firefox लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
firefox लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 26 सितंबर 2015

Firefox ने रिलीज किया instant massaging फीचर

Web Browser निर्माता Mozilla ने desktop And Android यूजर्स के लिए Firefox 41 रिलीज किया है।

यह पहला Browser है, जिसमें इंस्टेंट मैसेजिंग का फीचर भी मिलेगा। यह नया फीचर Windows, Mac And Links यूजर्स को मिलेगा।

Hello Video Call के माध्यम से आप इसका इंस्टेंट मैसेंजर उपयोग कर सकते हैं।

Firefox के नए update में browser पर Profile सेट करने की सुविधा भी दी गई है। वहीं इसके Android वर्जन में यूजर एक ही समय पर अलग-अलग सर्च इंजन का प्रयोग भी कर सकते हैं।

इसमें पहले से बेहतर bookmark डिटेक्शन दिया गया है ताकि duplicate bookmark  से बचा जा सके।

profile  मैनेजमेंट firefox 41 में यूजर्स अपने account के लिए profile picture भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए account अकाउंट मैनेजेमेट स्क्रीन पर click करना होगा तथा इसके बाद account picture को चुनना होगा। इसके बाद photo अपलोड करने का विकल्प मिलेगा।
यहां पर यूजर webcam से, computer पर save image या फिर ग्रैवतार को भी चुन सकते हैं। यूजर्स तस्वीर को रोटेट, जूम और रिपोजिशन भी कर सकते हैं।