Android apps लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Android apps लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 जून 2016

अब अपनी photo में लगाएं मन के अनुसार background , जानें तरीका?

क्या आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है कि आपकी कोई बहुत अच्छी तस्वीर हो लेकिन, उस तस्वीर का background खूबसूरती के आंड़े आ रहा हो? यदि ऐसा है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बहुत आसानी से अपने photo की background अपने मन मुताबिक चेंज कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस दो Apps download करने होंगे,

1. Background Eraser- Android Apps on Google Play

और

2. PhotoLayers〜Superimpose,Eraser - Android Apps on Google Play

1.इन apps को download कर install करने के बाद open करने पर '
Load a Photo' आॅप्शन पर क्लिक करना है

2.Software में photo ओपन हो जाने के बाद अनवांटेड बैकग्राउंड को मैक्सिमम क्रॉप कर हटा दें। इसके बाद done पर क्लिक करें।

3.अब आपके सामने 3 ऑप्शन होंगे, मैनुअल, आॅटो और इरेजर। इनमें से आप 'आॅटो विथ जूम' को चुनते हैं तो ज्यादा अच्छा होगा। अब आप अपने फोटो बैकग्राउंड के मेन एरियाज पर टैपकरें। अब ध्यान से बैकग्राउंड को हटाएं। गलती हो जाए तो आप इरेजर आॅप्शन से हटा सकतेहैं।

4.इसके बाद 'डन' पर क्लिक कर दें और 'स्मूथ' लेवल को बढ़ा दें। इसे फुल कर दें और फिनिश पर क्लिक करें। इसके बाद फोटो को सेव कर दें।

5.इसके बाद चेंज बैकग्राउंड, सुप्रीमपोज परटैप करें और जो भी बैकग्राउंड आप लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। अब जो फोटो आपने एडिट की थी उसे इस बैकग्राउंड के ऊपर पेस्ट कर दें। अब आपकी नए बैकग्राउंड के साथ तैयार है।

शनिवार, 2 अप्रैल 2016

ये Google के कुछ apps जो हैं काम के, लेकिन यूजर्स नहीं जानते

किसी भी Android phone में कई प्रकार के Google apps होते हैं। ये Google apps free install होते हैं इनकी जरूरत सभी यूजर्स को होती है।

वैसे ज्यादातर apps तो इस्तेमाल में आते हैं लेकिन कुछ Google apps ऐसे भी हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। लेकिन ये app हैं काफी काम के....

1. Arts & Culture :-
                         Arts & Culture जो Google का नया Android apps है। इसका यूजर इंटरफेस और डिजाइन काफी खास है। इस app के जरिए आप दुनिया के तकरीबन 1000 म्यूजियम और फेमस लैंडमार्क के आर्ट वर्क को खोज सकते हैं। इस app में अलग से सर्च बार दिया गया है जो आर्ट वर्क के साथ-साथ आर्टिस्ट की भी जानकारी दे सकता है। ओवरऑल देखा जाए तो Google का यह app काफी मददगार है।

2. Device Assist :-
                          यह Google app 2 वर्ष पहले (2014) रिलीज किया गया था। इस app की मदद से यूजर अपने खोए हुए Android डिवाइस को आसानी से खोज सकते हैं। हालांकि यह app सिर्फ Android One, Nexus डिवाइस और Google play एडीशन डिवाइस पर ही उपलब्ध है। यह Google app आपकी Android डिवाइस की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के टिप्स दे सकता है। ओवरआल देखा जाए तो यह app काफी यूजर फ्रेंडली है।

3. Gesture Search :-
                           Google का यह app काफी पहले रिलीज कर दिया गया था। लेकिन अक्सर लोग इसे यूज नहीं करते हैं। दरअसल यह internal search advice करता है। यानी कि contact, setting, apps , music और यहां तक की bookmark को भी उनके पहले लेटर से सर्च करता है। यह app उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो type या voice search न करते हों।

4. Snapseed :-
                    snapseed app को Google ने 4 वर्ष पहले (2012 में) लाया था। उस समय तक यह app सिर्फ iPhone पर हुआ करता था। Android में आने के बाद शुरुआत में तो यह काफी पॉपुलर हुआ था लेकिन Google के मानकों पर खरा नहीं उतर सका। दरअसल यह Photo Editing app है जो काफी इंट्रेस्टिंग है।

5. Google Spotlight Stories :-
                              Google की Spotlight Stories एक तरह से एनीमेटेड स्टोरीज का कलेक्शन है। यानी कि बच्चों के लिए यह काफी उपयोगी app है। इस App में आपको 360 डिग्री video दिखेगा जिसे आप किसी भी Android डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि इसके अंतर्गत अभी तक सिर्फ चार स्टोरीज को शामिल किया गया है और यूजर्स को प्रत्येक स्टोरी अलग से डाउनलोड करनी पड़ेगी। यह free में उपलब्ध हैं।

Home    Google     News

Android jankariya

UC UNION

Intex........

गुरुवार, 31 मार्च 2016

पुराना smartphone या tablet ख़रीदने से पहले ऐसे चेक कर ले

Android Smartphone थोड़ा पुराना होने के बाद कभी-कभी थोड़ा धीमा हो जाता है।पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले smartphone में अगर ज़्यादा appsको download कर दिए गए तो फिर थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

Smartphone के धीमा होने का ये भी एक कारण होता है।अगर ज़रुरत हो तो अपने Android फोन की जांच आप खुद कर सकते हैं।

ऐसा करने से आपके smartphone या tablet का जो भी हिस्सा ठीक काम नहीं कर रहा है उसके बारे में पता चल जाएगा।

अगर आप ऐसा Android फ़ोन खरीद रहे हैं जिसे पहले इस्तेमाल किया गया है, तो भी ये काम कर सकते हैं।

Android Sensor Box Application

Android Sensor Box नाम के इस app को download करके install कर लीजिए।

उसके बाद आप अपने Android डिवाइस पर नज़र रख सकते हैं।

दिशा पर ध्यान रखने के लिए जाइरोस्कोप सेंसर, स्क्रीन ब्राइटनेस पर नज़र रखने के लिए लाइट सेंसर, फ़ोन के गर्म होने या न होने पर नज़र रखने वाले टेम्परेचर सेंसर, ऐसे सभी सेंसर के साथ काम करके एंड्राइड सेंसर बॉक्स आपको ग्राफ़िक्स के ज़रिये ये बताएगा कि आपके फ़ोन में सब ठीक चल रहा है कि नहीं।

अगर आप इस्तेमाल किया हुआ smartphone खरीदने की सोच रहे हैं तो Android Sensor Box के ज़रिये 30 मिनट के लिए स्टेबिलिटी टेस्ट कर लीजिए।अगर इस दौरान smartphone बंद हो जाता है या reboot होता है तो ये फ़ोन आपके काम का नहीं है।

तो यहाँ से download करके देखे

कुछ और Android apps के बारे में जाने।

Intex.........

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

Google ने जारी की 2015 के Best Android Apps की लिस्ट

Google ने 2015 के Best Android Apps  की लिस्ट जारी है।

इस लिस्ट को मनोरंजन, स्पोर्ट्स, सोशल, गेम्स, फैमिली जैसी कई श्रेणियों में बांटा गया है।

हम आपको इन्हीं श्रेणियों में से चुने गए 50 Apps के बारे में बता रहे हैं:

1.कॉलरिफाई
2.ट्रूकॉलर
3.गाना
4.छोटा भीम
5.कैंडी कैमरा फॉर सेल्फी
6.स्काइप
7.सावन म्यूजिक
8.क्रिकबज़ क्रिकेट
9.हॉटस्टार टीवी
10.टोका किचन2
11.हाइक मैसेंजर
12.एमएक्स प्लेयर
13.स्विफ्टकी कीबोर्ड
14.मिनियंस पैराडाइज़
15.स्मार्ट लॉन्चर3
16.नर्सरी राइम्स फॉर किड्स
17.ट्विटर
18.बैकग्राउंड्स एचडी
19.माय वेरी हंगरी कैटरपिलर
20.सोलो लॉकर
21.डीजे फ्री
22.वॉट्सऐप मैसेंजर
23.गूगल फोटोज
24.इनशॉर्ट्स
25.पिक्सआर्ट फोटो
26.काइन मास्टर
27.जोमाटो
28.मोबिक्विक
29.फ्लिपग्राम
30.ऑफिससुइट
31.आईईएम
32.ट्विच
33.गो कीबोर्ड
34.ओपेरा मिनी वेब
35.हेल्दीफाईमी
36.माय अलार्म क्लॉक फ्री
37.कुकबुक रेसिपीज
38.बुकमायशो
39.माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
40.मिंत्रा
41.विकीपीडिया
42.ग्रोफर्स
43.लर्न सी++
44.फैब्युलस
45.फ्लेस्की
46.लैंग्वेज लर्निंग
47.मेकमायट्रिप
48.डेलीहंट
49.रेट्रिका
50.रिंगटोन मेकर

सोमवार, 21 दिसंबर 2015

कैसे भेजें वो message जो ख़ुद डिलीट हो जाए

अगर आप ऐसे मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करें जो कुछ समय बाद खुद ही डिलीट हो जाते हैं तो आपकी ज़िन्दगी थोड़ी आसान ज़रूर हो जायेगी।

अपने एंड्राइड और एप्पल फ़ोन पर आपको कई ऐसे ऐप मिल सकते हैं जिससे आप खुद डिलीट होने वाले मैसेज भेज सकते हैं।

काबूम आपके एंड्राइड और एप्पल स्मार्टफ़ोन पर मिल सकता है।

इस ऐप की मदद से आप अपने मैसेज पर टाइमर लगा सकते हैं कि वो कितनी देर में डिलीट हो जाएगा। उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

अगर आप चाहें तो अपने मैसेज के लिए वो संख्या भी तय कर सकते हैं जितनी बार लोगों के देखने के बाद ये डिलीट हो जाएगा।

विकर (Wickr) भी काबूम के जैसा ही है और इस पर आप अपने क्लाउड में स्टोर किये हुए फाइल भी शेयर कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप ये ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप उसका स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। अगर आप अंसा मैसेंजर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे जानकारी भेजने के कुछ दिन बाद तक हटा सकते हैं।

Get Confide, 11 बीप और टाइगर टेक्स्ट कुछ और ऐसे ही ऐप हैं।

अगर अपने फोटो को आप ऐसे ही डिलीट करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम के बोल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेलीग्राम के सीक्रेट चैट फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।

ऐसे कई सर्विस में आप फोटो या वीडियो को शेयर नहीं कर सकते हैं ताकि वो प्राइवेट रह सके। अगर कई लोगों को एक साथ अपने फोटो भेजना है जो थोड़ी देर बाद डिलीट हो जाए तो आप क्लिपचैट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर ऐसे ही ईमेल सर्विस की आपको ज़रुरत है तो Dmail का इस्तेमाल कर सकते हैं।



inextlive से......

सोमवार, 7 दिसंबर 2015

चैटिंग के लिए आ गया अब एक ओर नया एप

रिलायंस जियो इंफोकॉम ने 6/12/15 को अपने चैटिंग एप्लिकेशन (ऐप) जियो चैट को एक साथ नौ देशों में लांच करने की घोषणा की।

जियो चैट अब एक साथ दुनिया के नौ देशों कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, चीन और भारत में उपलध हो गया है।

जियो चैट को आई.ओ.एस. एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

सीओ ने कहा, ‘‘हम भारत के अलावा अन्य आठ देशों में जियो चैट की लांचिंग को लेकर खासे उत्साहितऔर खुश हैं। इससे हमारी वैश्विक उपस्थिति मजबूत होगी।

साथ ही हमारे भारतीय उपभोक्ता विदेशों में रहने वाले अपने परिजनों एवं मित्रों से आसानी से जुड़ सकेंगे।

कंपनी ने इसके फीचर का जिक्र करते हुए कहा कि इसके जरिये हाई डेफिनेशन (एचडी) वीडियो एवं ऑडियोकांफ्रेंसिंग के साथ ही ग्रुप चैट, टेक्स्ट फाइल, स्टिकर, फोटो, वीडियो, डूडल्स और लोकेशन शेयर किये जा सकेंगे।


पल पल इंडिया से..........

रविवार, 8 नवंबर 2015

मोबाइल ऐप से जान सकेंगे क्या पढ़ रहे आपके बच्चे

मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शनिवार को छात्रों की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट की शुरुआत की।

इसकी मदद से छात्रों को ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी।

इसके अलावा अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई पर नजर रख सकेंगे। वे यह भी जान सकेंगे कि उनका बच्चा स्कूल जा रहा है या नहीं?

विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मोबाइल ऐप और वेबसाइट को लांच किया।

इस बारे में ईरानी ने बताया कि "ई-पाठशाला" मोबाइल ऐप और वेबसाइट से छात्र अध्ययन सामग्री हासिल कर सकेंगे।

इसके अलावा सीबीएसई स्कूलों के लिए "सारांश" नाम से मोबाइल ऐप और वेबसाइट शुरू किया गया है।

इसकी मदद से अभिभावक अपने बच्चों का विषय वार प्रदर्शन जान पाएंगे।उनके पास यह जानने की सुविधा भी होगी कि जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अन्य बच्चों की तुलना में उनके बच्चे का परफार्मेंस कैसा है?

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ईरानी ने कहा कि हम स्कूली शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाना चाहते हैं।

साथ ही इसका इस्तेमाल बच्चों को सीखने का ज्यादा अवसर देने के लिए भी किया जाएगा। ईरानी ने कहा कि उनका मंत्रालय कुछ राज्य सरकारों के साथ मिलकर बच्चों से परीक्षा का बोझ कम करने के लिए भी काम कर रहा है।

इस दिशामें अगले साल घोषणा की जा सकती है।

नई दुनिया से.........

बुधवार, 4 नवंबर 2015

साथी को बताए बिना उसके Message पढ़ने का नायाब तरीका

दूसरे को बताए बिना चेक कर पाएंगे उसका Mobile

Android Phone के कई फायदे हैं और इसमें तरह तरह की App को Download कर के आप chat, message, Photo और न जाने क्या क्या share कर सकते हैं।

Whatsapp, Viber , स्नैपचैट, Facebook जैसी कई Apps आप अपने phone पर रखते ही होंगे लेकिन अगर आप चाहते हैं कि किसी दोस्त या अपने साथी के phone पर उसकी chat पढ़ लें वो भी बिना उसे बताए, तो इसका भी उपाए मौजूद है।

वैसे तो किसी की chat बिना उससे पूछे पढ़ना गलत है लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि कहीं आपकी Girlfriend आपको धोखा तो नहीं दे रही या आपका Boyfriend किस लड़की से बात करता है तो उसकी chat पढ़ना इतना भी बुरा नहीं है।

ऐसा करने के लिए आपको हर वक्त उसका phone छूने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ एक app भर से यह काम आसानी से हो जाएगा।

इस app का नाम है

GPS की सुविधा से लैस app दूसरे के phone की chat पढ़ने या picture देखने के लिए maxxspy नाम की app उसके phone पर install कर दें।

ऐसा करने के साथ ही आप उस phone पर आने वाली और उससे की जाने वाली सारी call, message, Email पर नजर रख पाएंगे।

Phone की GPS Location भी पता चल जाएगी यानी जहां जहां phone जाएगा, आपको पूरी जानकारी मिलती रहेगी।

Whatsapp, Facebook, Yahoo के message भी इसके जरिए पढ़े जा सकते हैं। वैसे इसके जरिए आप खुद के भी phone पर नजर रख सकते हैं।

आप चाहें तो आपको किसी दूसरे phone पर अपने एक phone की सारी जानकारी मिल सकती है। इससे अपने data, photos, message, email का बैकअप रखने में भी मदद मिलेगी।

Black Call पर भी रख पाएंगे नजर

इस App का एक फायदा और भी है कि अगर phone खो जाए तो इसे वापस Track भी कर सकती है।

GPS Location पता चलने से आप जान लेंगे कि खोया हुआ phone कहां है। माता पिता भी चाहें तो अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कई बार होता है कि आपके phone पर अजनबी नंबर से परेशान करने वाले कई call आते हैं।

Maxxspy में track कॉन हिस्ट्री का विकल्प है जिससे आप All Call Track कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उस अंजान number के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

यह Call Record भी करेगी ताकि आप चाहें तो बाद में सुन सकते हैं।

Maxxspy उस phone पर होने वाली सारी गतिविधियों को track कर आपके एक सुरक्षित web account पर भेज देगा ताकि आपके पास सारे record रहें।

App को Download करने वह इसका प्रयोग का तरीका जानने के लिए यहाँ click करे।

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

अपनी photo का 'duplicate' बना सकते हैं आप, इस Reflexion app से

चाइनीज कंपनी One Plus ने Reflexion नाम का एक photography app लॉन्च किया है। जो Android और IOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

कैसे करेगा काम

Indian Smartphone Market में नई कंपनी मानी जाने वाली one plus कंपनी ने Reflexion एप लॉन्च कर दिया है।

कंपनी के मुताबिक, यह एक photography app है। जिसकी मदद से आपकी photo एकदम नए अंदाज में दिखाई देगी। इस app के लिए आप फ्रंट और रियर दोनों कैमरों का यूज कर सकते हैं।

एक बार app खोलते ही, यूजर्स को सबसे पहले Image सेलेक्ट करनी होगी। बताते चलें कि यह app बेसिकली स्क्वॉयर डिस्प्ले डॉयगोनली में डिवाइडेड है।

ऐसे में कोई भी image की click होते ही उसके अपोजिट साइड वाले ट्राइएंगल में भी यह दिखाई देगी।

Download this app click hare

शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2015

फुल साउंड चाहिए तो Amp Me को Download करिए।

AMP-Me

अगर Party हैं और फुल Music आपको पसंद है AMP ME App आपके लिए ही बना है।

इस app के होने पर आपको महंगे साउंड सिस्टम को खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।यह बड़े स्पीकर की तरह काम करता है।

इस app की मदद से आप कई Smartphone and Tablet के स्ट्रीमिंग म्यूजिक को सिंक्रनाइज करके थ्री-डी साउंड इफेक्ट का मजा ले सकते है।

इसे IOS and Android दोनों ही डिवाइसेस के म्यूजिक को सिंक्रनाइज करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

इसे चलाने को आपको दोस्तों की डिवाइसेस से स्ट्रीमिंग म्यूजिक को सिंक्रनाइज करने के लिए होस्ट को एक्टिवेट करना होता है। इसके बाद होस्ट पूरी प्लेलिस्ट को कंट्रोल कर लेता है।

Amp Me एक बार साउंडक्लाउड म्यूजिक सर्विस से कनेक्ट होने के बाद पसंदीदा गीत को सर्च करना और प्ले करना शुरू कर देता है।

इस App को यहाँ से Download करे

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

Free Download करे ये 7 Best apps

यूं तो Smartphone में Facebook, Whatsapp, flipkart जैसे बहुत सारे app होते हैं, लेकिन play store पर कुछ ऐसे app हैं, जो लोगों के लिए बड़े काम के साबित हो सकते हैं।

Employment News in India :-

गवर्नमेंट जॉब की information देने वाली यह app इंडिया में बेहद पॉपुलर है। यह app गवर्नमेंट जॉब्स की डिटेल्स के साथ-साथ व्यक्ति के intreste और एकेडमिक qualification के अनुसार jobs की जानकारी देती है।

यह app गवर्नमेंट जॉब्स की इन्फॉर्मेशन Email and phone number के जरिए भी देती है।

Freeky SMS  :-

Play store पर वैसे तो Free SmS भेजने के लिए हजारों apps मौजूद हैं, लेकिन Freeky SMS app की बात ही अलग है।

इसमें शेड्यूलिंग एसएमएस,caller information checking, app में ही call करना जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

हालांकि, यदि किसी ने DND service active कर रखी है तो दूसरे app की तरह ही इससे मैसेज नहीं भेजे जा सकते।

India code Finder:-

इस app से भारत के किसी भी स्थान का STD से Pin Code तक की जानकारी मिल जाती है।

इतना ही नहीं, इससे IFSC Code और व्हीकल नंबर की जानकारी भी मिल जाती है। इसमें भारत के विभिन्न शहरों के हिसाब से radio station के बारे में भी बताया गया है।

RTI India :- 

इस app की मदद से आप अपने smartphone से डायरेक्ट RTI exces कर सकते हैं। आप इस पर RTI India से संबंधित Posts and Articles भी पढ़ सकते हैं।

App का यूज करके आप RTI Activity से RTI से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं। RTI से संबंधित किसी भी परेशानी या समस्या के विषय में जानकारी हासिल करने के लिए यह बहुत ही शानदार एप है।

Indian penal Code:-

कौन से अपराध में किस धारा के तहत क्या सजा हो सकती है? इस बारे में पूरी जानकारी इस app के जरिए हासिल की जा सकती है।

Indian pinal code app में बिना एडिट किया हुआ कॉन्टेंट मिलेगा। इसमें सभी 554 सेक्शंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें सेक्शंस को सर्च भी किया जा सकता है।

आम आदमी को भारतीय कानून व्यवस्था की जानकारी हासिल करने के लिए यह काफी यूजफुल app साबित हो सकती है।

Indian Rail Train Info :-

इस app में भारतीय Train's की List,PNR States, Live Train Timing और शेड्यूल की जानकारी मिलती है।

इसके साथ ही आप इसका यूज करके PNR Information को SMS and Email के जरिए share भी कर सकते हैं।

जिन यात्रियों को site पर बार-बार Login करने में समस्या होती है, उनके लिए यह app काफी हेल्पफुल है।

GAANA:-

एक करोड़ Songs की लाइब्रेरी और दो करोड़ active यूजर्स वाले gaana.com की app में हर तरह के songs मिलेंगे।

इसमें play list create करके Random  Songs भी सुन सकते हैं। साथ ही इस app को भारत में 2G सेटिंग्स के साथ भी यूज कर सकते हैं।

रविवार, 25 अक्तूबर 2015

50 Apps जिनसे Mobile बने Smart

रोज़मर्रा की ज़रूरत के Apps

Mobile अब केवल बात करने का ज़रिया नहीं रहा। तकनीकी दुनिया में जन्म लेने वाले कई ऐसे सामान थे, जिन्हे mobile phone ने अपने दम पर ख़त्म कर दिया है।

अब हमें camera साथ लेकर नहीं चलना पड़ता। हिसा‌ब-किताब के लिए calculater  नहीं तलाशना पड़ता।

English से दो-दो हाथ करने के लिए dictionary नहीं लानी पड़ती। ये सभी ज़रूरतें smart apps पूरी करते हैं।

आइए सबसे पहले इन्हीं का ज़िक्र करते हैं।

1. कैम स्कैनर (Camscanner):

इस app के ज़रिए किसी भी हार्ड डॉक्यूमेंट की तस्वीर खींचकर उसको PDF फ़ॉर्मेट या सॉफ़्ट डॉक्यूमेंट में तब्दील किया जा सकता है।

2. फ्लैश एलईडी लाइट (Torch-Tiny Flashlight):

Camera की फ्लैश लाइट को टॉर्च के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी रोशनी आपकी फ़ोन स्क्रीन की साइज़ और डिसप्ले सेटिंग पर निर्भर करती है।

3. ट्रू कॉलर (Truecaller):

अगर आपको लगता है की आपको कोई अंजान बार-बार तंग कर रहा है, तो यह app उस अंजान कॉलर का नाम पता करके आपको बता सकता है. हालांकि ये अभी तक 100 प्रतिशत सटीक जानकारी नहीं दे पाता.

4. इंडियन रेल इंफ़ो (Indian Rail Info):

ट्रेनों की आवाजाही और भारतीय रेलवे से जुड़ी कई तरह की जानकारियां ये ऐप आप तक पहुंचाता है. ट्रेन के नंबर या नाम से आप ट्रेन की वास्तविक समयसारिणी के बारे में जान सकते हैं.

5. स्वाइप की-बोर्ड (Swype Keyboard):

इस ऐप के ज़रिए की-बोर्ड पर स्वावइप करके तेज़ी से टेक्स्ट मैसेज लिखा जा सकता है. स्वाइप आपको शुरू में थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन जैसे-जैसे आपकी आदत पड़ती जाती है आप तेज़ी से टेक्स्ट लिख पाते हैं.

6. किंगसॉफ्ट ऑफ़िस (Kingsoft Office):

इस ऐप के ज़रिए आप मोबाइल में वर्ड और एक्सेल जैसी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फ़ाइल पर आसानी सेकाम कर सकते हैं.

7. ऑफ़लाइन डिक्शसनरी (Offline dictionary):

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो भी घबराने की ज़रूरत नहीं. ये ऐप पलक झपकते ही आपको किसी भी लफ़्ज़ का मतलब समझा देगी.

8. एस्ट्रो फ़ाइल मैनेजर (Astro file manager):

इस ऐप से आप मोबाइल की इंटरनल और एक्सटर्नल मेमोरी के फ़ोल्डर को मैनेज कर सकते हैं.

9. एंटी वायरस (Antivirus avg):

मोबाइल की फ़ाइल को स्कैन करने और मोबाइल को वायरस सेबचाने में ये ऐप मदद करता है. लेकिन इसके फ्री वर्ज़न में आपको कई फ़ीचर नहीं मिलेंगे

10. एसएमएस बैकअप (SMS backup and restore):

मोबाइल के एसएमएस का बैकअप बनाना चाहते हैं, तो ये ऐप आपकी मदद कर सकता है.

11. कॉन्टैक्ट बैकअप (Super Backup):

एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कॉन्टैक्ट ट्रांसफ़र करना अब पहले की तरह सिरदर्द नहीं रह गया है. इस ऐप से आप आसानी से कॉन्टैक्ट ट्रांसफ़र कर सकेंगे.

12. एडवांस्ड टास्क किलर (Advanced Task Killer):

बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्लिकेशन को बंद करने का जिम्मा संभालने वाला यह ऐप आपके मोबाइल की रफ्तार बढ़ा सकता है.

13. ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड (Automatic call recorder):

अगर आप ऑडियो स्टिंग करना चाहतेहैं या किसी महत्वपूर्ण कॉल को दोबारा सुनने के लिए रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो येऐप आपकी मदद कर सकता है. ये ऐप कॉल आते ही खुद ही एक्टिव हो जाता है.

14. गूगल ट्रांसलेट (Google translate):

गूगल ट्रांसलेट के वेब वर्ज़न की ही तरह येऐप भी अंग्रेज़ी से हिंदी और अन्य भाषाओँ में अनुवाद कर सकता है.

15. एवर नोट (Evernote):

इसके ज़रिए आप एक नए और अलग अंदाज़ में अपने नोट्स तैयार कर सकते हैं और उन्हें दूसरे लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

Mobile Browser Apps

मोबाइल पर इंटरनेट के इस्तेमाल करने के लिए ऐसे ब्राउज़र की ज़रूरत होती है, जो कम से कम इंटरनेट डाटा पर चले और इंटरनेट की रफ्तार बढ़ाए. पेश है इससे जुड़े कुछ ऐप.

16. ऑपेरा मिनी (Opera mini):

ऑपेरा का दावा है कि ये डाटा को 90 प्रतिशत तक छोटा यानी कंप्रेस कर सकता है, जिससे डाटा कम से कम ख़र्च होता है.

17. यूसी ब्राउज़र (UC brower):

इसके ज़रिए आसानी के साथ फ़ेसबुक फोटो को डाउनलोड किया जा सकता है. ज़ाहिर है, आजकल फ़ेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटें हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गई हैं.

18. गूगल क्रोम (Google chrome):

गूगल के इस ब्राउज़र में तेज़ी के साथ नए टैब खोले जा सकते हैं. साथ ही उनमें से किसी भी टैब को दोबारा भी देखा जा सकता है.

19. डॉल्फिन ब्राउज़र (Dolphin Browser):

इस ब्राउज़र में सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें हॉट-की यानी शॉर्टकट कमांड के ज़रिएतेज़ी से काम किया जा सकता है.

Games

एक समय था, जब दुनिया नोकिया के स्नेक गेम की दीवानी हुआ करती थी. लेकिन ऐप्स ने गेम्स का संसार इतना विशाल बना दिया कि आप खेलते-खेलते थक सकते हैं, लेकिन गेम नहीं थकेगा.

20. एंग्री बर्ड (Angry Birds):

चिड़ियाओं का एक साथ मिलकर सुअरों पर हमला बोलना बेहददिलचस्प कॉनसेप्ट गेम साबित हुआ. लोकप्रियता की वजह से इसके अब तक कई वर्जन पेश किए जा चुके हैं.

21. टॉकिंग टॉम (Talking tom):

इस नकलची बिल्ली ने छोटे बच्चों  को सबसे ज्यादा आकर्षित किया है. जो आप इसके सामने कहेंगे, यह रिकॉर्ड कर आपको सुना देगी.

22. टेंपल रन (Temple Run):

इस दौड़ते हुए इंसान ने छोटे-बड़े सभी को अपना दीवाना बना दिया है. बसों से लेकर मेट्रो में हर दूसरे शख्स को इसके साथ मसरूफ़ देखा जा सकता है

23. फ्रूट निंजा (Fruit Ninja):

इस गेम में फलों को काटते हुए समय का पता ही नहीं चलता है. दिखने में बेहद साधारण यह खेल धीरे-धीरे कठिन होता जाता है.

24. कैंडी क्रश (Candy Crush):

ये ऐसा गेम है, जो महिलाओं के बीच बेहद पसंद किया जाता है. इसकी लोकप्रियता की वजह पता लगा पाना थोड़ा कठिन है.

location And Navigation

भारत में आज भी पान की दुकानों पर आपको सारी दुनिया की जानकारी मिल जाएगी. लेकिन मोबाइल फ़ोन इन सभी से आगे निकल गया है, जो गली-नुक्कड़ से लेकर बड़ी से बड़ी चीज़ का रास्ता आपको बता देगा. और तो और अगर समझने दिक्कत महसूस हो, तो यह आपका हाथ थामकर वहां छोड़ भी आएगा.

25. गूगल मैप (Map):

इसमें करीब 200 देशोंके नक्शे आपको मिल सकते हैं. एंड्रॉयड फ़ोनमें यह प्री-लोडेड मिल सकता है या इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

26. मैप माई इंडिया (MapmyIndia):

एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में कदम-दर-कदम आपके साथ चलने वाला ये ऐप आपको सही मंज़िल ढूंढने में मदद कर सकता है

.27. ज़ोमाटो (Zomato):

इसके ज़रिए किसी शहर के रेस्तरां और वहां के लज़ीज़ पकवानों के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाती है. जो लोग खाने के शौक़ीन है, उनके लिए यह ऐप कारगर साबित हो सकता है.

28. जस्टडायल (Justdial):

इसके ज़रिए आप कहीं भी, कभी भी नज़दीकी एटीएम, होटल, रेस्तरां, टैक्सी वगैरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

म्यूज़िक, वीडियो और एंटरटेनमेंट

मोबाइल पर मनोरंजन के बिना बात नहीं बनती है. इसके लिए ऑडियो-वीडियो गानों के अलावा लाइव टीवी भी मोबाइल पर मौजूद है.

29. एमएक्स प्लेयर (MX Player):

इस प्लेयर पर आप कई लोकप्रिय फॉर्मेट वीडियो को प्ले कर सकते है. वी‌डियो को ज़ूम करने की सुविधा भी है.

30. सावन (Saavn):

इस ऐप के ज़रिए लाइव ऑडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. चाहें तो आपइसमें प्ले-लिस्ट भी बना सकते हैं और हिंदी, अंग्रेज़ी या अन्य भाषाओं में गाने सुन सकते हैं.

31. नेक्सजी टीवी (nexGTv):

इसके ‌ज़रिए मोबाइल पर टीवी का आनंद लिया जा सकता है. अगर कोई पसंदीदा शो छूट रहा है, तो मोबाइल पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं और हो जाएगा टीवी तैयार.

32. बिगफ्लिक्स (BIGFLIX):

इसके ‌ज़रिए हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु जैसी भाषाओं की फिल्मों का आनंद लिया जा सकता है.

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप

कुछ ऐप ने तो मैसेजिंग की परिभाषा ही बदल दी है. पहले मोबाइल पर मैसेज से बात होती थी, जिसमें ख़र्च भी आता था, लेकिन इन्होंने ऐसा सस्ता विकल्प मुहैया कराया कि संचार की अवधारणा ही बदल गई।

33. वॉट्सऐप (WhatsApp):

इससे अपने दोस्तों से ग्रुप चैट कर सकते हैं, दो लोग आपस में भी चैट कर सकते हैं, ऑडियो चैट भी कर सकते हैं।

34. वीचैट (WeChat):

हां आप एनिमेटेड स्माइली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ये खास ऐप्लिकेशन वीडियो चैट की सहूलियत भी देता है।

35. निंबज (Nimbuzz):

फ़ेसबुक और जीटॉक केदोस्तों की एक लिस्ट बनाने और उनसे एक ही जगह पर चैट करने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

36. लाइन (Line):

ये ऐप खास तौर से वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल हो रहा है.

37. वाइबर (Viber):

VOIP यानी इंटरनेट पर आवाज़ भेजने की तकनीक के ज़रिए सस्ती दरों पर कॉल ‌की जा सकती है.

फ़ोटोग्राफ़ी

ये ज़रूरी नहीं कि ज्यादा मेगापिक्सेल के कैमरे से ही अच्छी और साफ़ तस्वीरें खींची जा सकती है. मोबाइल से खींची गई तस्वीरों को अगर बढ़िया बनाना है, तो इसके लिए भी कई तरह के ऐप उपलब्ध हैं.

38. कैमरा 360 अल्टीमेट (Camera360 Ultimate):

इसके ज़रिए आप फ़ोटो को संपादितकरके क्लाउड यानी इंटरनेट स्टोरेज पर सेव कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं.

39. इंस्टाग्राम (Instagram):

इससे आप फ़ोटो को एडिट करके आसानी के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक, ट्विटर पर शेयरकर सकते हैं.

40. पिक्सलर-ओ-मैटिक (Pixlr-o-matic):

इससे आप लाइट, कलर, इफ़ेक्ट को अपने हिसाब से सेटकर अपने फ़ोटो को शानदार बना सकते हैं.

41. पिक्सआर्ट (PicsArt):

इसके ज़रिए फ़ोटोपर आर्ट बनाने का मज़ा लिया जा सकता है.

शॉपिंग

इंटरनेट पर शॉपिंग वेब साइट्स के ऑफर की धूम मची रहती है. कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने मोबाइल ऐप भी लॉन्च किए हैं. ज़रा ग़ौर कीजिए.

42. फ्लिपकार्ट (Flipkart):

यहां आप प्रोडक्ट को टेक्स्टक और वॉइस के अलावा बारकोड के ज़रिए भी सर्च कर सकते हैं.

43. अमेज़ॉन (Amazon):

इस ऐप के ज़रिए आप अमेज़ॉन कस्टमर केयर सर्विस को आसानी से कॉल भी कर सकते हैं.

44. ओएलएक्स (OLX):

मोबाइल के ज़रिए फोटो खींचकर ओएलएक्स ऐप पर आसानी से अपलोड कर सकते हैं और पुराना समान इंटरनेट पर बेच सकते हैं.

न्यूज़ और मैगज़ीन

अगर आपको ख़बरों की दुनिया पसंद है, तो भी मोबाइल पर आपके लिए खास इंतज़ाम हैं. देश-दुनिया की ख़बरे मौजूद हैं।

45. फ्लिपबोर्ड (Flipboard): ये ऐप देश-विदेश के अखबारों और पत्रिकाओं की ख़बरें, सोशल मीडिया अपडेट्स को एक सुंदर और स्पष्ट तरीके से स्क्रीन पर पेश करता है. खास बात ये है कि इसमें किताब की तरह पन्ने पलटने का अनुभव लिया जा सकता है.

46. पॉकेट (Pocket):

इस ऐप को ‘रीड इट लेटर’ (बाद में पढ़े) के नाम से भी जाना जाता है. यहां आपको वेबसाइट की चीज़ों को ऑफ़लाइन पढ़ने में मदद मिलेगी.

47. न्यूज़ हंट (NewsHunt):

इस ऐप से आप देश के करीब 80 समाचार पत्र और पत्रिकाओं को पढ़ सकते हैं.

48. मनीकंट्रोल (Moneycontrol):

अगर आप शेयर मार्केट के शौकीन हैं तो ये ऐप आपके लिए काफ़ी काम का साबित हो सकता है. इस ऐप के ज़रिए आप रीयल टाइम में शेयर मार्केट कीजानकारी पा सकते हैं.

स्पोर्ट्स

देश में अगर कोई खेल सबसे ज्यादा पसंद कियाजाता है, तो वह क्रिकेट है. इसके लिए आप ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

49.Cricbuzz:

इसके ज़रिए किक्रेट लाइव स्कोर और इस खेल से जुड़ी अलग-अलग तरह की जानकारियां आपको मिल जाएंगी.

50. द स्कोर (theScore):

हाल ही में गूगल नेइस ऐप को साल 2013 की बेस्ट ऐप सूची में शामिल किया है. इस ऐप के ज़रिए फ़ुटबॉल, बास्केट बॉल, चैंपियन लीग के लाइव स्कोर औरन्यूज़ जाने जा सकते हैं.

आखिर में सबसे ख़ास बात ये कि आपकी ज़िंदगी को आसान बनाने वाले ये सभी ऐप मुफ्त में उपलब्ध हैं.