apps in mobile लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
apps in mobile लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 सितंबर 2015

सावधान! कपड़ों के पीछे की photo ले सकता है ये mobile app

आजकल mobile कम्पनियों के बीच आगे निकलने की होड़ सी लगी है जो एक से बढ़कर एक app यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए पेश कर रहे हैं।

वहीं बाजार में एक ऐसा app आया है जिससे आपको सावधान रहने की जरूरत है।

Nude it and nude scanner ऐसे ही mobile apps है जो लोगों के कपड़ों में आर-पार देख सकते है और उनकी हंसी उड़वा सकते हैं।

ये app body scanning तकनीक पर काम करते है। ये app मोबाइल फोन के camera से कनेक्ट होकर लोगों की body को scan करता है।

इनमें ऐसी तनकीक दी गई है कि किसी व्यक्ति की body scan करने के साथ-साथ यह उसकी तस्वीर phone की display screen पर दिखा देते है।

Nude it And nude scanner app न सिर्फ किसी व्यक्ति की body scan कर उसकी photo मोबाइल फोन की display screen पर दिखाता है, बल्कि उस photo में से कपड़े हटा देता है।

यानि इस app के सामने आने वाले व्यक्ति को बिना कपड़ों के दिखता है। body scan करने वाले इन apps को Android And ios के लिए लाया गया है।

हालांकि इन्हें Apple play store अथवा Google play store पर उपलब्ध नहीं कराया गया है, बल्कि कई websites पर इसें apk file के रूप में उपलब्ध कराया हुआ है।

हकीकत यह है!

हालांकि nude scan and nude scanner वास्तव में किसी व्यक्ति को scan कर nude नहीं दिखा सकते, बल्कि एक प्रेंक करने की सुविधा देते हैं।

इन apps में इंसानों के अलग-अलग बॉडी पार्टस के ढेरों ऐसे photos पहले से ही मौजूद होते हैं। इन photos को सामने वाले व्यक्ति की photo खींच कर उसमें फिट किया जा सकता है।

इन apps बनाए गए ऐसे photo को देखकर सामने वाला व्यक्ति यही समझता है यह उसकी ही photo है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता, बल्कि चेहरे के अलावा दूसरी photo इसमें कॉपी-पेस्ट करके लगाई हुई होती है। कई लोग इन apps का यूज अपने दोस्तों के साथ प्रेंक करने के लिए कर रहे ह

सोमवार, 28 सितंबर 2015

प्यास लगने पर पेड़ करेगा ट्वीट ''''मुझे प्यास लगी है''''

हम सभी इस बात को जानते हैं कि टेक्नोलॉजी आज बहुत आगे निकल चुकी है। एटम बम से लेकर गैजेट्स जो हमारे काम आते हैं। यह यूजर पर निर्भर करता है कि वह कैसे इसे इस्तेमाल करता है।

अब आप सोशल मीडिया को ही देख लें। हम चाहें तो उसे एक ऐसे प्लेटफार्म की तरह यूज कर सकते हैं कि उससे जागरुकता फैले। लोगों को कुछ अच्छा या कुछ नया पता चले। और अगर हम चाहें तो उसे बुरे फैलाने के लिए भी यूज कर सकते हैं।  

  साइंस ने अब एक ऐसा गैजेट बनाया है जो हमारे पेड़-पौधों की मदद करेगा। इस गैजेट की मदद से यदि कोई पेड़-पौधे को पानी की जरुरत है तो वह एक ट्वीट करेगा। यह ट्वीट मिलेगा उस व्यक्ति को जो उन पौधों का ध्यान रखता है। है न कमाल की बात!

बोटैनिकल वह कंपनी है जो इस आईडिया पर कार्यरत है। यह कंपनी काफी लंबे समय से इस पर काम कर रही है।    

कंपनी का मकसद इंसान और नेचर के बीच कनेक्शन को बनाए रखने का है। क्योंकि हमें पता है कि पेड़-पौधे हमारे लिए कितने जरुरी और फायदेमंद हैं। इसमें एक सेंसर है। जो कि यह देखता है कि पौधा जिस मिट्टी में है उसमें कितना पानी है। इससे पता चलेगा कि पौधे को कितना पानी पानी चाहिए। इसके बाद पौधे से एक मेसेज उसके मालिक तक पहुंच जाएगा।



हरिभूमि