web sites लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
web sites लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 10 नवंबर 2015

Diwali पर छोड़िए online पठाके इन Website पर

दीपावली पर बच्चे खुले स्थानों पर पटाखे चलाना पसंद करेंगे, लेकिन यदि आपके पास खुला स्थान नहीं है और आपके बच्चे बहुत छोटे हैं तो आप उन्हें पटाखे नहीं चलाने दे सकते। ऐसे में उन्हें Online पटाखों का एक्सपीरियंस दिखाकर खुश किया जा सकता है। कुछ ऐसी ही Websites पर एक नजर-

Miniclip. com

इस website पर आपको लंदन की आतिशबाजी देखने को मिलेगी। आपका बच्चा जितने फायरवक्र्स पर click करता है, उसे उतने ही अधिक पॉइंट्स मिलते हैं। इसमें आतिशी पटाखों का नजारा दिखाया जाता है जो आपके बच्चों को पसंद आएगा। इसमें हाइएस्ट स्कोर वाले नामों को भी दिखाया जाता है।

इस Game को खेलने के लिए यहाँ click करे ।

Y8.com

इस website पर पटाखों से जुड़े कई Games मौजूद हैं। इनमें फायरवक्र्स बैटल, हनाबी शूटर, फायरवक्र्स कार्ट रेसिंग, फायर रॉकेट आदि प्रमुख हैं।

यहां आपको बच्चों के लिए इस तरह के करीब 21 Games मिलेंगे।

इस Game को खेलने के लिए यहाँ click करे ।

Agame. com

यदि आपको टेटरिस गेम पसंद है तो क्यों न इस दिवाली पर पटाखों की टेटरिस खेलें। टेटरिस में अलग-अलग कलर्स के गोले दिखाई देते हैं और आपको उन्हें कॉम्बिनेशन में जमाना होता है।

यह आपको उन पुराने games का विंटेज एहसास कराएगा जो दशकों पहले होते थे। यह game आपके बच्चों को भी पसंद आएगा।

इस Game को खेलने के लिए यहाँ click करे ।

in.com

दिवाली फायरवर्क्स game
                   इस गेम में आपको रियल दिवाली का एहसास होगा। आसमान में चमकते आतिशी नजारे और उनसे बनते स्कोर।

यह गेम बच्चों के साथ ही किशोरों को भी खासतौर पर पसंद आएगा।

इस Game को खेलने के लिए यहाँ click करे ।

मंगलवार, 29 सितंबर 2015

Website पर camera से login करे

किसी भी जानी-मानी website पर आप सिर्फ अपने mobile phone का camera दिखा कर login कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सिर्फ अपना Android smartphone चाहिए और आपको chrome browser इस्तेमाल करना होगा।

Google play store से आपको सबसे पहले Clef नाम का एक browser extension download करना होगा। उसके बाद आपको अपना एक login नाम और password देकर एक account बनाना होगा।

एक बार आपका account verify हो जाएगा उसके बाद आप chrome के ज़रिए इस link पर जाइए।

वहां पर 'add to chrome' पर click करना होगा। उसके बाद आपके screen पर 'add' button आएगा।

उसके बाद सेट अप गाइड के सहारे आगे बढ़िए। उसके बाद Facebook, Twitter, Amazon, Google या किसी दूसरे लोकप्रिय website पर अपनी इस नई खोज को आज़मा कर देखिए।

आपको इनमें से किसी भी website के लिए अपने smartphone को सेट अप करना होगा, उस समय अपना login name and password देना होगा।

Clef को इस website को access करने की इजाज़त दे दीजिये। Clef आपके password को एन्क्रिप्टेड फॉर्म में रखता है इसलिए आपको उसके सुरक्षा की चिंता नहीं करनी होगी।

.इसके बाद जब भी आपको इनमें से किसी भी website पर login करना है तो Clef को शुरू कीजिए और Facebook या Twitter के Home page की तरफ अपना camera कीजिये।
बस हो गए आप login  ।

शनिवार, 26 सितंबर 2015

Movies Download करने के लिए कुछ Websites

Internet से Best Movies Download करने के लिए ज्यादातर लोग File sharing protocol बिट टोरेंट का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन websites से भी Free Movies Download की जा सकती हैं।

अगर आप movies के शौकीन हैं और online best site ढूंढ रहे हैं जिससे Hollywood And Bollywood movie free में download की जा सकें तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ website के बारे में-

1.Urgrove:
                Hollywood And Bollywood movie को download करने और online  देखने के लिए इस site का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Letest movie अलग-अलग video quality में उपलब्ध हैं। इसमें Hollywood movie हिंदी में डब की हुई और TV सीरीज भी Download की जा सकती है।

इस site से movies को download करने के लिए अलग-अलग quality के लिंक्ट उपलब्ध होते हैं। यूजर्स एक ही movie को जिस quality में चाहें उसमें download कर सकते हैं या फिर online देख सकते हैं।

2. DIVXCRAWLER:
                              अगर आप Hollywood movie के फैन हैं और सेफ movies को download करना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आपके काम की साबित हो सकती है।

Divxcrawler में DVD quality की Full लेंथ movies को download करने की सुविधा देती है। movies कितनी देर में download होंगी इस पर internet speed का असर होगा।

इस website में movies का अधिकतम size 700mb का होता है। इस site से movies को download करने के लिए site पर राइट click कर Save Taget As ऑप्शन सिलेक्ट कर ड्राइव में movies सेव की जा सकती हैं।

3.FullMoviez:
                    Bollywood And Hollywood movies को Download करने के लिए ये एक अच्छी website साबित हो सकती है। इस site से laptop के अलावा PC And Tablet के लिए भी movies को download की जा सकती है।

दरअसल इस Site पर अलग-अलग categories की movies किस site द्वारा Download की जा सकती हैं उसके links दिए गए हैं। जिनसे movies download की जा सकती हैं।

अलग-अलग category के अलावा, इस site में अलग-अलग size And quality के हिसाब से movies को download करने की सुविधा भी है।

4.MovieScrib:
                 इस website के जरिए Bollywood, Hollywood And Tollywood movies download की जा सकती है। इस site में Home page पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय movies के links दिए जाएंगे।

इसके अलावा, site पर search बार भी है जिसमें यूजर्स अपनी पसंद की movie सर्च कर सकता है। अलग-अलग Video Format में download के लिए links उपलब्ध रहते हैं।

इसी के साथ, किस format को कितने लोगों ने download किया ये जानकारी भी दी जाती है।

5. o2cinemas:
                  Hollywood And Bollywood Movies, TV सीरीज, south, Panjabi और किसी अन्य भाषा की Movie को Download करने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। अगर आप phone या Tablet में download करने के लिए कम size movie ढूंढ रहे हैं तो ये site काम की है।

अलग-अलग Category में कई Parts में एक movie को ब्रेक कर download करने के लिए link उपलब्ध हैं।

6.MovieVilla:
                MovieVilla website उन लोगों के लिए अच्छी साबित हो सकती है जिन्हें Hollywood movie हिंदी में डब्बड देखने की आदत है।

इसके अलावा, Bollywood, तमिल, panjabi आदी भाषाओं में भी movies उपलब्ध हैं। हालांकि इस site की सबसे बड़ी खामी इसकी कम PC Quality है।

ये Mobile Format के लिए अच्छी साबित हो सकती है, लेकिन अगर आपको high quality प्रिंट देखने की आदत है तो ये site आपके लिए नहीं है।

7. World Free 4u:
                         WorldFree4u एक और लोकप्रिय website है जिससे movie download की जा सकती है। ये website शायद आपको बड़ी डायरेक्ट्री ना दे, लेकिन इस साइट की मदद से high quality link download किए जा सकते है।

इसमें Hollywood, bollywood, panjabi, Tamil जैसी भाषाओं में movies उपलब्ध हैं। इस साइट पर double audio movies और 300 MB size में भी बेहतर quality की movies को download की जा सकती हैं।

Online videos के लिए YouTube के इलावा ये Websites भी हैं काम की

Youtube का इस्तेमाल आम है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा भी कई ऐसी Websites हैं जिनका इस्तेमाल online free videos देखने और upload करने के लिए किया जा सकता है।

आइए जानते हैं ऐसी ही पांच websites के बारे में :

1.Daily Motion:
                  Daily Motion Website पर भारतीय और विदेशी TV शो और film देखी जा सकती हैं। ये फ्रेंच website 18 भाषाओं में उपलब्ध है और यूजर की location के हिसाब से Home page पर उसी के रीजन के videos दिखते हैं।

अगर इस website में आप अपना कोई video upload करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन video की लिमिट 2GB और 60 मिनट के बीच ही होनी चाहिए। उसी के साथ, आम यूजर के लिए upload  quality भी HD होनी चाहिए (1280*720 pixel रेजोल्यूशन)

2.Metacafe :
               Metacafe website के 40 मिलियन से ज्यादा यूनिक विजिटर्स हैं। इस site की खासियत है short videos । ये website आम TV शो या movie नहीं, लेकिन video game,sports,  music video दिखाती है।

इस website पर जो भी video upload किए जाते हैं वो high quality के होते हैं। Youtube से अलग ये website duplicate video नहीं सपोर्ट करती है कोई भी video सिर्फ एक बार ही upload किया जा सकता है site पर उसकी दूसरी कोई Copy नहीं मिलेगी।

अगर आपने कोई video upload किया है और वो site पर लोकप्रिय हो रहा है तो हर 1000 views के लिए यूजर्स को 5 डॉलर (308.72 रुपए) मिलेंगे।

3.Atom:
            अगर आपको लगता है कि YouTube के Videos फनी हैं तो शायद आपने Atom website को नहीं देखा है। इस website पर CC Studios का आधिकारिक कंटेंट देखा जा सकता है।

इस Site को MTV ने टेकओवर कर लिया था। अगर कोई खास Film देखना चाहते हैं तो ये site सही नहीं है, लेकिन अगर सिर्फ मनोरंजन के लिए कोई funny videos देखना है तो ये site काफी काम की साबित हो सकती है।

4.TED:
         TED एक यूनिक Video स्ट्रीमिंग website है जो अपने अलग concept पर काम करती है। इस website में अलग-अलग experts के इंटरव्यू और सैमिनार के video मिलेंगे।

Youtube से अलग ये site search के लिए  keywords के साथ-साथ theme जैसे इन्सपाइरिंग, ब्यूटिफुल, एजुकेशनल आदि से भी video सर्च किए जा सकते हैं।

ये website students And Research करने वाले लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकती है।

5.Blip.tv:
           YouTube And Blip दोनों ही 2005 में लॉन्च की गई थीं। YouTube की थीम से थोड़ा अलग हटके इस website पर इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट अपने video post करते हैं।

इस website पर लगभग 48000 यूजर्स video post करते हैं और करीब 2 करोड़ व्यूअर्स हैं। इस website पर ads के जरिए कमाई की जा सकती है।

Blip.tv में आपको TV शोज की तरह इंडिपेंडेंट परफॉर्मर्स के Episode मिलेंगे जो सीरीज के हिसाब से चलते हैं। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी, डेटिंग, एनिमेशन और कई तरह की फिक्शन स्टोरीज वाले शो मिलेंगे।

अपने phone से खींची ग़ई photo upload करें और कमाए

अगर आपके पास smartphone है और photography का शौक भी रखते हैं, तो आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।

कई online websites आपके photo खरीदने के लिए तैयार हैं। आप photo खींचकर website पर upload कर सकते हैं। कंपनी इन photo का इस्तेमाल दुनिया के अलग-अलग देशों में करती हैं।

यदि आपका photo चुना जाता है, तो आपको एकमुश्त भुगतान के बाद रॉयल्टी भी मिलेगी। रॉयल्टी की यह रकम कंपनी द्वारा बेची गई photo की कीमत की 40 फीसदी तक हो सकती है।

भेज सकते हैं mobile से ली गई photo :

विभिन्न website पर photo send करने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास professional camera हो, आप अपने smartphone से भी photo खींच सकते हैं। हालांकि, photo pixel का ख्याल रखना जरूरी है।

Picture quality  बेहतर होगी, तभी कंपनी आपको डिमांड भेजेगी।

इन website पर कर सकते हैं photo upload :

www.roomtheagency.com
                   इस website के 100 देशों में 1.50 मिलियन के अधिक क्लाइंट हैं। यह कंपनी आपको 35 फीसदी की रॉयल्टी तक देती है।

यदि आपके 100 photo चुन लिए जाते हैं, तो रॉयल्टी की रकम 40 parsent तक पहुंच जाती है। शुरुआत में photo की कीमत उसकी क्वालिटी के आधार पर तय की जाती है।

कंपनी की डिमांड के मुताबिक आपको photo उपलब्ध करानी होगी। जिसके बाद आपको उसकी कीमत मिल सकेगी।

ऐसे जुड़ें इस website से :
                            Website पर जाते ही आपको ‘whatwe want’ नाम से विकल्प मिलेगा। इसमें सारी जानकारियां मसलन किस category का photo होना चाहिए, pixel कितने हों और किस तरह की खासियत हो आदि के बारे में पता चलेगा।

Home page पर नया क्लाइंट बनने के लिए ऑप्शन मिलेगा। आपको सबसे पहले 5-10 photo upload करने होंगे। इसके बाद quality के आधार पर आपके photo का चयन किया जाएगा।

www.phonestockfoto.com
                             इस website पर जाकर तमाम category में photo upload किए जा सकते हैं। शुरूआत में यह website क्लाइंट को 5 से 10 डॉलर यानी लगभग 310 से 620 रुपए में एक photo खरीदने का ऑफर देती है।

इसके अलावा आपके पास रॉयल्टी के भी ऑप्शन हैं। यानी आपका photo website पर post होने के बाद यदि कोई इस्तेमाल करता है तो उससे मिलने वाले रुपयों में भी आपकी 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

ऐसे जुड़ें इस website से :
                    इससे जुड़ने लिए आपको website पर दिए गए costmar login में आईडी बनानी होगी। कंपनी की tarm and condition को फॉलो करना होगा।

Photo की category और जरूरत के बारे में समझना होगा। login आईडी बनाने के बाद जब आप अपने account पर जाएंगे और अन्य जानकारियां भी भेज दी जाएंगी।

www.shutterstock.com
                    इस website का दावा है कि वह 150 से अधिक देशों में डील करती है। अब तक यह अपने कंट्रीब्यूटर को 250 मिलियन डॉलर से अधिक पेड कर चुकी है। कंपनी के पास royalty free photo अपलोड करने का भी ऑप्शन है।

ऐसे जुड़ें इस website से :
                   Company के home page पर सीधे हाथ की तरफ बिल्कुल ऊपर ‘Become a Contributor’ का विकल्प है। यहां click करते ही नया पेज खुलेगा। इसमें आप अपनी आईडी क्रिएट कर सकते हैं।
उसके बाद कैटेगरी में जाकर photo भेजने के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

www.shutterpoint.com
                             इस website पर आप video और photos दोनों भेज सकते हैं। यह company आपको एक हजार रुपये तक के photo खरीदने का ऑफर देती है।

यदि आप website के मुताबिक photo उपलब्ध करवाने में कामयाब रहते हैं, तो इसकी फीस बढ़ाई जा सकती है।

ऐसे जुड़ें इस website से :
                           Website के home page पर आपको sale your photos नाम का विकल्प मिलेगा। इस पर click करते ही दो सहयोगी website के नाम मिलेंगे। इन दोनों में से आपको कोई एक website चुननी होगी।

यदि आपने इस काम के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर लिया है, तो सभी website पर login तैयार कर सकते हैं।

istockphoto.com
                  Website पर photo, इलस्ट्रेशन और photo अपलोड किए जा सकते हैं। यहां आपको royalty free photo upload करने का विकल्प मिलेगा।

और हां, आपके द्वारा लिए गए photo के pixel अच्छे होने चाहिए। इसके लिए बेहतर camera उपयोग करेंगे, तो अच्छा रेस्पॉस मिलेगा।

ऐसे जुड़ें इस website से :
.                             Website के Home page पर sign in का ऑप्शन दिया गया है। उस ऑप्शन पर click करके अपनी आईडी बनाएं। इसके बाद आपको photo की category और अन्य जानकारियां मिलेंगी।

बुधवार, 23 सितंबर 2015

मंगलवार, 22 सितंबर 2015

Android apps download करे एक click में।

आजकल सभी के पास smartphone मिल ही जाते है उसे और भी बेहतर बनाने के लिए Android application की जरुरत होती है।

तो आज मै एक website आपको बता रहा हु जिससे आप Android apps डायरेक्ट download कर सकते है !

Website पर जाने के लिए यहाँ click कीजिये।

इस website में हर तरह के Android apps  मौजूद है जिन्हे आप अपनी सुविधा अनुसार download कर सकते है !

रविवार, 13 सितंबर 2015

सोमवार, 7 सितंबर 2015

इस सोशल साइट पर साइन इन करते ही आप हो जाएंगे 'अमर'

वर्चुअल दुनिया में अमर

           भले ही इंसान को भगवान ने अमरत्व का वरदान न दिया हो, लेकिन वर्चुअल दुनिया ने ये संभव करदिखाया है।

एक नई सोशल साइट कृत्रिम बुद्धिमता के जरिये आपको हमेशा अमर रख सकती है। यह सोशल साइट आपकी गैरहाजिरी में न सिर्फ पोस्ट करेगी, बल्कि आपके दोस्तों और परिजनों से चैट भी करेगी।

‘एटर9’ नाम की सोशल साइट पर साइन अप करते ही आप अमर हो जाते हो। इसके बाद यूजर का एक वर्चुअल अवतार बन जाता है, जो यूजर की गैरहाजिरी में न सिर्फ आपके दोस्तों अथवा परिजनों से चैट कर सकता है, बल्कि अन्य लोगोंके वर्चुअल अवतार से भी बतिया सकता है।

यह साइट यूजर की लाइक, चैट, इंटरेस्ट और पोस्ट के आधार कृत्रिम (वर्चुअल) स्मृति तैयार करती है, जो साइट पर उपलब्ध ‘कॉर्टेक्स’ सेक्शन में सुरक्षित होती रहती हैं। इसके बाद यूजर के ऑनलाइन न होने के बाद यह साइट बखुद पोस्ट करेगी।

पुर्तगाल की ऑटो डॉट नेट कंपनी ने इस नई सोशल साइट को इंसानों को कृत्रिम दुनिया में अमर रखने के लिए ही तैयार किया है।

हमेशा रहें ऑनलाइन

‘एटर9’ साइट पर अकाउंट खुलते ही यूजर ऑनलाइन हो जाता है। इसके बाद यह हमेशा ही आपको सक्रिय दिखाएगा। हालांकि आखिर में अमरत्व पर आपका ही नियंत्रण रहेगा। यूजर जब चाहे, तब एटरनिटी सेटिंग्स में जाकर ऑफलाइन हो सकता है और अन्य कई बदलाव भी कर सकता है।

फिल्मों को हकीकत बनने में देर नहीं लगती। इसका सबसे बड़ा सबूत है यह सोशल साइट। इसको बनाने की प्रेरणा एक अमेरिकी टीवी शो ‘बी राइट बैक’ से मिली है। जिसमें एक महिला अपने मृत पति से भविष्य बताने वाले एक सॉफ्टवेयर के जरिये बात करती है।