Instagram लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Instagram लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

Instagram का नया App Boomerang के बारे में जाने

Photo sharing app Instagram ने अपने यूजर्स के लिए नया app लॉन्च किया है।

Boomerang

इसके जरिए यूजर्स Video loop और GIF image आसानी से बना सकेंगे। यह app Android and IOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

कैसे करेगा काम

खबरों की मानें, तो यूजर्स इस app को install करके एक अलग ही एक्सपीरियंस ले सकते हैं। यानी कि 5 अलग-अलग तरह की photos को यह एक साथ select करके Video बना देगा।

फिर इस video लूप को ऑप forward या backward किसी भी तरह चला सकते हैं। यही नहीं किसी साधारण selfie से आप एक funny video बना सकते हैं।

Friend की birthday party में कैंडल फूंकने का video हो या फिर उछलकर नीचे आना। इन सभी photos को लूप बनाकर आप काफी इंज्वॉय कर सकते हैं।

Instagram पर account की जरूरत नहीं

यह app सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए आपका Instagram पर account होना जरूरी नहीं है।

यानी कि जो यूजर्स Instagram यूज नहीं करते हैं वे भी इस app का फायदा उठा सकते हैं।

US के बाहर 75 प्रतिशत यूजर्स

Instagram के 75 प्रतिशत यूजर्स यूएस के बाहर के हैं।

Instagram जिसका मालिकाना हक Facebook के पास है, उसके यूजर्स की संख्या में दिनोंदिन काफी बढ़ोत्तरी होती जा रही। इस समय कुल active यूजर्स 400 मिलियन तक पहुंच गए हैं।

हाल ही में कुछ चर्चित लोगों ने Instagram ज्वॉइन किया है। जिसमें यूके से डेविड बेकहम, यूएस से कैटलीन जेनर, इंडोनेशिया ने राफी और नेगिता। इसके साथ ही जर्मन फुटबॉलर टोनी क्रूस ने भी इंस्टाग्राम एकाउंट बना लिया। 

2012 में Facebook ने खरीदा था

Social media website Facebook ने साल 2012 में Instagram को 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। इसके बाद साल दर साल इसके यूजर्स में इजाफा होता चला गया।

हालांकि बीच में स्नैपचैट से Instagram को कड़ी टक्कर मिली थी। लेकिन इस photo sharing app की popularity में कोई कमी नहीं आई।

इस app को यहाँ से Download करे।

Website पर जाने के लिए यहाँ click करे।