Allo लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Allo लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 25 मई 2016

Whatsappकी छुट्टी करने आया गूगलका शानदार मैसेजिंग एप Allo

Whatsapp तथा Hike जैसे लोकप्रिय messaging app की टक्कर में Google अपना instant messaging app लेकर आया हैं।
Google ने इसे Allo नाम से जारी किया है। इस app में Google कई शानदार फीचर्स दिए हैं जिनकी वजह से इसे whatsapp and hike के लिए एक चुनौति माना जा रहा है।
हालांकि फिलहाल Allo App को Play Store पर download के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन इसके लिए आप रजिस्टर कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको इस एप की लॉन्चिंग के बाद download का link ईमेल के जरिए भेजा जाएगा।
Artificial intelligence से लैस है Allo app 
Google ने अपने इस instant messaging app Allo को बनाने में जबरदस्त मेहनत की है। इसमें whatsapp से एक कदम आगे निकलते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का बेहतरीन उपयोग किया गया है।
Google ने अपने blog के post में में कहा है कि ऐलो मैसजिंग एप के जरिए यूजर्स एक-दूसरे को स्मार्ट रिप्लाई भेज सकते हैं।
इसका मतलब इस app के जरिए किसी massage का रिप्लाइ देते समय टेक्स्ट का सुझाव दिया जाएगा और यह सुझाव बिल्कुल उसी तरह होगा जैसा short email लिखते समय inbox app में आता है। इसकी वजह से यूजर अपने massage के जवाब जल्दी और आसानी से दे सकेंगे।
Image recognize software का यूज
Google ने Allo app में इमेज रिक्गनाइज सॉफ्टवेयर का यूज शानदार तरीके से यूज किया है। इसके तहत यदि कोई यूजर दूसरे यूजर को image को send करता है तो Google आपको इस image के हिसाब से ही सुझाव भेजता है जिससे आप आसानी से बिना type किए ही रिप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा allo app गूगल असिस्टेंट साथ तालमेल बिठाते हुए आपको शानदार videos and games को download का सुझाव भी देगा।
Massage को कर सकते हैं छोटा-बड़ा
Google Allo App में यदि कोई यूजर चाहे तो अपने सेंड बटन से लिखे हुए massage को बेहद छोटा या बड़ा बना कर सकता है। इससे यूजर को बार-बार कैप्सलॉक बटन दबाने की आवश्यकता नहीं होगी।
इसके अलावा Google ने इस app में यूजर्स की का खास ध्यान रखते हुए incognito mode भी दिया गया है। इस फीचर को यूज करते हुए chat करने पर सामने वाला यूजर ही चैट को पढ़ सकेगा।
निम्न Lebals पर click करके उससे समन्धित posts पढ़े :-