Apps लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Apps लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2015

ऐसे Apps जो किसी काम के नहीं है।

Apple का आईट्यून्स हो या फिर Google का play store, या Microsoft का app store हो, सभी में आपको लगभग हर प्रकार के apps मिल जाएंगे।

कोई app किसी service के लिए होता है तो कोई किसी उत्पाद के लिए। ऐसे में यह आपको तय करना है कि कौन सा app आपके लिए उपयोगी है और कौन सा नहीं।

यूजर्स रिव्यू के आधार पर हम आपको कुछ ऐसे apps के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें सर्वाधिक खराब या अनुपायोग app माना गया है।

पीपल

पीपल ऐप का उपयोग लोगों को रेटिंग देने के लिए किया जाता है। यह ठीक उसी तरह है कि आप किसी रेस्टोरेंट या सर्विस के उपयोग के बाद उसको रेटिंग दें।

I am important

यह ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम आइओएस के लिए बनाया गया ऐप है। इसे 2011 में रिलीज किया गया था और इसके जरिए यूजर्स फर्जी कॉन्टेक्स तथा फर्जी डायरी ईवेंट्स बना सकते थे। यह ऐप यूजर के दिन के बारे में भी पूछता था। यह ऐप दरअसल उन लोगों के लिए था, जिन्हें दूसरे लोग ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं।

ट्वीटपी

इस ऐप के साथ एक सेंसर भी दिया जाता था। इस सेंसर को यूजर अपने बच्चों के नैपी में लगा सकते थे, ताकि बच्चों द्वारा नैपी गीली करने पर उन्हें ट्वीट के माध्यम से संदेश मिलें। लेकिन यह ऐप और सेंसर दोनों को ही लोगों ने नकार दिया था।

घोस्ट रडार

इस ऐप को किसी भूत ने नहीं बनाया था, लेकिन ऐप बनाने वालों का दावा था कि इस ऐप से अपने आसपास भूत या आत्मा होने का पता लगाया जा सकता था।