डेटा बर्बाद होता है ऑटो अपडेट से
स्मार्टफोन पर आपने जो भी ऐप डाउनलोड किए हैं वो खुद ही अपडेट होते रहते हैं।इसकी वजह से आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल होता रहता है और आपको पता भी नहीं चलता।ऐप कंपनियों का कहना है कि ऐसा ऐप की खामियों को दूर करने या उन्हें बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।कभी-कभी सिक्योरिटी के कारण भी ऐसे अपडेट दिए जाते हैं।दरअसल, कुछ लोग चाहते हैं कि वे अपनी मर्ज़ी से अपडेट लें, न कि हर अपडेट लेकर अपना डेटा बर्बाद करें।कई बार कुछ ऐसे बदलाव भी किए जाते हैं जो आपकी उस ऐप को इस्तेमाल करने की आदतों के अनुरूप न हों, इस स्थिति से बचने के लिए भी ज़रूरी है आप ऑटो-अपडेट का ऑप्शन बंद रखें।ऐसा करने के लिए अपने एंड्रॉयड फ़ोन या टेबलेट पर गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक कीजिए। इसके बाद स्क्रीन के दाहिनी तरफ ऊपरी हिस्से में तीन बिंदु दिखेंगे। उन पर टैप करके सेटिंग्स को चुनिए।वहां पर आपको ‘ऑटो अपडेट ऐप्स’का विकल्प मिलेगा। उस बॉक्स में जो टिक मार्क लगा है उसे हटा दीजिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें