Microsoft लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Microsoft लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

Outlook Email में Skype Voice calling व office हुआ इंटीग्रेट

Microsoft न skype तथा office online को outlook.com (Microsoft की email  service) में इंटीग्रेट करने की घोषणा की है।

इससे outlook यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स से स्काइप के जरिए voice and video chat करने की सुविधा मिलेगी।

इतना ही नहीं वो अपने Document को भी  online देख,एडिट व update कर सकेंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि इससे उन यूजर्स को फायदा होगा, जो अपने online काम करते हैं या document को share करते हैं।

इससे Video chating, voice call तथा Microsoft office का online वर्जन office 365 उपयोग किया जा सकेगा। प्रोफेशनल्स अपने document को भेज भी सकेंगे तथा share भी करेंगे।

यहां तक कि chat हिस्ट्री बनने की वजह से प्रोफेशनल्स को यह मदद मिलेगी, कि वो किसी भी दिन या chat का रिकॉर्ड देख सकेंगे तथा पुराने document को भी तुरंत share कर सकेंगे

Web office के उपयोग को सहूलियत भरा बनाने के लिए Microsoft ने chrome के लिए नया एक्सटेंशन भी रिलीज किया है, जो यूजर्स को one drive पर store dataको देखने तथा उपयोग की सुविधा देगा।

इसी के साथ office document को भी chrome में ही देखा जा सकेगा।

यह फीचर काफी हद तक Google के document व्यूअर की तरह है, जिसमें यूजर्स word, worksheet और प्रेजेंटेशन फाइल्स को web browser पर भी देख सकते हैं तथा online उसे एडिट भी कर सकते हैं

शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2015

Update हुआ Outlook App, जोड़ा सनराइज कैलेंडर फीचर

Microsoft ने Apple and Android डिवाइसेस के लिए अपना Email app को Outlook रिवैंप किया है। इस app में अब सनराइज कैंलेडर फीचर भी जोड़ा गया है।

इसी के साथ app को रिडिजाइन किया गया है, जिससे इसका लुक और अधिक आकर्षक हो गया है।

Apple के IOS Operating Sistem के लिए जारी किए update में interface को रिफाइन तथा क्लीन बनाया गया है। इसमें यूजर्स Email को ज्यादा ऑर्गनाइज तरीके से देख सकते हैं।

इसमें कैलेंडर तथा पीपुल फाइल्स को ज्यादा प्रभावी तरीके से उपयोग किया जाएगा। वहीं Android के लिए जारी किए गए update में हेडर को रिडिजाइन किया गया है। Android app में किए गए बदलावों के लिए गूगल मटीरियल डिजाइन लैंग्वेज का उपयोग किया गया है।

Outlook का update app ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है जबकि Android का app भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है।

इस update के साथ Microsoft ने अपने यूजर्स के आंकड़े भी जारी किए हैं।दुनिया में outlook के 1.2 बिलियन अकाउंट्स का हर महीने उपयोग होता है। वहीं 20 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनके पास आउटलुक में ईमेल अकाउंट जरूर है।

गौरतलब है कि पहले outlook app का फोकस केवल Windows पर था, लेकिन पिछले साल कंपनी ने अपनी नीतियों में बदलाव करते हुए ऐसे app बनाने की घोषणा की थी, जिन्हें Android पर भी उपयोग किया जा सकेगा।

दूसरी ओर Microsoft ने अपने ईमेल क्लाइंट को बेहतर बनाने के लिए एकम्प्लाई का अधिग्रहण भी किया था।

बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

Microsoft अब Android यूजर्स के लिए भी लाया Apps

दुनिया की सबसे बड़ी software कंपनी Microsoft जल्दी ही Android के लिए ऑफ़िस प्रॉडक्ट लॉन्च करने जा रही है।

इससे आप Microsoft word, Exsel and power point जैसे Software अपने smartphone and tablet पर इस्तेमाल कर सकेंगे।

Microsoft चाहता है कि Android इस्तेमाल करने वाले लोग उसके इस नए प्रोडक्ट की बीटा टेस्टिंग में उसकी मदद करे।

ये बीटा टेस्टिंग word ,Exsel ,power point, विसिओ, वन नोट, एक्सेस, पब्लिशर और आउटलुक के लिए होंगे।

इसके लिए आपको Microsoft के शेयरप्वाइंट वेबसाइट पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करना होगा।

ये बीटा टेस्टिंग आप होम या बिज़नेस यूज़र के लिहाज़ से कर सकते हैं।इसके बाद आपको कई तरह के application and service को समझने का भी मौक़ा मिलेगा।

बस एक बात का ध्यान रखना होगा। आपके office365 software में जो भी software हैं आप सिर्फ़ उन्हीं से जुड़े products के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

इसकी फ़िलहाल कोई गारंटी नहीं है कि आपको ये मौक़ा मिल ही जाएगा। पर अगर आप दुनिया की सबसे बड़ी software कंपनी की छोटी मदद कर सकते हैं तो आपके लिए ये बड़ी बात होगी।

Microsoft को इससे ये फ़ायदा होगा कि उसे बीटा टेस्टिंग के ज़रिए लोगों के पसंद-नापसंद का पता चल जाएगा। डेस्कटॉप software के बाज़ार में Microsoftका 90 फ़ीसदी से भी ज़्यादा का हिस्सा है।

पिछले दशक में Microsoft ने mobile and smartphone की क्रांति पर ध्यान नहीं दिया जिससे बाज़ार अब Google and Apple  के नाम हो गया है।

लेकिन अब mobile software के बाज़ार में भी Microsoft अपना हिस्सा बढ़ाना चाहता है।

सोमवार, 12 अक्तूबर 2015

Microsoft का नया Android App लांच हो रहा है जाने इस App के बारे में

Microsoft ने Android operating system के लिए अपना नया skype voice calling app बनाया है, जिसका नाम daillar रखा गया है।

इस app को खासतौर पर indian यूजर्स के लिए बनाया गया है। फिलहाल यह app टेस्टिंग की प्रक्रिया में है।

माना जा रहा है कि daillar app दरअसल skype का ही नया वर्जन है, जिसे भारत के लिए बनाया गया है और इसे केवल Android डिवाइसेस पर ही उपयोग किया जा सकेगा। अगले महीने में Microsoft इसे लॉन्च कर सकता है।

अब Hike चलेगा बिना internet भेजो photo, video free में›

Daillar के जरिए Microsoft, भारत के उन smartphone यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है, जो internet की धीमी गति की वजह से  video chat and voice chat की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते हैं।

Microsoft का कहना है कि इस नए app के बारे में skype comunity page पर भी काफी जानकारी दी गई है।हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि daillar app में video calling  फीचर होगा या नहीं। यह app 3G And 2G पर भी काम करेगा।

गौरतलब है कि internet voice calling फीचर हाल के कुछ समय में तेजी से प्रचलित तथा प्रसिद्ध हुआ है। एक-एक करके कई instant messenger companys इस तरह के फीचर शुरू कर रही हैं।

Internet की धीमी गति की समस्या के चलते कई app ने lite वर्जन भी लॉन्च किया है।