गुरुवार, 22 अक्तूबर 2015

एक ही सिम में रखे दो phone number

कई बार आप अपना phone number किसी को देना नहीं चाहते हैं।

चाहे कारण कोई भी हो, ऐसा भी होता है कि कुछ दिनों के बाद आप अपना mobile number बदलना चाहते हों।

अगर आप कुछ दिनों तक छुट्टी पर हैं और उस दौरान एक नया mobile number चाहते हैं तो ऐसा करना बहुत आसान है।

मूल बात ये है कि अगर आपके पास एक mobile number है और आप दूसरा mobile number चाहते हैं तो उसके लिए भी app की दुनिया ने एक हल निकाल लिया है।

बस 'टेक्स्टमी' नाम के app को download  करके इस्तेमाल कीजिए और आप किसी को call या message कर सकते हैं बिना उन्हें अपना original number बताए हुए।

ये अलग-अलग number आप अपने 'टेक्स्टमी' account से मैनेज कर सकते हैं और अगर किसी number का इस्तेमाल करना बंद हो गया है तो उसके बाद उसे डिलीट भी कर सकते हैं।

जो number आपके नाम होगा, वो यूरोप का, अमरीका के देश का होगा और उस देश के कोड के साथ call रिसीव करने वाले के phone पर दिखेगा।

लेकिन अगर आपको एक से ज़्यादा number चाहिए तो उसके लिए आपको कम से कम 60 रुपये हर महीने के देने होंगे।

अगर सिर्फ एक number इस्तेमाल करना है तो वो free है।

इन numbers पर आप जितने चाहे call या message कर सकते हैं।

बस शर्त ये है कि आपको कुछ विज्ञापन देखने होंगे। कुछ देशों में 'स्विच', 'बर्नर' या 'शफ़ल' के नाम से ऐसी सर्विस मौजूद हैं लेकिन तीन करोड़ से भी ज़्यादा download होने के बाद 'टेक्स्टमी' शायद बढ़िया विकल्प है। 

अमरीका और यूरोप में ड्यूल सिम वाले smartphone नहीं चलते हैं इसलिए ऐसी सुविधा काफी काम की है।

लेकिन भारत में भी, जहां ड्यूल फ़ोन सिम चलते हैं, आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

To BBC .......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें