Facebook लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Facebook लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

Facebook का एक और नया फीचर


Social Media Networking platform Facebook ने Slideshow नाम का एक नया फीचर शुरू किया है।

यह नया फीचर कम वेट वाले विज्ञापन video का फीचर है, जिसे स्थिर pictures के सीरिज के रूप में बनाया जाता है।

यह फीचर छोटे व्यावसायियों के लिए फोकस करके बनाया गया है। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स को एंगेज किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े  आइए जानते हैं Facebook के ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में, जिन्हें बहुत कम लोगों ने नोटिस किया है।

Facebook ने अपने blog में लिखा है कि Facebook यूजर्स अलग-अलग डिवाइस से इसे एक्सेस करते हैं।

हर डिवाइस की internet speed अलग होती है, यही वजह है कि उन्होंने लाइट वेट वीडियो सर्विस को शुरू किया है।

कंपनी का कहना है कि slow internet speed पर mobile में Facebook यूजर्स को Video play करने में दिक्कत होती है।

ऐसे में Slideshow फीचर इस समस्या से निदान दिलाएगा। Facebook जल्द ही इस फीचर के साथ एड मैनेजर भी शुरू करेगा।

सोमवार, 2 नवंबर 2015

जल्द ही Facebook पर बेच सकेंगे पुराना सामान

हमारे देश में कई ऐसी website हैं, जहां पर आप अपना पुराना या अनुपयोगी सामान बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको उस सामान की picture और वांछित कीमत का ब्योरा देना होता है।इन sites की list में अब Facebook का नाम भी जुड़ गया है।

Facebook के इस नए फीचर के तहत अब आप इसका उपयोग ई-कॉमर्स वेबसाइट के रूप में भी कर सकते हैं।फीचर पर अभी काम चल रहा है और जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा।

नए फीचर का नाम "लोकल मार्केट" है, और उम्मीद की जा रही है कि Facebook इस नए फीचर के रिलीज होने के बाद सामान खरीदने-बेचने का एक अलग प्लेटफार्म बन जाएगा।

Facebook लोकल मार्केट फीचर के तहत आप Facebook पर अपना सामान बेच व खरीद सकते हैं।

फेसबुक यूजर्स जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं, उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर post करना होगा।इसमें सामान की कीमत और तस्वीरें भी दिखाई देंगी।

अगर Facebook का यह नया फीचर लोगों को पसंद आया तो अपने सेगमेंट में यह OLX and क्विकर जैसी sites को कड़ी टक्कर देने वाला है।



To Nai Duniya.......

शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2015

Facebook पर उठाएं प्राइवेट चैटिंग का मजा

फेसबुक पर अनचाहे और फालतू लोगों से परेशानी से अब राहत मिलेगी। इसके लिए बस मैसेंजर चैट की सैटिंग्स में बदलाव करना होगा। फेसबुक पर कुछ फ्रैंड से आप चैट नहीं करना चाहते और न ही अपने पोस्ट उन तक पहुंचाना चाहते हैं, तो इसके लिए अपने फेसबुक मैसेंजर के चैट में एक्टिव हो जाइए।

फेसबुक मैसेंजर के चैट की सेटिंग्स में जाइए और उसके बाद एडवांस्ड सेटिंग्स पर पहुंचें। वहां पर आपको "टर्न ऑफ़ चैट फॉर ओनली सम फ्रेंड्स" लिखा हुआ दिखाई देगा

To Read- इए जानते हैं Facebook के ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में, जिन्हें बहुत कम लोगों ने नोटिस किया है।

चुने हुए लोगों को अगर आप ऑनलाइन नहीं दिखनाचाहते हैं तो ऐसा करना भी बहुत मुश्किल नहींहै। ऐसे लोगों के लिए आप चैट फीचर ऑफ कर दीजिए जिससे आप उन्हें ऑनलाइन नहीं दिखेंगेv

जब आप अपने पोस्ट शेयर कर रहे हैं तो आपके पास कुछ लोगों को उस पोस्ट से अलग रखने के विकल्प भी होता है। सबसे पहले अपने पोस्ट कोलिख लीजिए, उसके बाद बॉक्स के बाईं तरफ नीचे में 'फ्रेंड्स' लिखा है उस पर क्लिक कीजिए।

उसके बाद 'मोर ऑप्शंस' में जाइए और फिर 'कस्टम' चुनिए। उसके बाद आपको 'डोंट शेयर विथ'का विकल्प दिखाई देगा। वहां पर उनके नाम लिखदीजिए जिनसे आप ये पोस्ट शेयर नहीं करना चाहते हैं। 'सेव चेंजेस' पर क्लिक करना नहीं भूलें। उसके बाद आपके पोस्ट उनको नहीं दिखेंगे जिनका नाम आपने लिखा था।

To Read.- अब Facebook पर दोस्तों की Post भी सर्च करें

Amarujala से .....

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

Google, WhatsApp and Facebook कर रहा आपकी जासूसी

साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने कहा कि गूगल, WhatsApp और फेसबुक अपने यूजर्स की जासूसी कर रहे हैं जिससे उनकी रूचि कापता लगा विज्ञापनों को दे सकें।

Avast के CEO Vincent Steckler ने कहा, ‘गूगल एक एडवर्टाइजिंग कंपनी है। AdWords से ही गूगल की कमाई होती है।

यूजर्स की जासूसी से यह पता चल सकता है कि वे किस चीज में रुचि रखते हैं और इसे विज्ञापनों के लिए देना ही उनका बिजनेस मॉडल है।

इसमें कोई गलत बात नहीं है और जहां तक मुझे लगता हे यूजर्स को इस बात की जानकारी है।

‘साइबर सिक्योरिटी इश्यूज पर Avast निष्कर्षों द्वारा किए गए रिलीज के साथ उन्होंने anti-theft मोबाइल सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर भी रिलीज किया।

उन्होंने आगे बताया कि WhatsApp भी यूजर्स के डाटा प्राइवेसी में सेंध लगा रहा है।

इस बारे में पूछे जाने पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा, हमारी नीति है कि हम बिना संबंधित रिपोर्ट देखे टिप्पणी नहीं करते। फेसबुक से भी इस बारे में कोईप्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Avast के CEO ने सितंबर माह में एंड्रायड पर चलने वाले टॉप 100 एप्लीकेशन का अनालिसिस शेयर किया। इसके अनुसार इनमें से 99 प्रतिशत एपलीकेशंस का मोबाइल पर पूर्ण रूप से कंट्रोल होता है।

जागरण से..........

आइए जानते हैं Facebook के ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में, जिन्हें बहुत कम लोगों ने नोटिस किया है।

पिछले कुछ हफ्तों के दौरान सोशल मीडिया नेटवर्क Facebook ने कई नए फीचर्स शुरू किए हैं।
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में, जिन्हें बहुत कम लोगों ने नोटिस किया है।
Video की Live Streaming
हाल ही में Facebook ने live streaming video का फीचर शुरू किया है। इसे Live नाम दिया गया है।
यह सर्विस Facebook के मेंशन ऐप में भी उपलब्ध है, जिसे पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था।
यूजर verification के लिए मेंशन ऐप
मेंशन ऐप की उपयोगिता बढ़ाने के लिए Facebook ने इसमें एक नया फीचर जोड़ा है, जिसमें यूजर्स के account का  verification किया जाता है।
इस app को Download करने तथा उपयोग करने से पहले यूजर को online form भरना होता है।
Notes
Facebook ने हाल ही में notes फीचर एक update जारी किया है। इससे आप अपने notes को   blog posts की तरह दिखा सकते हैं।
यानी अब यूजर्स को notes में फॉरमेटिंग के और अधिक विकल्प मिलने लगे हैं। इसमें कवर फोटो के साथ ही हेडर्स तथा लिस्ट को भी कस्टमाइज किया जा सकता है।
Video 360-डिग्री
Facebook ने News feed के सपोर्ट में 360-डिग्री video सपोर्ट सिस्टम लॉन्च किया है। इस फीचर को बनाने के लिए Facebook ने 2014 में ऑक्युलस तथा वीआर हेडसेट मेकर कंपनी का अधिग्रहण किया था।
अब video sharing का यह तरीका, Facebook का सबसे लोकप्रिय फीचर बन गया है।
Profile picture के रूप में Video
Facebook ने अपने यूजर्स को Profile Picture के रूप में Video तथा GIF File का उपयोग करने का विकल्प दे दिया है।
इस फीचर के तहत यूजर अपने परिचय की जानकारियों को भी शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही वो पांच फीचर्ड फोटो भी चुन सकत हैं, जिन्हें profile के टॉप पर रखा जा सकता है।
अलग तरीके से आया Dislike का विकल्प
अपनी शुरुआत से ही Facebook पर Dislike बटन की मांग होती रही है। आखिरकार Facebook प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने इसे स्वीकार किया और घोषणा हुई कि Dislike का फीचर दिया जाएगा।
लेकिन इसमें कंपनी ने थोड़ा सा बदलाव कर दिया है और अब यह विकल्प expression के रूप में रिलीज किया गया है।
फेसबुक के इन रिएक्शंस में लव, हाहा, वाव, सैड तथा एंग्री को शामिल किया गया है।
सजेस्टेड Video
YouTube के जैसा प्रयोग करते हुए Facebook ने भी video सजेशन का फीचर शुरू किया है।
News feed में video देखने पर यूजर को कुछ अन्य video के सजेशन दिखाए जाते हैं।
Instant articles
इस फीचर के तहत Facebook यूजर्स को mobile पर तेज गति से पढ़ने का मौका मिलेगा। इसलिए कंपनी ने इसे instant का नाम दिया है।
यह फीचर mobile app पर ही काम करेगा। instant articles तेज गति से लोड होंगे और इनमें maps, Image Zoom, AutoPlay Video and Audio captions  का उपयोग भी किया जा सकेगा।
Personalized Notifications
Facebook ने Notifications Tab को पहले से काफी ज्यादा personalize बना दिया है। इसमें अलर्ट, कम्युनिटी न्यूज तथा इवेंट्स को भी शामिल किया गया है।
इसी के साथ किसी खास जानकारी के लिए notification या अलर्ट जारी करने की सुविधा भीशुरू की गई है।
इसके तहत मौसम की जानकारी, टीवी कार्यक्रम की जानकारी या किसी नजदीकी सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हो रही फिल्म की जानकारी भी शेयर की जा सकती है।

बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

अब Facebook पर दोस्तों की Post भी सर्च करें

फ़ेसबुक ने लगभग दो ट्रिलियन पोस्ट की एक सूची बनाई है ताकि फ़ेसबुक इस्तेमाल करने वालों को पोस्ट ढूढ़ने में आसानी हो।

इस बदलाव की वजह से होगा यह कि जब भी कोई किसी सूचना को सर्च में डालेगा तो पुराने पोस्ट परिणाम के रूप में आ जाएंगे।

माना जा रहा है कि फ़ेसबुक का यह क़दम लोगों को फ़ेसबुक से जोड़कर रखने के लिए उठाया गया है।

लेकिन ऐसे लोगों के लिए विकल्प उपलब्ध होंगे जो नहीं चाहते कि उनके पुराने पोस्टबड़े पैमाने पर लोग देख पाएँ।

फ़ेसबुक के सर्च विभाग के प्रमुख टॉम स्टॉकी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि कईलोग फ़ेसबुक पर यह जानने आते हैं कि उनके दोस्त और परिवार के लोग दुनिया की घटनाओं पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फ़ेसबुक पर हर दिन करीब डेढ़ अरब सर्च किए जाते हैं।

टॉम स्टॉकी का कहना है, "दुनिया किसी घटना पर कैसे प्रतिक्रिया दे रही है, इसे बिना किसी दिक्कत के जानने में मदद करने के लिए सर्च परिणामों को व्यवस्थित किया गया है।

"इस नई सुविधा में फ़ेसबुक यूजर्स को यह भी पता चलेगा कि आपकी पुरानी पोस्ट को किन लोगों ने बाद में देखा है। वर्तमान में यह सुविधा अमरीका में फ़ेसबुक सदस्यों को दी गई है।

कैटलिन मैकगैरी ने पीसी वर्ल्ड पर कहा कि फ़ेसबुक के इस कदम ने उसे सीधे तौर पर ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा में खड़ा कर दिया है।

ट्विटर ने हाल ही में मूमेंट्स नाम से इसी तरह की व्यवस्था सुविधा शुरू की थी।

BBC के साथ.......

शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

Facebook पर Post कहीं बन न जाए खतरा

कंपनी ने जिस तरह से अपने सर्च इंजन को अपडेट किया है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति आपकी post को पढ़ सकता है।

(1) Future posts :-
                         Facebook के Privacy setting and tool ऑप्शन में एक Future posts सेक्शन होता है। ऐसे में अगर सेटिंग में पब्लिक शो नहीं कर रहा है, तो इसका मतलब यह है कि कोई भी फेसबुक यूजर्स आपकी पोस्ट को देख सकता है।

हालांकि यह ऑप्शन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बिजनेस पेज हैंडल करते हैं। लेकिन अगर पर्सनल पोस्ट के बारे में बात करें तो यह खतरा बन सकता है।

(2) Limit Old Posts :-
                        जैसा कि माना जाता है कि समय के हिसाब से आप अपनी timeline पर post को घटाते-बढ़ाते रहते हैं। यानी कि जब आप फ्री होते हैं तो ढेरों post कर देते हैं लेकिन बिजी शेड्यूल में एक post भी नहीं पाती। इसके लिए Limit Old Posts ऑप्शन मौजूद है।

प्राइवेसी सेटिंग एंड टूल में जाकर आप अपनी पुरानी posts की लिमिट तय कर सकते हैं। यानी कि आप timeline पर post को friends, friend के friends or public शेयर कर रहे हैं, तो वह एक click करते ही सिर्फ friends को ही दिखाई देगी।

(3) Re-checking for privacy and content :-
                          जैसा कि कहा जाता है कि सुरक्षा अपने हाथों में होती है। उसी तरह अपने Facebook account की सुरक्षा आपको ही करनी है।

Online hacker इतने बैठे हैं जो आपकी आईडी के साथ-साथ छेड़छाड कर सकते हैं। ऐसे में प्राइवेसी सेटिंग और कंटेंट सेटिंग को रिचेक करते रहें।  

यह भी पढ़े- Facebook पर On This Day फीचर को भी ऎसे कर सकते हैं कंट्रोल

51 प्रतिशत Facebook यूजर्स
                        भारत में Facebook यूजर्स 51 प्रतिशत है लेकिन अन्य देशों के मुकाबले देखें तो यह आंकड़ा कम है।

हालांकि दुनिया में सबसे ज्यादा Facebook यूजर्स की संख्या में भारत 125 मिलियन यूजर्स के साथ दूसरे नंबर पर आता है।

वैसे फेसबुक के दुनियाभर में 1.49 बिलियन यूजर्स हैं। जिसमें कि यूएस में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।

Facebook के  बारे में ओर अधिक पढ़ने के लिए यहाँ click करे ।

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2015

Facebook पर On This Day फीचर को भी ऎसे कर सकते हैं कंट्रोल

Facebook पर आ चुका On This Day फीचर

                        On This Day फीचर के तहत Facebook आपके सामने पिछले साल उस दिन पोस्ट की कई सामग्री को दुबारा से सामने ले आता है तथा share करने की सुविधा देता है।

अब कर सकते हैं फिल्टर

           लेकिन On This Day ऎसी सामग्री है जो आपको या किसी अन्य को ठेस पहुंचा सकती है और आप उसें रोकना चाहे तो अब रोक सकते हैं।

Facebook ने अब इस फीचर के लिए फिल्टर दे दिया है। जिसके तहत आप इसमें से बुरी सामग्री को निकालकर अच्छी सामग्री को शेयर कर सकते हैं।

गौरतलब है कि Facebook का On This Day फीचर उसके लुक बैक की तरह ही काम करता है।

Facebook का नया फीचर, अब देखिऐ Video

Facebook के On This Day को ऎसे करें फिल्टर

Facebook App को open करें ऊपर की तरफ दांयी ओर बनी तीन लाइन्स पर टैप करें।
इसके बाद scroll down करके On This Day ऑप्शन पर टैप करें।
इसके बाद आपको preference ऑप्शन दिखेगा। इसमें आपको फिल्टर मिल जाएगा जहां से आप On This Day को सेट कर सकते हैं।

Facebook का नया फीचर, अब देखिऐ video

Video share करने वाली site अब YouTube से मुकाबले के लिए social networking site Facebook जल्द ही video देखने की सुविधा को शामिल करने जा रहा है।

इसके बाद Facebook पर भी लोग अपनी पसंद के video देख और share कर सकेंगे।

Facebook के voice President विल कैथकार्ट ने बताया कि हम Facebook पर video की जगह देने का परीक्षण कर रहे हैं।

Iphone पर Facebook app में नीचे Video icon और web पर news feed के बांये तरफ favorite सेक्शन में जाकर इसे देखा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि अभी हम कम लोगों के साथ इसका परीक्षण कर रहे हैं। शुरुआती परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।

कुछ समय पहले Facebook ने लोगों से video शेयर करने को कहा था। कैथकार्ट ने बताया कि अलावा इसमें पसंदीदा video को सेव करने की सुविधा पर भी काम चल रहा है। ताकि लोग Video को बाद में जब चाहें तब देख सकेंगे।

Facebook Profile:-
                 इस तरह लगाएं video profile

Social sites से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

                        Facebook And Twitter जैसी social sites पर लोगों की post को देखकर उनकी दिनचर्या और स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

एक नए अध्ययन के मुताबिक, social media पर बहुत से लोग शोध के लिए चिकित्सा संबंधी डाटा शेयर करना चाहते हैं।इसके लिए भाषा संबंधी डाटाबैंक बनाना होगा। फिर social mediaकी स्वास्थ्य संबंधी बातों से जुड़ना संभव हो सकेगा।

इसमें कहा गया है कि रोगी अपने स्वास्थ्य के बारे जो बताते हैं, वह महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। इससे आम लोगों और व्यक्तिगत दोनों ही स्तरों पर स्वास्थ्य संबंधी रुझानों का पता लगाया जा सकता है।

सोमवार, 12 अक्तूबर 2015

Facebook Profile:- इस तरह लगाएं video profile

Facebook Profile Video
          अब आप अपने Profile Picture की जगह 7 सेकंड का video लगा सकते हैं। ये इतना आसान है कि कोई भी इसको सेटअप कर सकता है।

फ़िलहाल इसे iPhone इस्तेमाल करने वालों के लिए लॉन्च किया गया है और Android इस्तेमाल करने वालों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं और Facebook ने आपको ये इजाज़त दे दी है तो आइए हम आपको बताते हैं अपने profile picture की जगह video लगाने का तरीक़ा।

टेक अ न्यू प्रोफ़ाइल वीडियो
                     अपने  iPhone पर Facebook के app को लॉन्च कर दीजिये। अपनी screen के दाहिनी तरफ़ निचले हिस्से मे More button को टैप कीजिए। उसके बाद अपने profile पर जाइए और अपने profile picture पर टैप कीजिए।

उसके बाद आपके स्क्रीन पर दो विक्लप नजर आएँगे।  टेक अ न्यू प्रोफ़ाइल वीडियो" या "कमिंग सून"।

अगर आपको screen पर "टेक अ न्यू प्रोफ़ाइल वीडियो" दिखाई देता है तो आप अपनी एक छोटी सी video record कर सकते हैं और उसको अपने profile picture की जगह लगा सकते हैं।

अगर आप चाहें तो कोई पुराना video भी इस्तेमाल कर सकते हैं।अगर आपके screen पर "कमिंग सून" लिखा है इसका मतलब ये है कि ये सर्विस आपके लिए शुरू नहीं किया जा सका है। video लेने की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू करने का मौका मिलेगा। क्यों न कुछ नए video शूट कर के रख लें?

Android पर Facebook इस्तेमाल करने वाले ये ही जानना चाहेंगे कि "कमिंग सून" का वादा कितने दिनों में पूरा होगा। Facebook ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है।

रविवार, 11 अक्तूबर 2015

Facebook पर अब नहीं आएगा dislike का button

पिछले कई सालों से Facebook यूजर्स Dislike बटन की मांग कर रहे थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि शायद यह button नहीं बनाया जाएगा।

कैसे आया था विचार

जुकरबर्ग ने कहा था कि यूजर्स कई चीजों को Facebook पर पसंद कर सकते हैं लेकिन कुछ कंटेंट ऐसा होता है जिसे like करना शायद अच्छा न हो। क्योंकि हर समय अच्छा माहौल नहीं रह सकता है।

अगर आप कोई ऐसा कंटेंट शेयर करते है जैसे फेमिली मेंबर की डेथ, ऐसे में इस पोस्ट पर like करना किसी भी तरह उचित नहीं है।तब dislike button पर विचार किया गया था।

लेकिन अब Facebook ने आयरलैंड और स्पैन के यूजर्स को एक नया फीचर दिया है। इसकी मदद से यूजर किसी भी post पर अलग-अलग किस्म के Emotion दिखा पाएंगे और इसमें कोई dislike का button नहीं होगा।नए 'रिएक्शन्स' फीचर को like button का ही विस्तार बताया जा रहा है।

इस social media का मानना है कि इसकी मदद से यूज़र आसानी से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाएंगे।

इस फीचर के ट्रायल के दौरान आयरलैंड और स्पेन के यूजर्स like के अलावा 6 emotions का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

ये हैं नए Emotions
*.love
*.yay
*.wow
*.haha
*.sad
*.angry

शनिवार, 10 अक्तूबर 2015

फेसबुक लाया Doodle फीचर, Photo Editing में आएगा Double मजा

Facebook photo Editor

                   Facebook ने अपने photo Editor में update करते हुए यूजर्स के लिए नया फीचर उपलब्ध कराया है।

कंपनी ने इसे 'Doodle' नाम दिया है। जिसे Facebook Photo Editor में integrate कर दिया गया है।

Facebook का कहना है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर्स को एक नया Experience मिल सके।

इस फीचर की मदद से आप किसी particular subject या फिर किसी friend की photo को funny बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।

अब आएगा Double मजा

          अगर आप अपनी Facebook profile पर कोई photo को upload करने जा रहे हैं। तो इस doodle फीचर पर भी नजर डाल लें।

Doodle , Facebook Photo Editor का letest update है।

इसकी मदद से यूजर्स किसी भी photo पर कलर से ड्रा कर सकते हैं। या फिर कुछ लिख सकते हैं।

अभी तक photo editor में आपको crop, Tag, Text And Sticker जैसे फीचर्स ही मौजूद थे। लेकिन इस doodle के चलते photo editing में double मजा आ सकता है।

Facebook Profile पर लगाइए Video

                     आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही Facebook अपने mobile यूजर्स के लिए नया फीचर्स लेकर आया था। जिसके चलते सभी यूजर्स अपने profile page को और अधिक मजेदार बना सकते हैं।
खासतौर से profile picture को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है।

यूजर्स अभी तक Facebook profile में stetic photo ही लगाते थे।

लेकिन company ने अब video add करने की सुविधा दे दी है। इसका मतलब अपना favorite video आप अपनी profile picture की जगह लगा सकते हैं। यही नहीं कंपनी ने प्राइवेसी सेटिंग में जाकर कई चेंज किए हैं।

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2015

Facebook का dislike बटन की आज से सुरुआत

Facebook ने घोषणा की है कि 'रिएक्शन्स' button 9/10/2015 से काम करना शुरू कर देगा।

ज़करबर्ग ने कहा कि फ़ेसबुक पर like button चालू किए लंबा समय हो गया है। अरबों की संख्या में लोग प्रतिदिन इस  button का इस्तेमाल करते हैं।

किसी चीज़ को नापसंद करने का button  शुरू करने की मांग काफ़ी समय से की जा रही थी।

Dislike

ज़करबर्ग ने कहा, ''कई मौके बहुत अच्छे नहीं होते और आप अपनी भावनाएं अलग तरह से रखना चाहते हैं।

आप हमदर्दी जताना चाहते हैं और मुमकिन है ऐसी स्थिति में अपनी भावनाओं को बताने के लिए like button आपके लिए सही न हो।

''मार्क ज़करबर्ग का कहना था, ''यह dislike button नहीं है, बल्कि यह आपको किसी post पर दुख और हमदर्दी जताने का मौका देता है।

''उनका कहना था कि Facebook पर 'रिएक्शन्स' बटन के विकल्प की शुरुआत पहले आयरलैंड और स्पेन से की जा रही हैं।

ज़करबर्क का कहना था कि इन दोनों देशों से प्रतिक्रिया आने के बाद यह सेवा सभी को दी जाएगी.

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2015

Facebook पर आपने कैसी Photo को like किया, सबको बता देता है ये फीचर

Facebook पर किसी भी यूजर द्वारा like की गई photo को आप देख सकते हैं।

अब तक Facebook पर किसी यूजर द्वारा like की गई photo का पता आपके दोस्तों को ही चलता था, लेकिन Facebook का एक ऎसा फीचर भी है जो यह बता सकता है कि किस Facebook यूजर ने किसकी और कैसी photo को like की है।

Facebook में ऐसे जाने like किए गए photo के बारे में

Facebook यूजर्स द्वारा किसी के भी like की गई photo के बारे में बताने वाला यह फीचर Facebook Search बार में होता है।

यदि आपको यह जानना है कि किस यूजर द्वारा कौनसी photo को like की गई है तो Facebook Search बार में जाएं। इसके बाद Search बार में "photos liked by और उस व्यक्ति का नाम" टाइप करें। उस व्यक्ति द्वारा like की सारी photos आपके सामने आ जाएंगी।

Facebook में ऎसे Search करें खुद की like की photos

Facebook में स्वयं के द्वारा like की गई सभी photos को भी देखा जा सकता है। इसके लिए आप Facebook Search बार में जाकर "photos liked by me" टाइप करें। इसके आप द्वारा like की गई सभी photos  सामने आ जाएंगें।

Like किए गए pages को भी देख सकते हैं

Facebook पर like की गई photo के अलावा आप खुद के और अन्य यूजर्स द्वारा like किए गए Facebook page को भी देख सकते हैं।

हालांकि इस फीचर के तहत वही जानकारियां प्राप्त की जा सकती है जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराई  गई हों।

इसलिए अब जब भी आप कोई photo को like करने से पहले सोच लें, क्योंकि Facebook दोस्तों के अलावा कोई यूजर उसें देख सकता है।

शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2015

अब लगाए Facebook Profil में photo की जगह video

Facebook Profile Video

                      Social networking site Facebook ने बड़ा बदलाव करते हुए अपने यूजर्स को नए फीचर्स दिए हैं।अब आप Profile Photo की जगह Profile Video का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जी हां, अगर आप Facebook profile picture से ऊब चुके है तो अब Facebook ने एक ऐसी सुविधा दी है जिससे आप Facebook profile पर लगा सकते हैं

दरअसल Facebook ने mobile वर्जन के लिए नई update जारी की है। नई update में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

अब आप और भी दिलचस्प तरीके से अपने profile को संवार सकते हैं, प्राइवेसी कंट्रोल पहले से और बेहतर व आसान किया गया है, साथ ही profile photo की जगह profile video का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब कोई Facebook यूजर आपकी profile पर आएगा तो profile picture video के तौर पर ऑटोमैटिक प्ले हो जाएगी।

Video के लिए समय सीमा 7 सेकेंड

                         Facebook के मुताबिक हर रोज करीब 4 अरब से ज्यादा लोग Facebook profile देखते हैं।

Facebook ने पहली बार अपनी यूजर्स को एक ऐसा फीचर दिया जिससे आप एनिमेटेड पिक्चर्स को भी profile photo बना सकेंगे।

Facebook ने इस video के लिए समय सीमा 7 सेकेंड तय की है।

यूजर्स कुछ समय के लिए इसका टेम्परेरी वर्जन भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो एक निश्चित समय के बाद उनकी पुरानी Facebook profile में बदल जाएगी।

Facebook का कहना है कि यह फीचर"सेलेब्रेट प्राइड"से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।सेलेब्रेट प्राइड को 26 मिलियन (2 करोड़ 60लाख) से ज्यादा लोगों ने अपनी profile पर आजमाया था।

सोमवार, 28 सितंबर 2015

क्या आप भी हैं अनजान FACEBOOK के इन फीचर्स से

Facebook यूजर्स के लिए अपनी प्रोफाईल में प्राइवेसी रखना एक बड़ा मुद्दा है। क्योंकि कोई भी आपके फेसबुक प्रोफाईल को हैक कर सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फैसबुक पर ऐसे कुछ फीचर्स है जिनकी मदद से आप अपने Facebook अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है।

अगर किसी ने आपके फेसबुक अकाउंट को लॉगइन किया है तो आपका अकाउंट आपको इसकी भी जानकारी दे सकता है लेकिन इसके लिए आपको लॉगिन अलर्ट्स फीचर को इनेबल करना होगा। 

लॉगिन अलर्ट में मोबाइल और इमेल नोटिफिकेशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है। यह फीचर आपको फेसबुक सेटिंग में मिलेगा।

ऐसे करें लॉगिन अलर्ट्स को इनेबल: सेटिंग>सिक्योरिटी>लॉगिन अलर्ट्स

अगर आप फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है तो ऐसे में ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स फीचर बहुत उपयोगी साबित होता है। इसे इनेबल करने के लिए अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में से कम से कम तीन लोगों का नाम डालना जरुरी होता है, ताकि अगर आपका अकाउंट हैक हो जाएं या आप पासवर्ड भूल जाएं तो ट्रस्टेड अकाउंट की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। यह भी सेटिंग में सिक्योरिटी के अंदर उपलब्ध है।

फोन खो जाने की दशा में उपयोगी है लॉस्ट योर फोन फीचर

बहुत बार ऐसा होता है कि सफर करते समय आप अपने स्मार्टफोन से फेसबुक लॉगइन करते है लेकिन अगर ऐसे में आपका फोन खो जाता है तो आपको आपकी प्राइवेसीकी टेंशन रहती है क्योंकि उस पर आपका अकाउंट लॉगइन रहता है।

ऐसे करें व्हेयर यू आर लॉग्ड इन को इनेबल: सेटिंग>सिक्योरिटी>व्हेयर यू आर लॉग्ड इन

जैसा कि नाम से ही जाहिर है इस फीचर की मदद से आप अपने एफबी अकाउंट को डिएक्टिवेट कर सकते हैं। फायदा ये है कि जब चाहे दोबारा एक्टिवेट भी कर सकते हैं, लेकिन अगर इस फीचर के माध्यम से आपने अकाउंट डिलीट किया है तो दोबारा एक्टिवेट नहीं हो सकेगा। हमेशा के लिए वह डिलीट ही हो जाएगा।

ऐसे में लॉस्ट योर फोन फीचर उपयोगी साबित होता है, इससे फोन खोने की स्थिति में एफबी को लॉग आउट कर सकते हैं। यह भी फेसबुक सेटिंग में मोबाइल फीचर के अंदर उपलब्ध है। ऐसे करें व्हेयर यू आर लॉग्ड इन को इनेबल: सेटिंग>सिक्योरिटी>व्हेयर यू आर लॉग्ड इन

हरिभूमि

रविवार, 27 सितंबर 2015

क्या आपको पता है? 860 रूपए है आपके Facebook अकाउंट की कीमत!

क्या आपको पता है कि आपके फेसबुक अकाउंट की कीमत 860 रूपए है!

जी हां, आपके ही नहीं बल्कि प्रत्येक फेसबुक यूजर के अकाउंट की कीमत 13 डॉलर लगभग 860 रूपए है।

इस बात का खुलासा फेसबुक के इस साल के एड रेवेन्यू से हुआ है।

प्रत्येक यूजर से मिलता है रेवेन्यू
                फेसबुक के इस समय दुनियाभर में 150 करोड़ सेज्यादा यूजर है तथा उसें प्रत्येक यूजर से एड रेवेन्यू मिलता है। इसी आधार पर एक रिसर्च फर्म के मुताबिक दुनियाभर के फेसबुक यूजर्स का औसत निकाला जाए तो प्रत्येक यूजर के काउंट से 12.76 डॉलर का एड रेवेन्यू प्राप्त होता है।

इसके अलावा यदि केवल यूएस के प्रत्येक यूजर का एड रेवेन्यू औसत 48.76 डॉलर होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक इस साल कुल सोशल एड स्पेडिंग का 65 प्रतिशत कैप्चर कर सकेगा।

दुनियाभर से कमाएगी करोड़ों डॉलर
                     रिसर्च फर्म के मुताबिक साल 2015 में फेसबुक 1630 करोड़ डॉलर का एड रेवेन्यू कमा सकती है। गौरतलब है कि साल 2014 में कंपनी का रेवेन्यू 1150 करोड़ डॉलर का था। इसके हिसाब से पिछले साल की तुलना में फेसबुक इस साल 41 फीसदी ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाली है।

इंस्टाग्राम भी कमाती है करोड़ों
                           रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि फेसबुक कीफोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम का भी एड रेवेन्यू करोड़ों डॉलर में हैं। अनुमान है कि इंस्टाग्राम इस साल 60 करोड़ डॉलर का एड रेवेन्यू कमाने वाली है जो फेसबुक के कुल एड रेवेन्यू का 5% है।

Rajasthan Patrika से