Facebook लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Facebook लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

Facebook का internet.org बना Free Besics

ज्यादा सुरक्षित है Free besics

दुनिया भर में internet से अछूते लोगों को इससे जोड़ने के लिए Facebook ने internet.org अभियान शुरू किया है।

इसे और बेहतर व ज्यादा सुविधाओं से लैस करते हुए सोशल साइट ने इसे नया नाम दे दिया है। अब इसे ‘free besics’ कहा जाएगा।

इसके साथ ही इसे ज्यादा सुरक्षित और इसमें कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक मुख्यालय के दौरा करने से पहले कंपनी ने यह महत्वपूर्ण बदलाव किया है।

इस अभियान के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने बताया कि वर्तमान में जो लोग internet.org app का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए इसका उपयोग जारी रहेगा।

अब यह Google play store  पर ‘Free besics’ नाम से नजर आएगा।

शनिवार, 19 सितंबर 2015

Facebook ने पत्रकारों के लिए बनाया खास फीचर 'signal'

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने ज्यादा-से-ज्यादा पत्रकारों को अपने साथ जोड़ने के लिए एक नया टूल 'सिग्नल' पेश किया है।इसकी मदद से पत्रकारों को फेसबुक के 150 करोड़ व इंस्टाग्राम के 30 करोड़ यूजर द्वारा पोस्ट समाचारों का पता लगाने, उनके स्रोत तक पहुंचने और उसे अटैच करने में आसानी होगी। पत्रकारों के लिए यह मुफ्त होगा।

फेसबुक मीडिया भागीदारी के निदेशक एंडी मिशेल ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'मैंने पत्रकारों से सुना है कि वे फेसबुक का अपने काम में आसानी से इस्तेमाल करना चाहते हैं। वे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट फोटो, वीडियो और ट्रेंड करने वाली खबरों का इस्तेमाल अपने समाचारों के लिए करना चाहते हैं। मीडिया संस्थान लगातार हमें फेसबुक को रिपोर्टिंग के लिए ज्यादा सुगम बनाने का अनुरोध कर रहे थे।

'उल्लेखनीय है कि पत्रकार खबरों के ट्रेंड कापता लगाने के लिए इस समय ट्विटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब फेसबुक ने ज्यादा सुविधाजनक टूल जारी कर ट्विटर को बड़ीचुनौती पेश की है।

इसके जरिये पत्रकार आसानी से खबर खोज सकेंगेऔर अपनी खबर जारी कर सकेंगे। इससे एक सप्ताह पहले ही फेसबुक ने पत्रकारों के लिए अपना मोबाइल आधारित ऐप 'मेन्शन्स' जारी किया था। दूसरी तरफ, 'सिग्नल' डेस्कटॉप आधारित टूल है।

बुधवार, 16 सितंबर 2015

Android jankariya blog की post अब Facebook पर पाये ।

आज के समय में facebook कोन यूज नहीं करता है। सायद ही कोई व्यक्ति हो इंटरनेट यूज करता हो वो फेसबुक यूज ना करते हो ।

इसलिए आज से Androidjankariya.blogpost.com की सभी नई पोस्टे facenook page पर पाये ।

और अब पोस्ट को तुरंत अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पाये।

यहाँ से Facebook page like करे।

मंगलवार, 15 सितंबर 2015

फेसबुक हेडक्वार्टर से पहला लाइव वीडियो, जकरबर्ग ने खोले कई राज

पहला लाइव वीडिया

                 दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म फेसबुक कैसे काम करता है, फेसबुकका मुख्यालय अंदर से कैसा दिखाई देता है?

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग अपने ऑफिस में कहां बैठकर काम करते हैं? उनकी डेस्क कैसी है? इन सारे सवालों का जवाब खुद जकरबर्ग ने दिया है।

दरअसल मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक के मुख्यालयसे एक लाइव वीडियो अपनी वॉल पर शेयर किया है। इस वीडियो में जकरबर्ग ऑफिस में अपने काम के तौर-तारीकों के बारे में बता रहे हैं।इस वी‌डियो में दिखाया गया है जकरबर्ग की डेस्क पर एक लैपटॉप, कुछ किताबें और एक शो-पीस (फेसबुक लोगो) रखा हुआ है।

वीडियो में कॉन्फ्रेंस रूम भी दिखाया गया है, जकरबर्ग ने यह बताया है कि उन्होंने कॉन्फ्रेंस रूम की दीवारें शीशे की क्यों रखी हैं।

फेसबुक का यह हेडक्वार्टर मेनलो पार्क में इसी साल शिफ्ट हुआ है जो 43 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।इस वीडियो को अब तक लाख यूजर्स देख चुके हैं।

आप भी देखेंhttps://www.facebook.com/zuck/videos/10102367711349271/

सोमवार, 14 सितंबर 2015

Hack हुए Facebook का password वापस कैसे ले

अगर आपका फ़ेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है तो उसको वापस अपने क़ब्ज़े में लेने का तरीक़ा मुश्किलनहीं है।
आइए आपको इसका रास्ता बतातेहैं।

सबसे पहलेhttps://www.facebook.com/hackedपर जाइए. यहां पर एक बटन दिखेगा जिसपर लिखा होगा "Your account has been Compromised".वहां पर अपना नाम, ईमेल और आपके अकाउंट से जुड़े फ़ोन नंबर में से किसी एक के बारे में जानकारी दीजिए।

उसके बाद आपको अपने अकाउंट को सर्च करना होगा। उसके बाद आपको अपना पासवर्ड वापस लेने का काम शुरू करना होगा।

उस समय जो पेज खुलेगा उस पर अपना पुराना पासवर्ड डाल दीजिए।जब आपको ग़लत पासवर्ड का मैसेज आएगा तो आप 'रिसेट पासवर्ड' का विकल्प चुनिए। हैकर ने आपका ईमेल भी बदल दिया होगा इसलिए आप उस ईमेल पर अपने बारे में जानकारी नहीं मंगा सकते हैं। उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर लिखा होगा "No longer have access to these?" पर क्लिक कीजिए.उसके बाद आप अपना ईमेल दीजिए जिस पर फ़ेसबुक से आपको लिंक भेजा जा सकता है ताकि आप अपने पासवर्ड को रिसेट करलें.आपको जो भी स्क्रीन पर करने को कहा जाता है उसे करिए. आपको 24 घंटे के अंदर अपना पासवर्ड वापस मिल जाएगा।

जब आप नया पासवर्ड रखिएगा तो ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि उसमें शब्द,नंबर और स्पेशल करैक्टर सभी हों ताकि हैकर के लिए ऐसे पासवर्ड को क्रैक करना मुश्किल हो।

Hack हुए Facebook का password वापस कैसे ले

अगर आपका फ़ेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है तो उसको वापस अपने क़ब्ज़े में लेने का तरीक़ा मुश्किलनहीं है।
आइए आपको इसका रास्ता बतातेहैं।

सबसे पहलेhttps://www.facebook.com/hackedपर जाइए. यहां पर एक बटन दिखेगा जिसपर लिखा होगा "Your account has been Compromised".वहां पर अपना नाम, ईमेल और आपके अकाउंट से जुड़े फ़ोन नंबर में से किसी एक के बारे में जानकारी दीजिए।

उसके बाद आपको अपने अकाउंट को सर्च करना होगा। उसके बाद आपको अपना पासवर्ड वापस लेने का काम शुरू करना होगा।

उस समय जो पेज खुलेगा उस पर अपना पुराना पासवर्ड डाल दीजिए।जब आपको ग़लत पासवर्ड का मैसेज आएगा तो आप 'रिसेट पासवर्ड' का विकल्प चुनिए। हैकर ने आपका ईमेल भी बदल दिया होगा इसलिए आप उस ईमेल पर अपने बारे में जानकारी नहीं मंगा सकते हैं। उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर लिखा होगा "No longer have access to these?" पर क्लिक कीजिए.उसके बाद आप अपना ईमेल दीजिए जिस पर फ़ेसबुक से आपको लिंक भेजा जा सकता है ताकि आप अपने पासवर्ड को रिसेट करलें.आपको जो भी स्क्रीन पर करने को कहा जाता है उसे करिए. आपको 24 घंटे के अंदर अपना पासवर्ड वापस मिल जाएगा।

जब आप नया पासवर्ड रखिएगा तो ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि उसमें शब्द,नंबर और स्पेशल करैक्टर सभी हों ताकि हैकर के लिए ऐसे पासवर्ड को क्रैक करना मुश्किल हो।

फेसबुक यूजर्स डाउनलोड करें GreaseMonkey, फिर देखें कमाल

Facebook पर अक्सर आप ऐसे लोगों को अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल कर लेते हैं जिनसे कभी आपकी एक बार मुलाक़ात हुई हो।कभी-कभी उनके दोस्त, जिनसे आपकी कभी मुलाक़ात नहीं हुई हो, वो भी आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल कर लेते हैं और आप उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को मान लेते हैं।अक्सर ऐसे दोस्त आपके स्टेटस अपडेट या फोटो पर कोई कमेंट नहीं करते हैं। चूंकि आप भी उन्हें दोस्त के रूप मेंज़्यादा जानते भी नहीं हैं तो उनके पोस्ट पर आप भी कोई कमेंट या लाइक नहीं करते हैं।

भला ऐसे लोग आपकी फ़ेसबुक के फ्रेंड लिस्ट में क्यों रहने चाहिए जो चुपचाप आपकी गतिविधियों पर नज़र रखें। अगर आपके दिमाग में ये सवाल आता है तो आप इन्हें अपनी friends list से हटा सकते हैं। अब ऐसे हर 'दोस्त' को एक-एक करके अपनी फ्रेंड लिस्ट से हटाने लगे तो आपका बहुत समय लग सकता है।

मदद

फ़ायरफ़ॉक्स पर एक एक्सटेंशन आप डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके ऐसे 'दोस्तों' को चुनकर हटाने में मदद कर सकता है.फ़ायरफ़ॉक्स के लिए GreaseMonkey डाउनलोड कर लीजिये।

उसके बाद आपको 'Mass Facebook Friends Deleter' यूज़र स्क्रिप्ट चलाना होगा और जो भी स्क्रीन पर जानकारी आएगी बस उसको फॉलो करते जाइए।बस कुछ ही मिनटों में आपका काम हो जाएगा।

किसी अनजाने दोस्त को अपने फ़ेसबुक पेज पर रखना थोड़ा ख़तरनाक हो सकता है.बस इतना करने के बाद अगली बार सिर्फ़उन्हें ही अपने दोस्तों की लिस्ट में शामिल कीजिएगा जिन्हें आप अच्छेसे जानते हैं.

Hack हुए Facebook का password वापस कैसे ले

अगर आपका फ़ेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है तो उसको वापस अपने क़ब्ज़े में लेने का तरीक़ा मुश्किलनहीं है।
आइए आपको इसका रास्ता बतातेहैं।

सबसे पहलेhttps://www.facebook.com/hackedपर जाइए. यहां पर एक बटन दिखेगा जिसपर लिखा होगा "Your account has been Compromised".वहां पर अपना नाम, ईमेल और आपके अकाउंट से जुड़े फ़ोन नंबर में से किसी एक के बारे में जानकारी दीजिए।

उसके बाद आपको अपने अकाउंट को सर्च करना होगा। उसके बाद आपको अपना पासवर्ड वापस लेने का काम शुरू करना होगा।

उस समय जो पेज खुलेगा उस पर अपना पुराना पासवर्ड डाल दीजिए।जब आपको ग़लत पासवर्ड का मैसेज आएगा तो आप 'रिसेट पासवर्ड' का विकल्प चुनिए। हैकर ने आपका ईमेल भी बदल दिया होगा इसलिए आप उस ईमेल पर अपने बारे में जानकारी नहीं मंगा सकते हैं। उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर लिखा होगा "No longer have access to these?" पर क्लिक कीजिए.उसके बाद आप अपना ईमेल दीजिए जिस पर फ़ेसबुक से आपको लिंक भेजा जा सकता है ताकि आप अपने पासवर्ड को रिसेट करलें.आपको जो भी स्क्रीन पर करने को कहा जाता है उसे करिए. आपको 24 घंटे के अंदर अपना पासवर्ड वापस मिल जाएगा।

जब आप नया पासवर्ड रखिएगा तो ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि उसमें शब्द,नंबर और स्पेशल करैक्टर सभी हों ताकि हैकर के लिए ऐसे पासवर्ड को क्रैक करना मुश्किल हो।

सोमवार, 7 सितंबर 2015

फेसबुक पर आपका एक लाइक खोल देता हैआपके छिपे राज

लाइक से जान सकते हैं बहुत कुछ

                      पिछले महीने पहली बार किसी एक दिन में 100 करोड़ लोगों ने फ़ेसबुक पर लॉग इन किया। फ़ेसबुक पर दुनिया भर के अब करीब डेढ़ अरब लोग रजिस्टर हो चुके हैं।

किसी भी दोस्त की फ़ेसबुक पोस्ट को लाइक करना बहुत ही आम बात है।लेकिन जब दुनिया भर के करोड़ों लोग किसी पिक्चर या इवेंट पर अपनी लाइक की मुहर लगातेहैं तो ये क्या कहता है।

अगर यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज की मानें तो सिर्फ़ लोगों के लाइक करने से उनके बारे में काफ़ी कुछ पता चलता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज का मैजिक सॉस टूल (http://applymagicsauce.com) ये बता सकता है कि आप पुरुष हैं या महिला, आपका धर्म क्या है, आपकी राजनितिक विचारधारा क्या है आदी।

खुद आजमाकर देखें

          (http://applymagicsauce.com) पर जाकर आपको 'Predict my profile' पर क्लिक करना होगा। उसके बाद 'Try it now' को चुन लीजिए।
इस ऐप को काम करने के लिए आपके अपने फ़ेसबुक के लाइक्स के बारे में जानकारी लेने की इजाज़त देनी पड़ेगी। कुछ सेकंड इंतज़ार कीजिए और उसके बाद अपने बारे में जान लीजिए।

हर फ़ेसबुक इस्तेमाल करने के बारे में यह पूरी तरह सही नहीं हो सकता है लेकिन ज़्यादातर मामलों में आप देखेंगे कि मैजिक सॉस आपके बारे में सही बता सकता है।

खेल-खेल या हंसी मज़ाक़ में ये सब तो ठीक तो है लेकिन यही अगर किसी कंपनी को आपके बारे में जानना होगा तो कितना आसान है, अब उसका अंदाज़ा आप लगा सकते हैं।

संदेश साफ़ है--अपने बारे में ऑनलाइन जितनी कम जानकारी दीजिए, उतना ही अच्छा होगा।