Android apps लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Android apps लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 25 अक्तूबर 2015

अब Android Phone में store करें PhotoMath app और camera से हल करें Math Quations

Maths के कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए अब तक मार्केट में कई Apps आ चुके हैं।
जिनकी मदद से math के सवाल हल करना काफी आसान हो गया है।

लेकिन अब और बड़ी खुशखबरी है क्योंकि एक ऐसा app आया है जिसमें सिर्फ एक बार camera की click से math के सवाल सॉल्व हो जायेंगे।

हालांकि यह सुविधा सिर्फ Android फोन में ही होगी।

एक click से ही हल मिल जायेगा

आज प्रतिस्पर्धा का दौर है। हर कोई एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है। ऐसे में बढ़ती technology काफी हेल्पफुल साबित हो रही है।

Maths जैसे सबजेक्ट भी काफी आसान होते जा रहे हैं।
            जी हां math से निपटने में हमारे mobile काफी मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही कई apps भी ऐसे हैं जो math के सवाल एक सेंकेंड में सॉल्व कर देते हैं।

लेकिन अब Photomath नाम से एक ऐसा app आया है।. जिसमें आपको camera की एक click से ही हल मिल जायेगा।

यह मार्केट में आये पहले के apps से ज्यादा अच्छा है। सबसे खास बात तो यह है कि यह सुविधा अब सभी Android mobile में आसानी से मिलेगी।

आपको इसके function पर आधारित कई apps Google play store या App store पर मिल जाएंगे।

बस इसके लिए play store से photo math app को install करना होगा। इसके बाद आसानी से math के सामना कर सकते हैं।

Camera को उस पीस पर पॉइंट आउट करें

पहले के maths app काफी कठिन है। जब कि photo math उनसे बेहतर है, क्योंकि कि पहले आये apps में सवाल को type करना होता था,जिससे कई बार typing में गलती हो जाती थी। इसके साथ ही typing में समय भी ज्यादा लगता था।

यह भी पढ़े- कुछ smartphone apps आपका IQ बढाने के लिए ।

लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। इसके अलावा calculatar से एक कदम आगे यह apps आपको कठिन प्रश्नों का चुटकियों में पूरी process के साथ हल बता देते हैं।

इस app की की मदद से बेसिक  अर्थमेटिक प्रॉब्लम्स और अलजेब्रिक इक्वेशन को भी आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।

यह भी पढ़े__ कुछ Smartphone Apps आपका IQ  बढ़ाने के लिए।

ऐसे में जो सवाल आपको नहीं आ रहा है उसे अपने mobile के camera को उस पीस पर पॉइंट आउट करें। जिसमें एक click के बाद आपको तुरंत उसका उत्तर मिल जायेगा।

सबसे खास बात तो यह है इस app के आने से लोगों को Math के Teacher की तलाश में नहीं भटकना होगा। इसके अलावा उन्हें ज्यादा माथा पच्ची भी नहीं करनी होगी।

इस App को यहाँ से Download करें।

Website पर जाने के लिए यहाँ click करें।

शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

Mobile को Unlock किये बिना भी करे काम

क्या phone को unlock किए बिना भी उसमें कोई text लिखा और save किया जा सकता है।

जी हां। यह काम आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि ऎसी एक trick है जो यह काम कर देगी।

एक ऎसा app है जिसकी मदद से आप phone को बिना unlock किए भी उसमें लिख और सेव कर सकते हैं।

Microsoft का है app

Microsoft गेराज एक ऎसी लैब है जहां पर कर्मचारी अपनी पसंद के project पर काम कर सकते हैं, उन्हीं कर्मचारियों ने एक नया app बनाया है जिसकी मदद से smartphone के lock होने पर भी Notes लिखे जा सकते हैं।

Parchi

इसे parchi नाम से पेश किया गया है। Parchi app से Android का Smartphone  इस्तेमाल करने वाला यूजर lock हुए screen से ही notes लिख सकते हैं और जरूरी जानकारी को save कर सकते हैं।

Phone को unlock किए बिना करें काम

Parchi app की मदद से यूजर को किसी जानकारी को mobile में save करने के लिए उसका lock खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह app इनको सपोर्ट करता है -Text, list and photos ।

यह भी पढ़े- क ही सिम में रखे दो phone number

इसके अलावा इस app में रिमाइंडर, कलर कोडिंग, पसंदीदा के रूप में अंकन और लिखे गए नोट को lockहुई screen पर लगाया जा सकता है।

जानकारी कर सकते हैं Share

Parchi app की और खास बात ये है कि इस पर लिखी गई जानकारी को आप Whatsapp, Email and SMS और अन्य थर्ड पार्टी apps पर share भी किया जा सकता है।

यह app भी Samsung के Galaxy Note 5 की तरह ही काम करने की सुविधा देता है जिसमें यूजर्स एस पेन की सहायता से phone को unlock किए बिना भी screen पर कुछ भी लिख सकते हैं तथा बाद में वह Notes में save हो जाता है।

इस app को यहाँ से Download करे।

गुरुवार, 22 अक्तूबर 2015

Whatsapp की Profile Picture के लिए नया App

Facebook की ही तरह whatsapp यूजर्स के बीच भी profile picture को लेकर होड़ रहती है।

जहां Facebook पर बड़ी picture को भी profile picture के रूप में उपयोग कर सकते हैं, वहीं whatsapp में ऐसी सुविधा नहीं है।

अब एक ऐसा app आ गया है, जिसके प्रयोग से आप group photo तथा बड़ी photo को भी बिना crop किए हुए अपने profile picture के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े - Facebook Profile:- इस तरह लगाएं video profile

Square Droid App

इस app का इस्तेमाल IOS तथा Android के whatsapp यूजर्स ही कर सकते हैं।

इसके लिए आपको SquareDroid app को install करके, उससे ही profile picture को click करना होगा।

Photo click करने के बाद आपको उस तस्वीर को सेलेक्ट करना होगा तथा edit ऑप्शन को चुनना होगा।

एडिट ऑप्शन में आपको रोटेट, Resize, crop and background का विकल्प मिलेगा।

एडिट करने के बाद आपको image quality  100 प्रतिशत करने के बाद save करना होगा।

अब इस सेव की हुई photo को whatsapp के profile picture के रूप में उपयोग कीजिए।

इस app को यहाँ से Download करे।

ह  भी पढ़े- Whatsapp का एक और नया फ़ीचर

एक ही सिम में रखे दो phone number

कई बार आप अपना phone number किसी को देना नहीं चाहते हैं।

चाहे कारण कोई भी हो, ऐसा भी होता है कि कुछ दिनों के बाद आप अपना mobile number बदलना चाहते हों।

अगर आप कुछ दिनों तक छुट्टी पर हैं और उस दौरान एक नया mobile number चाहते हैं तो ऐसा करना बहुत आसान है।

मूल बात ये है कि अगर आपके पास एक mobile number है और आप दूसरा mobile number चाहते हैं तो उसके लिए भी app की दुनिया ने एक हल निकाल लिया है।

बस 'टेक्स्टमी' नाम के app को download  करके इस्तेमाल कीजिए और आप किसी को call या message कर सकते हैं बिना उन्हें अपना original number बताए हुए।

ये अलग-अलग number आप अपने 'टेक्स्टमी' account से मैनेज कर सकते हैं और अगर किसी number का इस्तेमाल करना बंद हो गया है तो उसके बाद उसे डिलीट भी कर सकते हैं।

जो number आपके नाम होगा, वो यूरोप का, अमरीका के देश का होगा और उस देश के कोड के साथ call रिसीव करने वाले के phone पर दिखेगा।

लेकिन अगर आपको एक से ज़्यादा number चाहिए तो उसके लिए आपको कम से कम 60 रुपये हर महीने के देने होंगे।

अगर सिर्फ एक number इस्तेमाल करना है तो वो free है।

इन numbers पर आप जितने चाहे call या message कर सकते हैं।

बस शर्त ये है कि आपको कुछ विज्ञापन देखने होंगे। कुछ देशों में 'स्विच', 'बर्नर' या 'शफ़ल' के नाम से ऐसी सर्विस मौजूद हैं लेकिन तीन करोड़ से भी ज़्यादा download होने के बाद 'टेक्स्टमी' शायद बढ़िया विकल्प है। 

अमरीका और यूरोप में ड्यूल सिम वाले smartphone नहीं चलते हैं इसलिए ऐसी सुविधा काफी काम की है।

लेकिन भारत में भी, जहां ड्यूल फ़ोन सिम चलते हैं, आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

To BBC .......

अब phone रेडिएशन का खतरे को कीजिए अपने कंट्रोल में

Mobile phone के रेडिएशन से हमारे शरीर को कोई नुक़सान होता है या नहीं, ये तो पक्के तौर पर कहा नहीं जा सकता, लेकिन इस बारे में आजकल सुनने और पढ़ने को ख़ूब मिलता है।

अगर आपके मन में mobile phone के रेडिएशन का ख़तरा बैठा रहता है तो इस पर नज़र रखने में एक Mobile App आपकी मदद कर सकता है।

World helth organization ने जब mobile phone के electromagnetic वेव के बारे में अपना आखिरी शोध किया तो उनका कहना था कि ये इंसानों के लिए 'शायद कार्सिनोजेनिक'यानी कैंसर पैदा करने वाला होता है।

इसीलिए कई लोग मानते हैं कि जहां तक संभव हो इससे सावधान रहना हमेशा बेहतर होगा।

कैसे करता है काम

            आप भी अगर रेडिएशन को लेकर चिंतित हैं तो अपने Android पर आप Quanta Monitor नाम का app को download कर install कर सकते हैं।

जब भी आपके mobile phone का रेडिएशन एक तय सीमा यानी 1.6 w/kg के ऊपर जाता है, तो Quanta Monitor आपके deta service को बंद कर देता है।

इसकी setting की मदद से आप ये तय कर सकते हैं कि जब phone आपके कान के पास होगा, जेब में होगा या आपके हाथ में होगा तो deta connectivity को ये काट देगा।

लेकिन अगर आपका smartphone टेबल पर रखा है और रेडिएशन की तय सीमा के ऊपर जाएगा तो deta service  बंद नहीं होगा।

वैसे क्वांटा मॉनिटर Android के 4.4 वर्जन के ऊपर के smartphone पर काम नहीं करता है। उस स्थिति में ये न तो Apple के iOS और न ही नए Android के ऑपरेटिंग सिस्टम को डेटा टॉगल करने की इजाज़त देते हैं।

ऐसे इलाक़े में जहां mobile phone के connectivity में दिक़्क़त है या सिग्नल कमज़ोर हैं, ऐसी जगह रेडिएशन ज़्यादा होने का खतरा रहता है।

To BBC ........

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2015

English सीखो इन app के द्वारा

अगर आपको english बोलना,लिखना और पढ़ना नहीं आता, तो आप अपने करियर के बहुत से सुअवसर हाथ से खो सकते हैं। english सीखने के लिए आपको किसी coching class को join करने की जरूरत नहीं और न ही भारी-भरकम फीस चुकाने की जरूरत है। आज आप english आसानी से Free में घर बैठे online सीख सकते हैं।  हम कुछ Free online English Larning के बारे में बता रहे हैं:

Perfet your English :

यह English Gramar सीखने, English का व्यवहारिक उपयोग करने, शब्दकोष के लिए और English लिखने व बोलने का अभ्यास करने के लिए एक व्यापक निर्देश देने वाली गाइड है।

आप इंटरेक्टिव ग्रामर और वॉकेबुलरी अभ्यास के साथ अपने English भाषा के ज्ञान का Test भी ले सकते हैं।

English Prectice :

English सीखने के लिए यह बहुत सारे लेखागार लेसन्स से बना हुआ है। आप जो भी करना चाहते हैं, उसे Search करने के लिए एक English Word को Type करें या कैटेगिरी का चयन करें, फिर प्रिव्यूज के द्वारा ब्राउज करें या फिर पूरे लेसन को पढ़े।

Guid To gramar and Wright

इसे सीसीसी फाउंडेशन के द्वारा स्पान्सर किया गया है। यह आपकी ग्रामेटिकल इशूज पर हेल्प खोजने में मदद करता है, कम्पोजिशन पर टिप्स देता है और English व्यवहार पर सलाह देता है। यह गाइड के सर्च इंजन, इंटरैक्टिव क्विज, ग्रामर लॉग्स और जल्दी से पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ बहुत बड़ा और सम्पूर्ण है।

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2015

आपके mobile की 2G, 3G Net Speed को 4G में बदल देगा ये app

यदि आप अपने smartphone 2G या 3G internet यूज करते और उसकी slow speed से परेशान है तो अब चिंता की कोई बात नहीं।

आज आपको एक ऎसी trick के बारे में बता रहे हैं जो 2G and 3G की internet speed को 4G में बदल देगा।

इसके लिए आपको अपने mobile phone में एक app को download करना होगा। इस app के जरिए आप  video download करने समेत किसी भी site से कोई भी file बहुत ही तेज speed  से download कर सकते हैं।

इसके अलावा यह app आपके internet का बिल भी आधे से ज्यादा कम कर देगा जो आपके लिए फायदेमंद होगा।

Advance download manegar

             यह  ऎसा app है जो आपके mobile केinternet की download speed  को बहुत ही तेज कर देगा। यह Google play store पर उपलब्ध है जहां इसे download किया जा सकता है।

इस app में जाकर जो भी file download करनी है, उसके URL को pest कर दें। इसके बाद सारा काम यह app अपने आप कर देगा।

आप चाहे तो अपने phone के  browser से भी इसे ऑटो कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद यह app उस URL को सेव कर लेता है। इसके बाद जब भी आप उस file को download करना चाहते हैं तो यह मौजूदा internet की speed से कम से कम 4 गुणा अधिक गति से उस file को download करना शुरू कर देता है।

Net disconnect हो जाए तो भी रिस्क नहीं advance download manegar के तहत कोई file  भी  download करते समय यदि किसी कारण से बीच में internet disconnect हो जाए तो भी यह उस file को हेंडल कर लेगा।

Internet disconnect होने पर यह app download हो रही file में जितना कंटेट download हुआ है उसे save कर लेता है। इसका फायदा होता है कि आपको बार-बार एक ही file को शुरू से download नही करना पड़ता।

इसके बाद अगली बार जब भी आप Net connect कनेक्ट करेंगे तो app के बचे हुए हिस्से को ही download करेगा न कि पूरी file। इससे आपका internet बिल भी कम होगा।

इतना ही नहीं बल्कि इस app के जरिए आप चाहें तो एक ही बार में एक से ज्यादा files को download कर सकते हैं।

ऎसे प्रयोग करे advance download manegar
              app को download करने के बाद इसकी setting टैब में जाएं वहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन्स मिलेंगे। इनमें से आपको ऑटो रिज्यूमे की setting को on रखना है। इसके अलावा यदि आप Net पर दूसरा काम भी कर रहे हैं तो download speed को फुल कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप कई सारी files एक साथ download कर रहे हैं तो download manegar में जाकर important file को पहले download कर सकते हैं और बाकी files को रोक सकते हैं।

Smartphone फ़ोन के बारे में अनेक टिप्स सभी भाषा मेँ

देश में तेजी से बढ़ रही smartphone की संख्या को देखते हुए इसके बेहतर इस्तेमाल को लेकर भी बाजार गर्म हो गया है।

Smartphone का इस्तेमाल कैसे किया जाए इसके लिए डिजिट ने एक अनेक भाषा में app लॉन्च किया है।

यह लोगों को उनकी अपनी भाषा में तकनीकी टिप्स देगा कि वो अपने स्मार्टफोन के अधिक से अधिक फीचर का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

डिजिट का यह ऐप Google play store से free में download किया जा सकता है।

डिजिट का tech tip नामक यह app सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से प्रभावित है, जिसके तहत सरकार सुशासन देने के लिए मोबाइल को एक अहम माध्यम बनाना चाहती है।

कंपनी ने पाया कि अधिकतर mobile उपभोक्ता smartphone का इस्तेमाल call, internet Browsing,  video, गाने सुनने के लिए करते हैं।

जबकि दूसरी ओर अनुमान है कि वर्ष 2017 तक हर तीन में से एक मोबाइल उपभोक्त के पास एक smartphone होगा, जिसका इस्तेमाल हर तरह के काम के लिए किया जा सकेगा।

सोमवार, 5 अक्तूबर 2015

7 apps जिसे Android यूजर्स को daily प्रयोग करना चाहिए

Smartphone के आने से लोगों की लाइफ में बहुत बदलाव आए हैं। वो कई मुश्किल काम को बड़ी आसानी से कर लेते हैं। इन काम को आसान बनाने का काम करते हैं apps।

दरअसल, google play store पर लगभग हर काम और जानकारी से जुड़े apps मिल जाएंगे।

अच्छी बात ये है कि ज्यादातर ऐप्स free होते हैं।

हम आपको कुछ ऐसे ही apps के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल हर यूजर रोजाना कर सकता है।

 
 

1. Alarm Clock Plus

 

ये एक alarm clock app है, जिसमें कई फीचर्स दिए हैं। यानी सुबह उठने से लेकर आप किसी भी वक्त के और कितने भी अलार्म सेट कर सकते हैं। जी हां, इसमें अनलिमिटेड अलार्म की सुविधा दी गई है। इसमें आप मनमुताबिक रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

 

इस ऐप की खास बात ये है कि इसका अलार्म आपको उठाकर ही छोड़ता है। दरअसल, नींद में कई यूजर्स अलार्म को बंद कर देते हैं और सो जाते हैं। इस ऐपे में ऐसा नहीं है। इसे आप नींद में बंद नहीं कर सकते। अलार्म बंद करने के लिए यूजर को एक आसान सवाल का जवाब देना होता है। हालांकि, हो सकता है कि ये फीचर आपको पसंद नहीं आए, लेकिन नींद खोलने का इससे बेहतर तरीका कोई दूसरा नहीं हो सकता है।

नया एंड्रॉइड स्मार्टफोन खरीदकर सबसे पहले

2.  CardioTrainer

 

कार्डिओ ट्रेनर एक ऐसा ऐप है जो आपकी फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक करता है। फिटनेस एक्टिविटी में सिर्फ एक्सरसाइज और योगा ही शामिल नहीं है, बल्कि आपके बाइक चलाने के दौरान, कहीं जाने के दौरान आपकी सेहत पर कैसा असर हो रहा है, ये उस बात का भी ट्रैक करता है। इसे दूसरे फिटनेस ऐप्स की तुलना में ज्यादा बेहतर भी माना गया है। ये ऐप गूगल मैप्स से अटैच होता है, यानी यूजर्स कहां जा रहा है इस बात की ट्रैकिंग लगातार होती है। इसके साथ, आपके वनज कम करने के गोल के लिए भी याद दिलाता है।

3.  Google Music

 

यदि आप किसी ऐप पर स्ट्रीम म्यूजिक नहीं सुनना चाहते, तो फिर गूगल म्यूजिक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। ये आपके मोबाइल म्यूजिक लाइब्रेरी और डेस्कटॉप ब्राउजर्स के बीच एक प्लेटफॉर्म तैयार कर देता है। सबसे अच्छी बात है कि ये सर्विस फ्री है। इतना ही नहीं, गूगल आपको फ्री सॉन्ग डाउनलोड की सुविधा भी देता है। हालांकि, ट्रैक्स या फुल एलबम को एंड्रॉइड मार्केट से खरीदना होगा।

4. Dropbox

 

आप अपने जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ फोटोज, वीडियो या अन्य फाइल को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो ड्रॉपबॉक्स इसका बेस्ट ऑप्शन है। ये ऐप किसी भी वेब ब्राउजर पर काम करता है। इसका बड़ा फायदा ये है कि अगर आपका फोन कभी खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आप ड्रॉपबॉक्स से अपने सभी डॉक्युमेंट हासिल कर सकते हैं।

5. : Yelp

 

यदि आप भूखे हैं और किसी अंजान शहर में है, तो आपके लिए ये ऐप बहुत काम का है। दरअसल, इस ऐप की मदद से आप अपने निकटतम एरिए में बेस्ट रेस्टोरेंट को आसानी से सर्च कर सकते हैं। ऐप में रेस्टोरेंट का पता मैप्स पर नजर आएगा। साथ ही, खाने का मेनु कार्ड और उनकी कीमत भी दिखाएगा। यानी फैमिली, फ्रेंड्स, करीबियों को पार्टी देना है तो आप इस ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. Evernote

 

आपको चलते-फिरते नोट्स बनाने का शौक है तो इस ऐप को ट्राय करें। मीटिंग के दौरान, किसी काम के दौरान या फि घूमने के दौरान इस ऐप पर शानदार नोट्स तैयार किए जा सकते है। ये ऐप यूजर को नोट्स लिखने के साथ उसमें फोटो ऐड करने, वॉइस डालने की सुविधा भी देता है। इतना ही नहीं, नोट्स में क्या है उसे सर्च भी दिया जा सकता है। फोटो पर लिखे हुए टेक्स्ट को भी ये सर्च करता है।

 

7.  TweetCaster

 

ये सोशल मीडिया साइट ट्विटर के लिए बनाया गया खास ऐप है। जिसकी मदद से आप अपनी टाइमलाइन को ऑर्गनाइज कर सकते हैं। यानी कैटेगरीज, ट्वीट शेड्यूल, मल्टीपल अकाउंट्स मैनेज कर सकते है। इतना ही नहीं, आप अपना पसंदीदा और रिट्वीट ट्वीट के साथ उस फोटो को भी एडिट कर सकते हैं जिसे पोस्ट कर दिया है।

 

सोमवार, 28 सितंबर 2015

Shoto से Share करिए दोस्तों के साथ Photo

आपके खूबसूरत लम्हों को संजोने के लिए एक नया photo sharing app आ गया है। सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी सचिन देव दुग्गल ने शुक्रवार को विश्वभर के लिए एक नया फोटो शेयरिंग एप "Shoto" लॉन्च किया है।

यह फोन से मेटाडेटा को एकत्र करता है और यूजर से पूछता है कि क्या वह photos share करना चाहता है, इसका मतलब कि यह ऐप प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखता है।

दुग्गल ने कहा कि Shoto फ्रेंड्स द्वारा विभिन्न अवसरों पर आसानी से pictures click करना आसान बना देता है।

Shoto बताता है कि इकट्ठा समय बिताने पर दोस्तों और परिवार के साथ कितने फोटोज लिए गए और आसानी से यूजर्स को photos share करने और private या public एलबम क्रिएट करने देता है।

यह 120 देशों की लोकल लैंग्वेज सपोर्ट के साथ download किया जा सकता है। इसके लिए उपलब्ध भाषाओं में हिंदी, स्पेनिश, फ्रेंच औरमैंडेरिन भी शामिल हैं।

यह ऐप Google play store और Apple के App  store पर उपलब्ध है।

हिंदी सिखाने के लिए आया नया App, गलतियां करेगा ठीक

Google play पर हिन्‍दी ग्रामर के नाम से एक app मौजूद है। जिसका इस्‍तेमाल करके कोई व्‍यक्ति अपनी हिन्‍दी में सुधार कर सकता है। यही नहीं आप हिन्‍दी के प्रचलित शब्‍दों की भी जान सकते है।

अब तक हिन्‍दी बोलने वाले ज्‍यादातर लोग हिन्‍दी भी रोमन लैंग्‍वेज में ही लिखते थे मगर अब वे हिन्‍दी सही ढंग से लिख पाएंगे।

Google play पर अब तक इसे 5000 लोग इंस्‍टॉल कर चुके हैं। इस ऐप का साइज 1.4 एमबी है।  

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स के पास कम से कम 2.2 साइज एंड्रॉइड या ऑपरेटिंग सिस्‍टम होना चाहिए।

इसमें हिन्‍दी व्‍याकरण से संबन्धित सारी  जानकारियां आसानी से उपलब्‍ध रहेंगी। जैसे संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, कारक, समास, क्रिया-विशेषण, संधि, पर्यायवाची शब्‍द, विलोम शब्‍द, निबंध आदि।

रविवार, 27 सितंबर 2015

कुछ Smartphone Apps आपका IQ बढ़ाने के लिए

1. IQ Booster:
                     Google play store पर मौजूद इस App को free में download किया जा सकता है।
इस app में 30 सवालों की एक सीरीज होती है जो आपकी maths, logical रीजनिंग और करेंट नॉलेज को test करता है।
9.4 MB साइज के इस app को Google play से download कर सकते है। इस app को download करने के लिए Android 2.2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

2.IQ Test Preparation:
                         इस app में भी यूजर्स का IQ Test किया जाता है। अगर आप किसी competitive Exam के लिए तैयारी कर रहे हैं तो ये app आपकी मदद कर सकता है।

Google play पर मौजूद इस free app को  download करने के लिए आपके पास Android 2.2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

3.Brain Trainer Special:
                          अगर आप Gaming की मदद से अपना IQ बढ़ाना चाहते हैं तो ये एक अच्छा game साबित हो सकता है।
इस app के जरिए crossword से लेकर number games तक कई विकल्प मिलेंगे।

ये app कई भाषाएं सपोर्ट करता है। 7.0 MB का ये app अगर आप download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Android 2.2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

4.Positive Activity Jackpot:
                             ये app यूजर्स के वर्ताव के हिसाब से काम करता है। ये एक तरह की थेरेपी देता है। इसका नाम है प्लीजेंट इवेंट शेड्यूलिंग। ये all यूजर्स के डिप्रेशन को कम करने में मदद भी करता है। यूजर्स अपने हिसाब से एक्टिविटीज इस ऐप में मेंशन करता है और यूजर्स अपने आस पास की एक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं।

GPS फीचर की मदद से यूजर्स अपने आस-पास क्या चल रहा है कौन सी जगह किस तरह की एक्टिविटी की जा सकती है। इसकी जानकारी ले सकते हैं। इस ऐप को install करने के लिए Android 2.2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

5.Fit Brains Trainer:
                 इस app में 360 यूनिक game and puzzles है। ये यूजर्स की मेंटल एबिलिटी को बढ़ाने का काम करता है। टास्क सेशन और गेमिंग टाइम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को problem solving time, speed and construction  की experience कराई जाती है।

ये app उन लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है जिन्हें लॉजिकल रीजनिंग सॉल्व करने में दिक्कत होती है।

6.Vismory - Visual Memory:
                             ये app वीजुअल्स के जरिए यूजर्स की याददाश्त को बढ़ाएगा। यूजर्स को स्क्रीन पर दिखाई गई चीजों को देखकर याद रखना होता है। सवाल उनके कलर, चीजें कहां रखीं आदी छोटी बातों पर पूछे जाते हैं।

मेमोरी बढ़ाने के लिए ये एक अच्छा app साबित हो सकता है। 45.6 MB का ये app 3 भाषाएं सपोर्ट करता है। इसे download करने के लिए यूजर्स को ios 5.1या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

7.Memory Mice IQ Brain Teaser:
                            इस app में 24 level दिए गए हैं। app को बनाने वाले डेवलपर का दावा है कि सिर्फ 1 प्रतिशत जनता में ही इस ऐप के पूरे 24 level को camplit करने लायक IQ होता है। इस gaming app में यूजर्स को letters, number और ऐसी ही चीजें याद रखनी होती हैं। ये app आईट्यून्स स्टोर पर 0.99 डॉलर (59.94 रुपए) में उपलब्ध है। ये ऐप ios 3.1 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

8.Portrait Health Brain Teasers:
                               ये apl 5 वर्ड स्किल, क्रिटिकल थिंकिंग, मेमोरी, वीजुअल परसेप्शन और कोऑर्डिनेशन जैसे 5 अलग-अलग टेस्ट यूजर्स को देता है। अगर आप ब्रेन टीजर ऐप के यूजर हैं तो आपको इस alp के जरिए हमेशा internet अपडेट्स मिलते रहेंते है। अगर आप भी इस app को download करना चाहते हैं तो उसके लिए ios 3.1.3 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

9.Encyclopaedia Britannica:
                                           अगर आपको एक ऐसा ऐप चाहिए जो किसी भी विषय पर जानकारी दे सके तो ये app वाकई कारगर साबित हो सकता है। इस app के जरिए यूजर्स 80000 से ज्यादा एक्सपर्ट आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं।

सबसे अच्छी बात ये है कि आईट्यून्स स्टोर पर ये app फ्री में उपलब्ध है। इसे download करने के लिए यूजर्स को ios5.0 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

10.Flipboard:
                  दुनिया के बारे में जानकारी पाने का सबसे अच्छा तरीका है news पढ़ना। ये ऐप यूजर्स की कुछ इसी तरह से मदद करता है। ये app मीडिया न्यूज को यूजर्स के सामने अट्रैक्टिव तरीके से पेश करता है।
आईट्यून्स स्टोर पर ये app फ्री में उपलब्ध है। इसके अलावा ये app 16 भाषाएं सपोर्ट करता है।

ये app अगर आप भी download करना चाहते हैं तो उसके लिए ios 5.0 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।