whatsapp लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
whatsapp लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 24 मई 2016

भूलकर भी न करें whatsapp पर आए इस massage को click

Whatsapp यूजर्स के बीच एक massage आ रहा है, इसके तहत कहा गया है कि आपको अपना whatsapp गोल्ड वर्जन पर अपग्रेड करना चाहिए।

ज्यादातर लोग whatsapp gold version का इस्तेमाल करना चाहते हैं क्योंकि इस वर्जन में बेहतरीन फीचर्स बताएं जा रहे है, लेकिन सबसे पहले जानना जरूरी है कि आखिर whatsapp gold है क्या।

अन्य post:-

यूजर के Call and Message को कोड में बदल देगा whatsapp

ब बिना Whatsapp खोले ही काम में ले सकेंगे ये फीचर्स

Whatsapp के नए फीचर starred के बारे मे

Whatsapp gold के लिए ऐसा मैसेज मिल रहा है

यूजर्स को जो मैसेज मिल रहे है उनमें लिखा है कि whatsapp का golden version लीक हो चुका है और इसे केवल प्रमुख बड़ी हस्तियां इस्तेमाल करती है, लेकिन अब आप भी इसका उपयोग कर सकते है। इस गोल्डन वर्जन के फीचर्स में video calling, गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट करना, free calling, थीम चेंज और एक साथ 100 photos भेजने जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

Whatsapp gold को केवल invite के द्वारा install किया जा सकता है और मैं इस मैसेज के द्वारा आपको invite भेज रहा हूं।

Whatsapp gold को install करने के बाद आपका हरा वाला आइकन गोल्डन हो जाएगा और आप इन सभी फीचर्स को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे।

Whatsapp gold को active करने के लिए 'www.goldenversion.com' link पर क्लिक करना होता है।

मैसेज की असलियत

अगर आपको भी ऐसे मैसेज मिल रहे हैं तो संभल जाए क्योंकि ऐसे मैसेज मात्र एक अफवाह है। दरअसल whatsapp ने ऐसा कोई version तैयार नहीं किया। video calling फीचर भी whatsapp लाने वाला था, लेकिन अभी उसके लिए कोई update नहीं आया।

क्लिक न करें link

जैसे ही आप गोल्डन वर्जन के लिए दिए गए link पर क्लिक करते हैं तो एक 404 एरर पेज खुलता है। हो सकता है कि हैकर्स ऐसा करके यूजर्स की निजी जानकारियां चुरा रहें हो। दिए गए link पर क्लिक करने से whatsapp upgrade तो नहीं मिलता बल्कि एक खास तरह का Apps Download हो जाता है और इसके कारण संभव है कि यह apps आपके फोन का पूरा कंट्रोल हैकर्स के हवाले कर देता हो।

ऐसे बचें

*.इस फेक apps के कारण Android smartphone ब virus की गिरफ्त में आ चुके है। गलती से जिन यूजर्स ने इसे install कर लिया है वह फौरन इसे हटाकर कोई ऑथेंटिक एंटी-वायरस app install करें और ध्यान रखें कि वह app Google play store से ही download किया जाना चाहिए।
*.whatsapp golden version वाले मैसेज आपको आएं तो उन्हें बिल्कुल भी न खोलें और बिना खोलें ही तुरंत डिलीट कर दें।

*.बिना विचार किए कोई भी मैसेज फॉरवर्ड न करें।

whatsapp     Yahoo Email

शनिवार, 30 अप्रैल 2016

अब बिना Whatsapp खोले ही काम में ले सकेंगे ये फीचर्स

Instant massaging app Whatsapp में जल्द ही और कुछ नए फीचर्स जुडऩे जा रहे हैं। गौरतलब है कि Whatsapp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर दिया है जिसके तहत उनकी चैट सिक्योर हो चुकी है। वहीं अब whatsapp अपने नए update के तहत उसें बिना ओपन किए ही Call Back और Zip file शेयरिंग जैसे फीचर देने जा रहा है।

इन यूजर्स को मिला फायदा

                             Whatsapp के Android और IOS वाले apps में call back फीचर दिया गया है। इस फीचर के तहत यूजर बिना apl ओपन किए ही miss call का जवाब दे सकते हैं। इसे अलावा IOS apps के लिए voice mail फीचर भी दिया गया है।

इस नए update के बाद यूजर्स whatsapp द्वारा कंप्रेस्ड फाइल यानि Zip File शेयर कर सकते है।

PDF File भी कर सकते हैं Share
         
                      गौरतलब है कि whatsapp में हाल ही में New Update के तहत PDF File शेयरिंग फीचर भी दिया जा चुका है।

हालाँकि फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया कि ये लेटेस्ट फीचर्स यूजर्स के लिए कब जारी होंगे।

यह भी पढ़े :- आपके mobile की 2G, 3G Net Speed को 4G में बदल देगा ये app

यह भी पढ़े :- एंड्रॉयड यूजर्स इस तरह बोलकर फटाफट टाइप कर सकते हैं मैसेज

Android apps

Antivirus

Rajasthan patrika.........

बुधवार, 6 अप्रैल 2016

यूजर के Call and Message को कोड में बदल देगा whatsapp

Whatsapp यूजर के call and message को पूरी तरह से कोड में बदलने की तैयारी कर रहा है। इस कदम से उसके करीब एक अरब यूजर  के tax message and voice call को हैकरों और सरकारों से सुरक्षित रखा जा सकेगा।

Whatsapp के संस्थापक जेन कूम ने कंपनी के blog में कहा है कि हमारी कंपनी आपके डाटा और सूचना को जहां तक संभव हो सके सुरक्षित रखने को हमेशा प्राथमिकता देती है।

हमने एक ऐसी technology विकसित की है जो whatsapp को आपकी निजी सूचना की सुरक्षा करने में अग्रणी बनाता है।इस तकनीक से whatsapp प्लेटफार्म पर भेजे जाने वाले सभी call, message, photo, video, file, voice message and group chat शुरू से अंत तक अपने आप कोड में बदल जाएंगे। कोई इसे देख नहीं सकता।

कंपनी ने यह घोषणा यूजर की निजता सुरक्षित रखने को लेकर iPhone बनाने वाली कंपनी Apple और एफबीआई की कानूनी लड़ाई के बाद की है। एफबीआई ने एपल से मोबाइल के लॉक हटाने में मदद करने को कहा है।

Home              Whatsapp           News


नई दुनिया..........

गुरुवार, 5 नवंबर 2015

Whatsapp के नए फीचर starred के बारे मे

स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने यूजर्स के लिए एक नए फीचर को अपने ऐप में शामिल किया है। इस नए फीचर के जरिए किसी खास मैसेज को खोज काफी आसान होगा।

वॉट्सऐप ने स्टार्ड (Starred) नाम से नए फीचरको पेश किया है। यह फीचर ठीक उसी तरह काम करता है जैसे ईमेल में बुकमार्क करने के लिएस्टार फीचर का इस्तेमाल किया जाता है। इससे पहले वॉट्सऐप पर किसी विशेष संदेश को ढूंढना मुश्किल था। ऐसे में वॉट्सऐप की नई सुविधा काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

अब whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए starring message फीचर Update किया

अब whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए starring message फीचर अपडेट किया है, इस फीचर के द्वारा आप Gmail की तरह अपने whatsapp massage और media file को star icon के द्वारा सेव कर सकते हैं।

Starring message को ऐसे करें इनेबल:

1.किसी भी massage पर tap करके hold करें।
2.अब एक नया star icon एप के टूल बार में दिखने लगेगा।
3.जैसे ही आप इसे टैप करेंगे तो massage के एकदम नीचे एक छोटा star दिखने लगेगा।
4. अब message को Bookmark करने के लिए इस star icon को टच करें।
5.यह फीचर Whatsapp के group पर भी उपलब्ध है।

इस फीचर को डिसेबल करने के लिए यह करें:

1.इस star icon को हटाने के लिए दोबारा टैप करके होल्ड करें।

2.बस अब आपको crossed star icon दिखने लगेगा।

3.इसका मतलब फीचर डिसेबल हो गया।

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

Google, WhatsApp and Facebook कर रहा आपकी जासूसी

साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने कहा कि गूगल, WhatsApp और फेसबुक अपने यूजर्स की जासूसी कर रहे हैं जिससे उनकी रूचि कापता लगा विज्ञापनों को दे सकें।

Avast के CEO Vincent Steckler ने कहा, ‘गूगल एक एडवर्टाइजिंग कंपनी है। AdWords से ही गूगल की कमाई होती है।

यूजर्स की जासूसी से यह पता चल सकता है कि वे किस चीज में रुचि रखते हैं और इसे विज्ञापनों के लिए देना ही उनका बिजनेस मॉडल है।

इसमें कोई गलत बात नहीं है और जहां तक मुझे लगता हे यूजर्स को इस बात की जानकारी है।

‘साइबर सिक्योरिटी इश्यूज पर Avast निष्कर्षों द्वारा किए गए रिलीज के साथ उन्होंने anti-theft मोबाइल सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर भी रिलीज किया।

उन्होंने आगे बताया कि WhatsApp भी यूजर्स के डाटा प्राइवेसी में सेंध लगा रहा है।

इस बारे में पूछे जाने पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा, हमारी नीति है कि हम बिना संबंधित रिपोर्ट देखे टिप्पणी नहीं करते। फेसबुक से भी इस बारे में कोईप्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Avast के CEO ने सितंबर माह में एंड्रायड पर चलने वाले टॉप 100 एप्लीकेशन का अनालिसिस शेयर किया। इसके अनुसार इनमें से 99 प्रतिशत एपलीकेशंस का मोबाइल पर पूर्ण रूप से कंट्रोल होता है।

जागरण से..........

गुरुवार, 22 अक्तूबर 2015

Whatsapp की Profile Picture के लिए नया App

Facebook की ही तरह whatsapp यूजर्स के बीच भी profile picture को लेकर होड़ रहती है।

जहां Facebook पर बड़ी picture को भी profile picture के रूप में उपयोग कर सकते हैं, वहीं whatsapp में ऐसी सुविधा नहीं है।

अब एक ऐसा app आ गया है, जिसके प्रयोग से आप group photo तथा बड़ी photo को भी बिना crop किए हुए अपने profile picture के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े - Facebook Profile:- इस तरह लगाएं video profile

Square Droid App

इस app का इस्तेमाल IOS तथा Android के whatsapp यूजर्स ही कर सकते हैं।

इसके लिए आपको SquareDroid app को install करके, उससे ही profile picture को click करना होगा।

Photo click करने के बाद आपको उस तस्वीर को सेलेक्ट करना होगा तथा edit ऑप्शन को चुनना होगा।

एडिट ऑप्शन में आपको रोटेट, Resize, crop and background का विकल्प मिलेगा।

एडिट करने के बाद आपको image quality  100 प्रतिशत करने के बाद save करना होगा।

अब इस सेव की हुई photo को whatsapp के profile picture के रूप में उपयोग कीजिए।

इस app को यहाँ से Download करे।

ह  भी पढ़े- Whatsapp का एक और नया फ़ीचर

शनिवार, 17 अक्तूबर 2015

Whatsapp का एक और नया फ़ीचर

Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर बनाया है, जिसमें वो किसी URL को भेजने से पहले उसका प्रीव्यू भी देख सकेंगे।

ऐसा ही एक फीचर Facebook पर भी है, जिसमें किसी URL को पेस्ट करते ही उसकी सारी जानकारी यानी, शीर्षक, फोटो, उप-शीर्षक आदि दिखने लगता है।

ठीक इसी प्रकार से अब whatsapp में भी URL को भेजने से पहले उसकी सारी जानकारी देखी जा सकेगी।

Whatsapp का यह नया फीचर 3.12.312 और 3.12.313 वर्जन पर ही उपलब्ध होगा। यानी आपको इस फीचर का उपयोग करने के लिए अपना whatsapp वर्जन update करना होगा।

लॉन्च होने के बाद यह फीचर सबसे पहले Android यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। जिसे Google play store से download किया जा सकेगा।

सोमवार, 21 सितंबर 2015

Best whatsapp status in English

10 Short Status for Whatsapp

*.Do What you Love.

*.Love What you Do.

*.Life is too short to say may be.

*.Life is a short Poem that unfoldone line at a time.

*.You are too much stronger than you think.

*.Works begin in the minds of men.

*.Once upon a time in YOUR Heart.

*.Keep Calm...I'm Single.

*.Never ask for directions from a starfish.

*.Dad, A son's first Hero, A Daughter's first love.

*.My arms are too short to box with God.

10 Short Love Status for Whatsapp

*.My Heart is and always will be yours.

*.Our love is so cute that is annoys people.

*.My level of maturity is dependson who i'm with.

*.Hold me tight and never let go.

*.We accept the love we think we deserve.

*.Life is messy love is Messier.

*.life is to be enjoyed not endured.

*.Give a heart to someone you love.

*.You try so hard to shut the feelings out.

*.Love lights more fires than hate extinguishes

.10 Short Whatsapp Status in Hindi

Kuch to khenge log..is dar mai ham jite chale gye...

Geron ko khus krne mai...ham apne khwabo ko kuchlte chale gye.

Mana Andhra ghana hai...lekin diya jalana kha mna hai.

Dosti ka ek usool hai, Madam... No Sorry, No Thank .

You Main aaj bhi phenke hue paise nahi uthata.

Bade Bade sheharon mai aisi chhoti-2 baatein hoti rheti hain

Ser nirala himmat wala..lambi-2 muchon wala.

Pta hote kuch sawalon ke javab to sab itne preshan nahi hote.

Jaise kuch manjilon ke mukam nahi hote vaise kuch risto ke nam nahi hote.

Khuda ne bde fursat se bnaya hai tuje...sahi hai faltu kam fursat main hi kiye jate hai.

Best whatsapp status in hindi

1. मुझे खैरात में मिली खुशियाँ अच्छी नहीं लगती, मैं अपने गमो में भी रहता हूँ नवाबो की तरह।

2. जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,किस्मत से रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है भाई.!!

3. विश्वास बहुत छोटा शब्द है, उसको पढने में तो एक सेकेंड लगता है, सोचो तो मिनट लगता है, समझो तो दिन लगता है, पर साबित करने में तो पूरी जिंदगी लग जाती है।

4. Mistakes are proof that you R trying and trying….!!

5. लोग हमारे बारे में क्या सोचते होंगे, अगर ये भी हम ही सोचेंगे, तो फिर लोग क्या सोचेंगे ?

6. Duniya me do hi cheeze to famoushai….

7. न फिक्र कर कि “ज़माना क्या सोचेगा…!!” ज़माने को अपनी ही फिक्र से फुर्सत कहां हैं

8. Ek tere bhai ka style and teri bhabhi ki smile

9. पगली अपने #पापा को बोल #Whats app और FACEBOOK खोल के देखो..#जमाई_राजा सुपरस्टार है#सुपरस्टार॰॰॰

10. अब के ज़माने में वफ़ा की तलाश न कर मेरे दोस्त, वो वक्त और था जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते थे।

11. Noto pe photo hamara bhi hota lekin logo k jeb me rhena hamari aadat nahi

12. इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता-पिता ही प्यार करते हैं।

13. Life is game… So Play It.

14. खेल ताश का हो या जिंदगी का ,अपना इक्का तब ही दिखानाजब सामने बादशाह हो ।

15. यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है, तो आप दुःख के सौ दिन सेबच जाते हैं।

16. SHEER agar JAAL me fas jay..To bhi SHEER- SHEER hi hota hai…WO kabhi BAKRA nahi hota…

17. छोटी सी जिंदगी है, ख़ुशी से जियो, भुला दो सारे गम, दिल से जियो, अपने लिए न सही, अपनों के लिए जिओ।

18. दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्तीवो भी नहीं जो मुस्कान देती है,अरे सच्ची दोस्ती तो वो है.. जो पानी मेंगिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है

19. Not always “Available”.. Try your Luck….

20. ” बात ” उन्हीं की होती है, जिनमें कोई ” बात ” होती है..!

21. बुरे वक़्त में भी एक एक अच्छी बात होती है, जैसे ही ये आता है, नाम के दोस्त विदा होता जाते हैं।

22. मैं और मेरे माता – पिता एक हैं.

23. यदि कोई तुम्हे नज़र अंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, लोग अक्सर बर्दास्त से बहार महँगी चीज को नजर अंदाज कर देते हैं।

24. जो आपसे दिल से बात करते हो उनको कभी दिमाग से जवाब नहीं देना.

25. मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटकते हुए ही सही, गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।

26. इससे पहले कि आपको बदलना पड़े, आप खुद ही बदल जाइये.

27. किसी को हराना बहुत आसान है, लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल।

28. ~ छोङो ना यार, क्या रखा है सुनने और सुनाने मेँ किसी ने कसर नहीँ छोङी दिल दुखाने मेँ…..

29. पैर में मोच और छोटी सोच इन्सान को कभी आगे नहीं बढ़ने देते।

30. मैंने भी बदल दिए है, ज़िन्दगी के उसूल, अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा|

31. हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश जरुर करो, पर समजो मत…

32. मोग्याम्बो खुश हुआ….Awesome status for whatsapp in Hindi

33. मुझे ‘नहीं’ और ‘ना’ ये शब्द सुनाई नहीं देता….

34. धुप मैं तो काच के तुकडे भी चमकते हैं, पर हिरे की पहचान तो अंधेरे मैं होती हैं.

35. Now Only WHATSAPP….

36. Don’t Say No, JUST do it !

37. I am always busy, Try Your Luck….

38. माँ कसम, बढ़िया जिंदगी हैं.Fadu status for whatsapp in Hindi :

39. Tu Tera Dekh Bhai….!

40. जिसका कोई नहीं, उसकाGoogleहैं यारो

41. मेरे बारे मै इतना मत सोचो, पागल हो जाओंगे.

42. राजनीती साधुओं के लिए नहीं होती.

43. तेरा Ego तो 2 दिन की कहानी हैं, पर मेरी अकड़ खानदानी हैं.

44. जीने की एक रह है, मरने की सौ.

45. छोटी बातो में बड़ा होना ही सच्चा बड़प्पन हैं.

46. Dad – रख लो ये २००० रुपये !!!
      Boy – लेकिन ईतने पैसे किस लिए ? क्यू?
     Dad – कुछ दिनों से अपने रात के चोकीदार को छुट्टी दे दी हैं, जब से तूने मोबाइल मैं whatsapp शुरू किया है…. तेरी महेनत की कमाई है रख ले….

47. इस दुनिया मैं कोई भी स्थायी नहीं हैं. सब राही हैं…..

48. आपका आज का दिन मंगलमयी हो,,,, और कल का भी.

49. मैं चाहू जो करू….मेरी मर्जी !

50. Ha Ha Ha Ha Ha Ha Ha Ha Ha, Achcha hai.

Friendship status for whatsapp:

51. हम-हम हैं, तुम-तुम हो, ना हम कम हैं, ना तुम कम हो…

52. मित्र वो हैं, जिसके शत्रु वही हैं,जो आपके शत्रु है….

53. दिल दोस्ती दुनियादारी, हमारा whatsapp ग्रुप हैं सबसे भरी.

54. भाई तू फिकर मत कर.