keyboard लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
keyboard लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 नवंबर 2015

Google Hindi Keyboard को लांच किया नए नाम व् नए फीचर के साथ

Google ने अपने Hindi typing keyboard app को नए नाम और फीचर्स के साथ रिलॉन्च किया है। यह app अब 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में टाइप करने की सुविधा देगा।

Indic keyboard

नए Google indic keyboard App को Google play store से download किया जा सकता है।

Google indic keyboard के यूजर्स अब हिंदी के अलावा, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में भी टाइप कर सकेंगे।

नए टूल में ट्रांसलिट्रेशन मोड में टाइपिंग की सुविधा भी दी गई है।इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग के लिए हैंडराइटिंग मोड भी दिया गया है।

यह भी पढ़े- 50 Apps जिनसे Mobile बने Smart

इससे यूजर्स अपनी डिवाइस की स्क्रीन पर सीधे लिख सकेंगे तथा डिवाइस उसे फोंट में कन्वर्ट करती जाएगी।

हिंगलिश नाम का भी एक फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स दोनों भाषाओं को मिलाकर टाइप कर सकेंगे।

indic keyboard अब यूजर्स को typing के दौरान शब्दों का सुझाव भी देगा, जिससे टाइपिंग की स्पीड बढ़ेगी तथा सहूलियत मिलेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल गूगल ने घोषणा की थी कि अब वो मोबाइल फ्रेंडली websites पर सबसे ज्यादा फोकस करेगी और यह नया टाइपिंग टूल ऐप उसी दिशा में उठाया गया कदम है।

गौरतलब है किपिछले महीने अक्टूबर में गूगल ने डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, फोटोज तथा स्नैपसीड ऐप्स कोभी अपडेट किया था।

Android apps लेबल की सभी पोस्ट यहाँ से पढ़े ।

Android जानकारीया के लेबल की सभी post यहाँ से पढे।