Android जानकारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Android जानकारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 21 दिसंबर 2015

क्या आपका phone भी बार-बार होता है Hang

क्या आपका smartphone बार-बार hang होता है। यदि होता है तो इसका अर्थ है कि या तो आपसे कोई गलती हो रही है या फिर phone में कोई खराबी आ रही है।

आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिन्हें अपनाने से आपका phone hang होना कम हो सकता है।

सबसे पहले तो आप अपने phone से ऐसे Folders And Files को डिलीट कर दीजिए, जिनका उपयोग कम करते हैं या फिर नहीं करते हैं। ऐसे डेटा को आप क्लाउड स्टोरेज में रख सकते हैं।

लेकिन क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करने के लिए internet connection का होना जरूरी है।

Google Drive, One Drive, Dropbox  क्लाउड स्टोरेज ऐप्लीकेशन्स हैं। यहां से कभी भी डेटा का backup लिया जा सकता है।

कई बार internal memory की वजह से भी फोन hang होता है। जब भी phone की internal memory या रैम कम हो जाती है तो ऐसी समस्या आने लगती है।

इसलिए यदि आपके smartphone में external memory का विकल्प है तो अधिकांश डेटा उसमें रखना चाहिए।

उदाहरण के लिए Files, Videos, Image जैसा डेटा सेकेंडरी स्टोरेज में रखना बेहतर रहता है।

जो Apps आपने Download किए हैं अगर उनका इस्तेमाल नहीं करते तो उन्हें हटा दीजिए।

हर Phone And Smartphone में फैक्ट्री डाटा रिसेट का विकल्प होता है, जिसे सेट करने से फोन hang होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है।

लेकिन इसका उपयोग करने से पहले phone के डेटा का बैकअप लेना जरूरी है। अन्यथा आपका पूरा डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।

phone की सेटिंग्स में कैश डाटा क्लियर करने का विकल्प होता है, समय-समय पर इसका उपयोग करते रहना चाहिए।

यदि आप Android Smartphone उपयोग करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर कैश क्लियर करने वाले Apps मिल जाएंगे।

phone के space and speed को boost  करने के लिए जंक फाइल और अनवांटेड फाइल्स को भी हटाते रहना चाहिए।

यदि आप अपने phone में songs, Videos and Photos रखते हैं तो यह सुनिश्चित करिए कि इस प्रकार का सारा डेटा सेकेंडरी स्टोरेज यानी SD Card पर ही सेव हों।

इन तरीकों को अपनाकर आप अपने phone को बार-बार hang होने की समस्या से काफी हद तक बचा सकते हैं। इससे phone की speed भी बढ़ जाती है।

शनिवार, 7 नवंबर 2015

Iphone से क्यों बेहतर हैं Android phone, जानिए इन बातों को

Apple ने हाल ही में Iphone 6s लॉंन्च किया तो चारो तरफ उसी की चर्चा हुई लेकिन फिर भी ऐसी कई वजह हैं जो ये साबित करती हैं कि Android phone , Apple phone से बेहतर है।

Memory And Storage

इसके के मामले में Iphone में उतना ही मिलता है जितना दिया गया हो लेकिन Android में memory card भी लग जाते हैं जिसे आप चाहें तो एक्सपैंड करा सकते हैं और बहुत ज्यादा स्पेस ले सकते हैं।

Battery

Android phone की battery अगर खराब होने लगे या जल्दी डिस्चार्ज होने लगे तो आप उसे हटा कर दूसरी खरीद सकते हैं, लेकिन Iphone में ऐसा नहीं हो सकता।

हालांकि कुछ ऐसे Android phone भी आने लगे हैं जिनका पीछे का कवर खुलता नहीं है और बैट्री नहीं हटा सकते।

Charging

Android phone को आप किसी भी USB  केबल से charge कर सकते हैं लेकिन Iphone अपन खास charger से ही charge होता है। उसकी केबल भी अलग ही होती है।

Computer में File को Transfer करना

Android phone से आप आसानी से computer या laptop में Photos and file को transfer कर सकते हैं जबकि Iphone में यह सुविधा भी नहीं है।

आपके phone में Iphoto होना जरूरी है अगर आप laptop में photos डालना चाहते हैं।

Phone में Songs Download करना

Android phone में आप कही से भी Songs डाल सकते हैं। लेकिन Iphone में आईट्यून्स के जरिए ही ये हो सकता है।

Android phone अब Remote Control

कई Android phone जैसे HTC one, LG G3, Galaxy s5 में ऐसी खूबियां भी हैं जिससे ये remote control की तरह भी काम करते हैं जबकि iPhone में नहीं हो सकता।

Phone की Home Screen

Android phone में आप जितनी चाहें apps होम स्क्रीन पर लगा सकते हैं और उसमें विजेट का भी विक्लप होता है लेकिन iPhone में ऐसा नहीं है। उसमें आपको सारी apps एक ही Home screen पर लगानी होगी।

Phone में Notifications

Android phone में आपके सारे notifications आपको screen के ऊपरी हिस्से में दिखते हैं जिससे आप आसानी से सारे message, whatsapp, call देख सकते हैं और बाद में भी उनका जवाब देने की याद रख सकते हैं लेकिन iPhone में ऐसा नहीं है।

Amarujala से.........

Phone हैंग होने से परेशान हैं तो ध्यान दे इन बातो को

आप भी अगर अपने फोन के बार बार hang होने से परेशान हैं तो जरूर कुछ गलतियां कर रहे हैं।

बस इन बातों का ध्यान रखें और देखेंगे कि कैसे आपका phone कीस तरह चलेगा।

Phone में बेकार चीजो को delete कर दे

Phone से उन सारी चीजों को delete कर दें जिनकी जरूरत नहीं पड़ती। इशके अलावा phone की Setting में जा कर Storage पर click करें।

नीचे Cache data का विकल्प आता है, उसे भी साफ कर दें। समय समय पर ये करते रहना चाहिए। Android phone धारक ये आसानी से कर सकते हैं।

Apps को External Memory में Transfer करे

अगर आपके phone में कई सारेApps हैं तो बेहतर होगा अगर उनमें से कुछ को external memory में ट्रांस्फर कर दें। इससे internal memory में जगह बनती रहेगी।

चाहें तो Apps को Install करते वक्त सीधे External memory मे ही डालें।
सेटिंग्स में जाकर storage पर जाएं, वहां SD Card का विकल्प चुनें। यह सुविधा उन्हीं के लिए है जिनके phone में दोनों memory होती हैं।

Phone में songs, videos, photos और बाकी data को External Memory में ही save करें।

अगर ये internal में हैं भी तो इन्हें External memory में डाल दें। अगर आप External memory को डीफॉल्ट मेमोरी चुन लेंगे तो वे खुद ब खुद उसी में जाएंगी और आपको बार बार मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

Factory Reset

Factory Reset का विकल्प तभी इस्तेमाल करें जब सारे तरीके अपना चुके हों। ये Websites, Apps And Browser से आने वाले उस सारे data को हटा देगा जिसकी जरूरत नहीं पड़ती।

चूंकि ये सारी ही Apps, Mobile Number, Photos, गाने हटा देता है इसलिए इसे आम तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

लेकिन अगर आप ऐसा करने वाले हैं तो बेहतर है कि पहले सारी चीजें कहीं और सेव कर लें। चाहें तो SD Card में ट्रांस्फर कर लें।

Phone के साथ साथ अपना सारा जरूरी डाटा Email, Google Drive या क्लाउड पर सेव करते रहें।

ये जिंदगी भर के लिए सुरक्षित  हो जाएगा और अगर phone खराब भी हो जाए या कुछ delete हो जाए तो चिंता की बात नहीं रहेगी। Email में सेव करने के बाद उस data को phone से हटा दें ताकि memory में जगह बन जाए।

बुधवार, 4 नवंबर 2015

Smartphone में होते हैंये 7 हैरतअंगेज फीचर्स, इनको नहीं जानते होंगे आप

आप यह जानकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे कि आपके smartphone में कुछ ऐसे फीचर मौजूद हैं जिनका आपने पहले कभी यूज नहीं किया होगा। कारण आप इनके बारे में जानते ही नहीं हैं।

स्मार्टफोन पर सभी calling, chating, messaging, internet जैसे सामान्य काम करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इससे फोटो खींचना, मूवी प्रोजेक्टर बनाना, रिमोट को चेक करना, मल्टीपल पैनोरामा शॉट्स, हाई क्वालिटी लेंस बनाना, साउंड क्वालिटी बढ़ाना जैसे भी कई काम किए जा सकते हैं।

रिमोट चेक करना :-

टीवी, स्पीकर, डीवीडी प्लेयर या अन्य किसी डिवाइस का रिमोट जब काम करना बंद कर देता है तो अक्सर बैटरी बदलकर सही होने का पता लगाया जाता है।

हालांकि, कई बार बैटरी बदलने से भी बात नहीं बनती। ऐसे में रिमोट ठीक है या नहीं इस बात का पता लगना मुश्किल हो जाता है, लेकिन आपका स्मार्टफोन इस काम को चुटकी में कर सकता है।

यानी आप स्मार्टफोन की मदद से इस बात का पता लगा सकतेहैं कि रिमोट ठीक है या नहीं।

इसका पता लगाने के लिए रिमोट के सेंसर को फोन के कैमरा के सामने रखकर रिमोट के बटन दबाएं। ऐसा करने पर रिमोट के सेंसर में लाइट ब्लिंक करती नजर आएगी।

हालांकि, इसे आप बिना कैमरे की मदद से नहीं देख सकते। यदि सेंसर में लाइट ब्लिंक कर रही है, तो रिमोट पूरी तरह सही है।

इयरफोन से फोटो खींचना :-

कई स्मार्टफोन का इयरफोन सिर्फ म्यूजिक और स्नरू रेडियो सुनने के काम ही नहीं आती। बल्कि इसकी मदद से आप फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं।

दरअसल, इयरफोन में प्ले/पॉज का जो बटन होता है वो आपस्मार्टफोन को बिना टच किए फोटो क्लिक कर सकते हैं।

साथ ही, वॉल्यूम कम/ज्यादा वाले बटन से जूम इन और जूम आउट किया जा सकता है।

हालांकि, ये जरूरी नहीं कि सभी स्मार्टफोन में ये फीचर्स काम करे। इसका सबसे बड़ा फायदा सेल्फी लेने के वक्त होता है।

पैनोरामा शॉट्स में कई बार दिखना :-

इन दिनों मार्केट में आने वाले हर Android स्मार्टफोन में पैनोरामा शॉट्स फीचर्स होता है। हालांकि, जिन फोन में ये फीचर्स नहीं है वो गूगल स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

पैनोरामा की खास बात होती है कि आप इससे एक साथ 360 डिग्री तक का फोटो भी खींच सकते हैं।

यूं तो इस फोटो में आपके चारों तरफ मौजूद लोग दिखाई देते हैं, लेकिन आप चाहें तो इस फोटो के दौरान कई बार आ सकते हैं।

इसके लिए आपको फोटो क्लिक कराने के साथ ही फोटोग्राफर के पीछे की तरफ से भागकर किसी दूसरी लोकेशन पर जाना होगा और आप चाहें तो डिफरेंट पोज भी दे सकते हैं।

इस तरह आप एक ही फोटो में कई जगह नजर आएंगे।

स्मार्टफोन को गुम होने पर ढूंढना: -

ये ऐप फोन के गुम हो जाने के बाद भी उसकी एक्जैक्ट लोकेशन का पता लगाने में मदद करता है। बाकी सभी ऐप्स की तरह इस ऐप के लिए भी जरूरी है कि ये फोन में पहले से ही इंस्टॉल्ड हो।

ये डिवाइस मैनेजर एक्जैक्ट लोकेशन का पता लगाने की कोशिश करता है। इसके लिए फोन में मौजूद त्रक्कस् सेटिंग का इस्तेमाल किया जाता है।

कई बार एकदम सही जानकारी ना भी मिले तो भी फोन की आखिरी एक्जैक्ट लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर को डाउनलोड करने के बाद सेटिंग्स करके अपने फोन को गूगल अकाउंट से कनेक्ट किया जा सकता है।

एक बार गूगल अकाउंट से कनेक्ट होने पर जितनी बार भी एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर एक्टिवेट होगा उतनी बार यूजर के गूगल अकाउंटपर इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने गूगल अकाउंट के जरिए खोए हुए डिवाइस का पिन कोड चेंज कर सकते हैं और फोन का पूरा डाटा भी डिलीट कर सकते हैं।

लेंस की क्वालिटी को बढ़ाना:-

स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा होने के बाद भी कई बार क्लोज-अप फोटो बेहतर नहीं आता। ऐसे में आप लेंस पर पानी की एक बूंद लगाकर फोटो निकालें।

ऐसा करने पर कैमरा के लेंस की जूम बेहतर हो जाता है और बिना किसी जूम के वो छोटो ऑब्जेक्ट को बड़े रेजोल्यूशन में दिखाता है।

यानी इसके बाद आप किसी भी क्लोज-अप ऑब्जेक्ट का बेहतर क्वालिटी वाला फोटो क्लिक कर सकते हैं।

फोन की साउंड क्वालिटी को बढ़ाना :-

  कई फोन में हेवी स्पीकर नहीं होता, जिसकी वजह से आवाज कम आती है।

ऐसे में खाली जार के इस्तेमाल से फोन की आवाज को कई गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके लिए आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन को एक खाली जार में रखना होता है। ऐसा करने से स्पीकर की आवाज फैलती नहीं है और वो जार से एक साथ बाहर आती है। जिसकी वजह से वो ज्यादा लाउड होती है।

Password Manager का सहारा अब हो गया है ज़रूरी

Gmail, Yahoomail, Hotmail, Facebook, Twitter, Instagram, Flickr,Linkedin , Jobs, Dropbox ... online दुनिया में ये तो सिर्फ़ कुछ websites हैं।

जहां आम लोगों को login करके अपना काम करना होता है। कई लोगों के पास एक से ज़्यादा web Email भी होते हैं।

इसके अलावा office के Email, Bank,Credit Card और बीमा कंपनियों की websites, ATM और mobile banking के Pin ।

Bank में login करने के लिए एक और ट्रांसक्शन पूरा करने के लिए अलग Password होता है। भला आम आदमी का दिमाग इतने सारे Password And Pin कैसे याद रख सकता है?

अब कई लोग अपने Smartphone का इस्तेमाल Banking और दूसरे लेन-देन के लिए कर रहे हैं इसीलिए आपके लिए password manegar रखना अब ज़रूरी हो गया है।

कौन से Password मैनेजर आपके काम आ सकते हैं आइए उनके बारे में बताते हैं।

बस एक password याद रखें।

Lastpass-

Password Manager की दुनिया में ये सबसे जाना माना नाम है। इसका काम करने का तरीका सुनने में काफी आसान लगता है। आपके जो भी password हैं उन्हें ये एन्क्रिप्ट करके रखता है।

आपका अपना जो password है बस उसे याद कर लेने की ज़रुरत है। ये याद रखना ज़रूरी है क्योंकि ये आपको दूसरे password तक पहुंचने की इजाज़त देता है।

आपके सभी desktop And browser के लिए last pass free है लेकिन अगर आपको mobile app चाहिए तो उसके लिए साल के 750 रुपये देने पड़ेंगे।

KeePaasToAndroid-

Android इस्तेमाल करने वालों में ये काफी पसंद किया जाता है चूंकि ये Free है इसलिए भी ये काफी लोकप्रिय है।

Lastpass की तरह ही इसके लिए भी आपको master password रखना पड़ेगा जिसके इस्तेमाल से आप दूसरे password तक पहुंच सकते हैं।

इसमें आपको password जनरेटर मिलेगा जिसके बाद आप कुछ website के लिए बेझिझक आपके password को enter कर सकते हैं।

अगर आप चाहें तो Google Drive या Dropbox के साथ इसको सिंक्रोनाइज़ कर सकते हैं ताकि आपको login करने में आसानी हो।

mSecure-

Windows, Android, iOS सभी के साथ काम करने वाला mSecure को आप अपने smartphone पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सालाना करीब 650 रुपए खर्च करने होंगे।

इस app का कोई free version बाज़ार में नहीं है उसके बाद भी ये काफी पसंद किया जाता है। अगर आपका smartphone खो जाता है तो mSecure आपके smartphone से data को delete करने में मदद करता है।

1Password-

इसके फीचर कुछ दूसरे password manager के जैसे ही हैं और ये windos, Android, iOS सभी के साथ काम करता है।

अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 30 दिन के फ्री ट्रायल में इसको अच्छी तरह से जांच सकते हैं।।

ट्रायल का समय ख़त्म हो जाने के बाद आपको करीब 300 रुपये खर्च करके इसे खरीदना पड़ेगा।

आजकल सिक्योरिटी को लेकर जितना बवाल मचा हुआ है उसे देखते हुए लगता है कि password manager आपके लिए ज़रूरी है।

हो सकता है कि एक दिन password ज़रूरी नहीं होगा जब आप अपनी उँगलियों के निशान से काम चला लेंगे। लेकिन तब तक password manager का सहारा ज़रूरी है.

शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

Android and chrome ऑपरेटिंग सिस्टम होगा मर्ज

गूगल अपने दो ऑपरेटिंग सिस्टम्स एंड्रॉयड तथा गूगल को मर्ज करके एकही बनाने की तैयारी कर रहा है।

कंपनी की योजना है कि क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टमको पर्सनल कम्प्यूटर्स के लिए उपयोग किया जाए तथा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को स्मार्टफोन के लिए इस्तेमाल किया जाए।

यह बदलाव 2016 में अमल में लाया जाएगा तथा 2017 में इसका फाइनल वर्जन लॉन्च होगा। हालांकि गूगल क्रोम नाम का उपयोग ब्राउजर केलिए भी करता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि दुनिया के 80 फीसदी स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग हो रहा है।

हाल ही में नेक्सस डिवाइस के लॉन्च कार्यक्रम में गूगल ने बताया था कि दुनिया में एक्टिव एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या 1.4 बिलियन है।एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे पहले 2007 में बनाया गया था।

इसके दो साल बाद एंड्रॉयड इनकॉरपोरेशन का अधिग्रहण गूगल ने कर लिया था। 2009 में गूगल ने क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम डवलप किया था।

नई दुनिया..............

शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

Mobile को Unlock किये बिना भी करे काम

क्या phone को unlock किए बिना भी उसमें कोई text लिखा और save किया जा सकता है।

जी हां। यह काम आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि ऎसी एक trick है जो यह काम कर देगी।

एक ऎसा app है जिसकी मदद से आप phone को बिना unlock किए भी उसमें लिख और सेव कर सकते हैं।

Microsoft का है app

Microsoft गेराज एक ऎसी लैब है जहां पर कर्मचारी अपनी पसंद के project पर काम कर सकते हैं, उन्हीं कर्मचारियों ने एक नया app बनाया है जिसकी मदद से smartphone के lock होने पर भी Notes लिखे जा सकते हैं।

Parchi

इसे parchi नाम से पेश किया गया है। Parchi app से Android का Smartphone  इस्तेमाल करने वाला यूजर lock हुए screen से ही notes लिख सकते हैं और जरूरी जानकारी को save कर सकते हैं।

Phone को unlock किए बिना करें काम

Parchi app की मदद से यूजर को किसी जानकारी को mobile में save करने के लिए उसका lock खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह app इनको सपोर्ट करता है -Text, list and photos ।

यह भी पढ़े- क ही सिम में रखे दो phone number

इसके अलावा इस app में रिमाइंडर, कलर कोडिंग, पसंदीदा के रूप में अंकन और लिखे गए नोट को lockहुई screen पर लगाया जा सकता है।

जानकारी कर सकते हैं Share

Parchi app की और खास बात ये है कि इस पर लिखी गई जानकारी को आप Whatsapp, Email and SMS और अन्य थर्ड पार्टी apps पर share भी किया जा सकता है।

यह app भी Samsung के Galaxy Note 5 की तरह ही काम करने की सुविधा देता है जिसमें यूजर्स एस पेन की सहायता से phone को unlock किए बिना भी screen पर कुछ भी लिख सकते हैं तथा बाद में वह Notes में save हो जाता है।

इस app को यहाँ से Download करे।

गुरुवार, 22 अक्तूबर 2015

इन Smartphone को मिलेगा Android 6.0 मार्शमैलो अपडेट

21 अक्टूबर को एलजी द्वारा बनाया गया नेक्ससभारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगा और इसके बाद अलग-अलग ब्रांड के लगभग 81 स्मार्टफोन्स को मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा।

आइए जानते हैं अपडेट होने वाले मोबाइल फोन्स के बारे में।

मोटोरोला स्मार्टफोन्स

*.मोटो X स्टाइल
*.मोटो X प्ले
*.मोटो G (जनरेशन 3)
*.मोटो X (जनरेशन 2)
*.मोटो G (जनरेशन 2)
*.मोटो टर्बो
*.मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो (केवल अमेरिका में)
*.मोटो X प्योर एडिशन (केवल अमेरिका में)
*.मोटो Maxx (केवल अमेरिका में)

Samsung smartphone

*.गैलेक्सी S6 edge+
*.गैलेक्सी Note5
*.गैलेक्सी A8
*.गैलेक्सी A7
*.गैलेक्सी S6 edge
*.गैलेक्सी S6
*.गैलेक्सी Note 4
*.गैलेक्सी अल्फा
*.गैलेक्सी S5

Google Smartphone

*.नेक्सस 6
*.नेक्सस 5वन प्लस स्मार्टफोन
*.वन प्लस 2
*.वन प्लस वन

शियोमी स्मार्टफोन

*.एमआई Note 2
*.रेडमी 2 Prime
*.रेडमी 2
*.एमआई 4i
*.एमआई 4
*.एमआई नोट
*.एमआई नोट प्रो

आसुस स्मार्टफोन

*.जेनफोन 2
*.जेनफोन 2 डीलक्स
*.जेनफोन 2 लेसर
*.जेनफोन सेल्फी
*.जेनफोन Go

Sony Smartphone

*.एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम
*.एक्सपीरिया Z5
*.एक्सपीरिया Z5 कॉम्पैक्ट
*.एक्सपीरिया Z3+ (एक्सपीरिया Z4 के रूप में भी जाना जाता है)
*.एक्सपीरिया C5 अल्ट्रा
*.एक्सपीरिया C4
*.एक्सपीरिया M5
*.एक्सपीरिया M4 एक्वा
*.एक्सपीरिया Z3
*.एक्सपीरिया Z3v
*.एक्सपीरिया Z3 कॉम्पैक्ट
*.एक्सपीरिया Z2
*.एक्सपीरिया Z अल्ट्रा गूगल प्ले एडिशन

एचटीसी स्मार्टफोन

*.एचटीसी वन M9+
*.एचटीसी वन E9+
*.एचटीसी वन M9
*.एचटीसी वन E9
*.एचटीसी वन (M8)
*.एचटीसी वन (E8)
*.एचटीसी वन ME
*.एचटीसी वन M8 EYE
*.एचटीसी बटरफ्लाइ 3
*.एचटीसी डिजायर 826
*.एचटीसी डिजायर 820
*.एचटीसी डिजायर 816
*.एचटीसी वन M8 गूगल प्ले एडिशन

एलजी स्मार्टफोन

*.एलजी G4
*.एलजी G फ्लेक्स 2
*.एलजी G3
*.एलजी G स्टायलो

ह्वावे स्मार्टफोन्स

*.ह्वावे एसेंड P8
*.ह्वावे एसेंड P8 मैक्स
*.ह्वावे एसेंड P8 यूथ एडिशन
*.ह्वावे ऑनर 6 प्लस
*.ह्वावे ऑनर 7i
*.ह्वावे मैमंग 4 (एसेंड G8 का चीनी संस्करण)
*.ह्वावे ऑनर 7
*.ह्वावे मेट S
*.ह्वावे मेट 7
*.ह्वावे ऑनर 6
*.ह्वावे मेट 7
*.ह्वावे ऑनर 4X
*.ह्वावे ऑनर 4C
*.ह्वावे एसेंड G7
*.ह्वावे एसेंड G7 प्लस

एक ही सिम में रखे दो phone number

कई बार आप अपना phone number किसी को देना नहीं चाहते हैं।

चाहे कारण कोई भी हो, ऐसा भी होता है कि कुछ दिनों के बाद आप अपना mobile number बदलना चाहते हों।

अगर आप कुछ दिनों तक छुट्टी पर हैं और उस दौरान एक नया mobile number चाहते हैं तो ऐसा करना बहुत आसान है।

मूल बात ये है कि अगर आपके पास एक mobile number है और आप दूसरा mobile number चाहते हैं तो उसके लिए भी app की दुनिया ने एक हल निकाल लिया है।

बस 'टेक्स्टमी' नाम के app को download  करके इस्तेमाल कीजिए और आप किसी को call या message कर सकते हैं बिना उन्हें अपना original number बताए हुए।

ये अलग-अलग number आप अपने 'टेक्स्टमी' account से मैनेज कर सकते हैं और अगर किसी number का इस्तेमाल करना बंद हो गया है तो उसके बाद उसे डिलीट भी कर सकते हैं।

जो number आपके नाम होगा, वो यूरोप का, अमरीका के देश का होगा और उस देश के कोड के साथ call रिसीव करने वाले के phone पर दिखेगा।

लेकिन अगर आपको एक से ज़्यादा number चाहिए तो उसके लिए आपको कम से कम 60 रुपये हर महीने के देने होंगे।

अगर सिर्फ एक number इस्तेमाल करना है तो वो free है।

इन numbers पर आप जितने चाहे call या message कर सकते हैं।

बस शर्त ये है कि आपको कुछ विज्ञापन देखने होंगे। कुछ देशों में 'स्विच', 'बर्नर' या 'शफ़ल' के नाम से ऐसी सर्विस मौजूद हैं लेकिन तीन करोड़ से भी ज़्यादा download होने के बाद 'टेक्स्टमी' शायद बढ़िया विकल्प है। 

अमरीका और यूरोप में ड्यूल सिम वाले smartphone नहीं चलते हैं इसलिए ऐसी सुविधा काफी काम की है।

लेकिन भारत में भी, जहां ड्यूल फ़ोन सिम चलते हैं, आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

To BBC .......

मंगलवार, 13 अक्तूबर 2015

गुम हुआ phone जिसे मिलेगा वो screen lock के बावजूद आपको call कर सकता ह

Screen lock, sim lock and trekking होने की वजह से फ़ोन की चोरियाँ कुछ कम हुई हैं और कई बार आपको अपना खोय phone वापस मिल जाता है।

अगर किसी अनजान व्यक्ति को आपका phone मिलता है और वह आपको वापस भी करना चाहता है तो वो कुछ नहीं कर सकता जबकि screen lock है।

ऐसे में अगर आपके लॉक्ड locked screen  पर ही आपका mobile number हो तो वह व्यक्ति किसी दूसरे phone से आपको इसकी सूचना दे सकता है।

Hilocker नाम के app से आप अपने lock किये हुए screen को अपनी ज़रुरत के हिसाब से ढाल सकते हैं।

Download करके install करने के बाद आप setting में जाइए और उसके बाद edit massage का विकल्प चुनिए।

'ऑटो messages' को disable कीजिए और 'Use your massage' को enable कीजिए।

उसके बाद 'Tap To Change Massage' को चुनिए और उसके बाद mobile number वहां डाल दीजिए, अगर आप अपना number न देना चाहें तो Email address डाल सकते हैं।

उसके बाद जब भी phone lock होगा, तो आपका mobile number या Email आपकी screen पर दिखाई देगा।

शनिवार, 10 अक्तूबर 2015

Mobile and smartphone पर internet चलाए fast इस ट्रिक्स से

Phone or tablet पर slow internet परेशानी का कारण हो सकता है।

4G connection से यह बाधा कुछ हद तक दूर हो जाए लेकिन अभी तक यह पूरी तरह उपलब्ध नहीं हाे पाया है।
लेकिन सिर्फ़ 4G connectivity  ही आपके phone के internet suffering को तेज़ नहीं बना सकता है। उसके और भी कई तरीके हैं।

Chrome browser

अगर आप अपने smartphone के लिए chrome browser इस्तेमाल करते हैं तो address बार में chrome://flags/#max-tiles-for-interest-area टाइप कर दीजिए।
उसके बाद नीचे स्क्रॉल कीजिए।
वहां आपको 'मैक्सिमम टाइल्स फॉर इंटरेस्ट एरिया' लिखा हुआ दिखाई देगा।
वहां पर click करने पर आपको एक ड्रॉप डाउन मेनू दिखाई देगा,जहां 'डिफ़ॉल्ट', '64', '128', '256', '512' लिखा हुआ दिखाई देगा।
अगर आप अपनी सेटिंग को '512'पर सेट कर देंगे तो आपके browsing की रफ़्तार पर असर दिखाई देगा।

ऐसा करके आपने अपने phone से chrome browser को और ज़्यादा memory या RAM देने को कहा है।

ऐसा  करने के बाद आपको screen पर 'रीलॉन्च नाउ' लिखा हुआ मिलेगा। इसके बाद क्रोम ज़्यादा मेमोरी के साथ अपने-आप को लॉन्च करेगा।

अगर आप अपने smartphone पर JavaScript को off कर देंगे तो आपके phone पर webpage जल्दी lode होंगे। लेकिन उनमें कोई रंग नहीं दिखाई देगा और सब कुछ बिल्कुल साधारण सा दिखाई देगा। इसके लिए आपको अपने स्smartphone के browser में दाहिनी तरफ ऊपर में तीन बिंदु को टैप करना होगा।

उसके बाद 'एडवांस्ड' चुनिए।जब आप उसके बाद मिलने वाले screen पर नीचे जाएंगे तो आपको 'इनेबल जावास्क्रिप्ट' लिखा हुआ दिखाई देगा।
वहां से टिक मार्क हटा दीजिए जिसके बाद आपको अपने browser की रफ़्तार में फर्क नज़र आएगा।

मंगलवार, 29 सितंबर 2015

क्यों होता है आपका smartphone ज्यादा गर्म

Smartphone हर दिन पतले होते जा रहे हैं। उनमे deta processing की क्षमता बढ़ती जा रही है।

स्क्रीन का रिज़ाल्यूशन बेहतर होने के कारण आपके लिए video देखना आसान तो हो ही गया है और साथ में video quality भी बेहतर हो गई है।

लेकिन इन सबका मतलब है कि आपके smartphone के processor को आपकी बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए और मेहनत करनी पड़ती है।

Video And Mobile Internet के कारण भी आपका phone गरम हो जाता है। Android smartphone इस्तेमाल करने वालों के बीच ऐसी शिकायत की चर्चा कोई नई बात नहीं है। पर फ़ोन गरम क्यों होता है ये समझना ज़रूरी है।

Phone के गरम होने के तीन कारण हो सकते हैं। जब आप अपने फ़ोन को काफ़ी ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं तो फ़ोन के processar पर इसका असर दिखता है।  उसके कारण फ़ोन गरम हो जाता है।

Phone को जेब से निकालकर रख दें

अगर phone ज़्यादा गरम हो तो उसे ख़ुद से दूर रखें।
जब आप अपने smartphone को चार्ज करते हैं तब भी phone गरम हो सकता है
और जब radio signal, जिसकी मदद से wireless फ़ोन काम करता है, कमज़ोर होता है तो कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन की बैटरी पर ज़ोर पड़ता है।

थोड़ा बहुत गरम हो जाना smartphone के लिए कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन ज़्यादा गरम होना आपके smartphone के लिए अच्छी बात नहीं है।

अगर ऐसा होता है तो उसे अपनी जेब से निकाल कर थोड़ी देर के लिए अलग रख देना ठीक होगा।

हर समय गरम होने वाले phone को चैक कराएँ
              चार्ज करते समय अगर phone काफ़ी गरम हो गया है तो थोड़ी देर तक चार्जिंग बंद कर देना आपके phone के लिए बढ़िया होगा।

लेकिन ख़राब कनेक्टिविटी के कारण गरम होने वाले smartphone का कोई इलाज नहीं है । इन सभी स्थितियों में अगर आप phone को थोड़ी देर के लिए बंद कर दें तो बढ़िया होगा।.

अगर हर समय आपका smartphone गरम रहता है तो एक बार अपने फ़ोन बनाने वाली कंपनी से बात कर अपने डिवाइस को दिखा ज़रूर लें.हो सकता है कुछ और ख़राबी होगी. ऐसे फ़ोन को अगर बनवा लें तो आपकी सुरक्षा के लिए भी ये बढ़िया होगा.