies successfully execute karne ke liye time aur effort ki zarurat hai, aur income ka koi guarantee nahi hai. Kisi bhi business venture ki tarah, online paise kamane ke opportunities ke pichhe jana se pehle, research karke aur risk ko samajhna zaruri hai.

सोमवार, 13 जून 2016

अब फोन में कॉल आने पर भी होगी कमाई

किसी का भी call आने पर आप के पास पैसे आएँगे और अपना मोबाइल free में recharge हो जाएगा।

एक बार apps को install करने के बाद आप को कुछ नही करना है मे बात कर रहा हु  PayTunes की ।

जैसे ही आप के पास किसी का भी call आयेगा आप के PayTunes  में 1 point जुड़ जायेगा यानि की आप के पास एक दिन में किसी भी नंबर से call आये हर कॉल का 1 point जुड़ जायेगा ।

आप के पास 30 point हो जाते ही आप Rs 10 का रिचार्ज कर सकते है | आप के पास दिन में 20 कॉल आते है तो दिन के 20 point हो जायेगे और अगर दिन में 30 कॉल आते है तो आप एक दिन में ही 10 का रिचार्ज कर सकते है या 10 आते है तो दो दिन के 30 point हो जायगे
जैसे ही आप के पास 30 point हो जाते है या उस से अधिक होते है तो आप आसानी से अपना मोबाइल का खर्च निकाल सकते है।

इसके लिए सिर्फ पहली बार ही internet की जरुरत है बाद में ये offline काम  करेगा ।

ID बनाते समय आपसे Refer id के बारे में पुछेगा अगर आप id नहीं लगाते है तो भी आप account बना सकते है ।

लेकिन अगर आप Refer id लगाते है तो आप को 10 point extra मिल जाएंगे इसलिए Refer id जरूर लगाए ।

Refer id में आपको sanwar22 टाइप करना है और sinup करना है।

https://www.paytunes.in/sanwar22

शनिवार, 26 सितंबर 2015

अपने phone से खींची ग़ई photo upload करें और कमाए

अगर आपके पास smartphone है और photography का शौक भी रखते हैं, तो आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।

कई online websites आपके photo खरीदने के लिए तैयार हैं। आप photo खींचकर website पर upload कर सकते हैं। कंपनी इन photo का इस्तेमाल दुनिया के अलग-अलग देशों में करती हैं।

यदि आपका photo चुना जाता है, तो आपको एकमुश्त भुगतान के बाद रॉयल्टी भी मिलेगी। रॉयल्टी की यह रकम कंपनी द्वारा बेची गई photo की कीमत की 40 फीसदी तक हो सकती है।

भेज सकते हैं mobile से ली गई photo :

विभिन्न website पर photo send करने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास professional camera हो, आप अपने smartphone से भी photo खींच सकते हैं। हालांकि, photo pixel का ख्याल रखना जरूरी है।

Picture quality  बेहतर होगी, तभी कंपनी आपको डिमांड भेजेगी।

इन website पर कर सकते हैं photo upload :

www.roomtheagency.com
                   इस website के 100 देशों में 1.50 मिलियन के अधिक क्लाइंट हैं। यह कंपनी आपको 35 फीसदी की रॉयल्टी तक देती है।

यदि आपके 100 photo चुन लिए जाते हैं, तो रॉयल्टी की रकम 40 parsent तक पहुंच जाती है। शुरुआत में photo की कीमत उसकी क्वालिटी के आधार पर तय की जाती है।

कंपनी की डिमांड के मुताबिक आपको photo उपलब्ध करानी होगी। जिसके बाद आपको उसकी कीमत मिल सकेगी।

ऐसे जुड़ें इस website से :
                            Website पर जाते ही आपको ‘whatwe want’ नाम से विकल्प मिलेगा। इसमें सारी जानकारियां मसलन किस category का photo होना चाहिए, pixel कितने हों और किस तरह की खासियत हो आदि के बारे में पता चलेगा।

Home page पर नया क्लाइंट बनने के लिए ऑप्शन मिलेगा। आपको सबसे पहले 5-10 photo upload करने होंगे। इसके बाद quality के आधार पर आपके photo का चयन किया जाएगा।

www.phonestockfoto.com
                             इस website पर जाकर तमाम category में photo upload किए जा सकते हैं। शुरूआत में यह website क्लाइंट को 5 से 10 डॉलर यानी लगभग 310 से 620 रुपए में एक photo खरीदने का ऑफर देती है।

इसके अलावा आपके पास रॉयल्टी के भी ऑप्शन हैं। यानी आपका photo website पर post होने के बाद यदि कोई इस्तेमाल करता है तो उससे मिलने वाले रुपयों में भी आपकी 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

ऐसे जुड़ें इस website से :
                    इससे जुड़ने लिए आपको website पर दिए गए costmar login में आईडी बनानी होगी। कंपनी की tarm and condition को फॉलो करना होगा।

Photo की category और जरूरत के बारे में समझना होगा। login आईडी बनाने के बाद जब आप अपने account पर जाएंगे और अन्य जानकारियां भी भेज दी जाएंगी।

www.shutterstock.com
                    इस website का दावा है कि वह 150 से अधिक देशों में डील करती है। अब तक यह अपने कंट्रीब्यूटर को 250 मिलियन डॉलर से अधिक पेड कर चुकी है। कंपनी के पास royalty free photo अपलोड करने का भी ऑप्शन है।

ऐसे जुड़ें इस website से :
                   Company के home page पर सीधे हाथ की तरफ बिल्कुल ऊपर ‘Become a Contributor’ का विकल्प है। यहां click करते ही नया पेज खुलेगा। इसमें आप अपनी आईडी क्रिएट कर सकते हैं।
उसके बाद कैटेगरी में जाकर photo भेजने के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

www.shutterpoint.com
                             इस website पर आप video और photos दोनों भेज सकते हैं। यह company आपको एक हजार रुपये तक के photo खरीदने का ऑफर देती है।

यदि आप website के मुताबिक photo उपलब्ध करवाने में कामयाब रहते हैं, तो इसकी फीस बढ़ाई जा सकती है।

ऐसे जुड़ें इस website से :
                           Website के home page पर आपको sale your photos नाम का विकल्प मिलेगा। इस पर click करते ही दो सहयोगी website के नाम मिलेंगे। इन दोनों में से आपको कोई एक website चुननी होगी।

यदि आपने इस काम के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर लिया है, तो सभी website पर login तैयार कर सकते हैं।

istockphoto.com
                  Website पर photo, इलस्ट्रेशन और photo अपलोड किए जा सकते हैं। यहां आपको royalty free photo upload करने का विकल्प मिलेगा।

और हां, आपके द्वारा लिए गए photo के pixel अच्छे होने चाहिए। इसके लिए बेहतर camera उपयोग करेंगे, तो अच्छा रेस्पॉस मिलेगा।

ऐसे जुड़ें इस website से :
.                             Website के Home page पर sign in का ऑप्शन दिया गया है। उस ऑप्शन पर click करके अपनी आईडी बनाएं। इसके बाद आपको photo की category और अन्य जानकारियां मिलेंगी।

बुधवार, 23 सितंबर 2015

Smartphone यूज़र्स इन 10 Android apps से online कमाई करे

आप ऐसे कई मोबाइल ऐप्सके बारे में जानते होंगेजो आपका मनोरंजन करते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन के लिए ऐसे भी ऐप्स हैं जो आपको एक्स्ट्रा पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं।

हम आपको बता रहे हैं ऐसे 10 ऐप्स के बारे मेंजिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं:

1.Foap:
         इस app की मदद से आप अपनी ही फोटो खींचकर पैसे कमा सकते हैं। आपनी फोटो खींचें, app पर Upload करें और photo की कीमत लगाएं।
बता दें कि ऐसी कई कंपनियां हैं जो नए-नए फोटो की तलाश में रहती हैं। ऐसे में,आप अपनी ही फोटो खींचकर ऐप के जरिए उसे बेच सकते हैं।
इस ऐप की साइज 15MB है और यह एंड्रॉइड के 4.0 से ज्यादा के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एक्स्ट्रा इनकम का जरिया बनाया है।

Foap को यहां से डाउनलोड करें।

2.Fieldagent App:
                  यह Extra पैसे कमाने के लिए अच्छा app है। इस app में navigation विंडो के जरिए 'Jobs List' या 'Map View' में से आप कोई भी जॉब सिलेक्ट कर सकते हैं।
Job सिलेक्ट करने के बाद आपको इसकी अन्य जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी। ध्यान रहे एक बार जॉब सिलेक्ट करने के बाद आपके पास उसे पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय होगा।
काम पूरा करके देने पर ही कंपनी आपको पैसे देती है। इसलिए जॉब सिलेक्ट करने से पहले ये सोच लें कि आपको वो काम आता है या नहीं।
Field Agent ऐप Android के 4.0 से ज्यादा के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 6.4 MB के इस ऐप को 15 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।
Field Agent ऐप को यहां से Download करें।

3.Expensify App:
                          Google play में कई ऐसे apps मौजूद हैं जो आपके काम के हो सकते हैं। Expensify ऐप भी उनमें से एक है। अगर आप इन दिनों ज्यादा खर्चीले हो गए हैं और खर्च पर काबू पाने चाहते हैं तो यह app आपकी मदद कर सकता है।
इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपना समय और पैसे बचा सकते हैं। यह ऐप बिल को कैप्चर करता है, बिजनेस ट्रैवल का रिकॉर्ड रखता है। साथ ही, आपके खर्च का ब्योरा तैयार करने जैसे और भी कई काम करता है।
इस app को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने Download किया है। इस ऐप की साइज और जरूरी Android  वर्जन स्मार्टफोन के हिसाब से बदलते रहता है।
Expensify ऐप को यहां से Download करें।

4.Ibotta App:
                     शॉपिंग करने गए हैं तो सामान खरीदने के बाद बिल को नहीं फेंके, क्योंकि ये बिल आपको कमीशन दिला सकता है। जी हां, बिल की फोटो खींचकर इस app पर upload करें और आपको इसके बदले में कमीशन मिलेगा।
इस ऐप को Google play से free में Download कर सकते हैं। app को download करने के बाद 'Rebates' पर क्लिक करें। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिलेंगे।
बता दें कि प्रोडक्ट पर कमीशन कंपनी तय करती है। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने download किया है और यह Android के 2.3 से ज्यादा के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस ऐप की size 20 MB है।
Ibotta ऐप को यहां से download करें।

5.Receipt Hog App:
                       Receipt Hog ऐप भी Ibotta की ही तरह है। इस ऐप पर भी आप अपनी शॉपिंग के बिल की फोटो अपलोड करते हैं और बदले में आपको मिलता है गिफ्ट कार्ड। इसके लिए आपको किसी स्पेसिफिक प्रोडक्ट या दुकान से शॉपिंग करने की जरूरत नहीं।
        आप जहां चाहें वहां शॉपिंग कर सकते हैं। इस ऐप को download कर 1 लाख से अधिक लोग पैसा कमा रहे हैं और गिफ्ट ले रहे हैं। आपने इसे download नहीं किया ना करें।
       12 MBसाइज वाले इस ऐप को डाउनलोड कर इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में Android का 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है।
Receipt  Hog ऐप को यहां से download करें।

6.Ncponline App:
                      Ncponline ऐप को download करके आप कई गिफ्ट्स ऑर प्वाइंट्स जीत सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इस app को download कर Ncponline का पैनलिस्ट बनना होगा।
          इसके बाद अपने शॉपिंग बिल को स्कैन कर उसे ऐप पर अपलोड करें। कंपनियों की तरफ से फोन आने पर आपको उनके सवालों का जवाब देना होगा।
           आपको हर जवाब के बदले में पैसे दिए जाएंगे। बता दें कि 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। इस ऐप की साइज और जरूरी एंड्रॉइड वर्जन स्मार्टफोन के हिसाब से बदलते रहता है।
Ncponline ऐप को यहां से download  करे।

7.Ipsos App:
             Ipsos ऐक ऐसा ऐप है जिसे एक ऑनलाइन सर्वे कंपनी ने बनाया है। यह ऐप सर्वे करने के लिए लोगों को अपने ऐप से इनवाइट करता है। आप चंद सवालों का जवाब देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। बता दें कि यह सबसे ज्यादा पेसे देने वाली सर्वे कंपनियों में से एक है।
एंड्रॉइड यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसे अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। 3.3 MB साइज वाले इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 2.2 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।
Ipsos को यहां से डाउनलोड करें।

8.AppTrailers App:ये ऐप आपको 30 सेकंड का वीडियो दिखाता है। ये वीडियो मार्केट में लॉन्च होने वाले नए ऐप्स का हो सकता है। 30 सेकंड में आपको वीडियो देखना है और ऐप को अपने फोन में इन्स्टॉल करना है।
यहां आपको हर वीडियो को और डाउनलोड देखने के पैसे मिलते हैं। इस ऐप की साइज 10 MB है और इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 2.3 से ज्यादा का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।
AppTrailers को यहां से डाउनलोड करें।

9.InboxDollars App:
              आपने वेब सर्फिंग तो खूब की होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्फिंग करने के आपको पैसे भी मिल सकते हैं। जी हां, ये संभव है। आपको सिर्फ InboxDollars ऐप को डाउनलोड करना है।
यह आपको वेब सर्फिंग करने, गेम खेलने और सर्वे में हिस्सा लेने के लिए पैसे देता है। इस ऐप से 1 लाख से ज्यादा लोग पैसे कमा रहे हैं।
इसकी साइज 9 MB है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में 4.0 से ज्यादा का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।
InboxDollars को यहां से डाउनलोड करें।

10.Perk Pop Quiz App:
                   Perk ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके पास कई रास्ते होंगे पैसे कमाने के। Perk ऐप पर सर्फिंग करने और वेब ब्राउजिंग करने के पैसे मिलते हैं। इतना ही नहीं, इस पर टीवी और वीडियो देखने के भी पैसे मिलते हैं।
इस ऐप को यूजर्स ने 5 में से 3.4 रेटिंग दी है। 12 MB साइज के इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 4.0 से ज्यादा का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। अब तक इसे 50 हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Perk Pop Quiz को यहांसे डाउनलोड करें।