नया फीचरफेसबुक इंक ने यूजर्स को सहुलियत देते हुए अपने मैसेंजर ऐप नया फीचर शामिल किया है। मैसेंजर ऐप के इस्तेमाल के लिए यूजर्स फेसबुक के जरिए साइन-अप अकाउंट बनाने के बजाय अब अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं।जी हां, यह ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे व्हॉट्सऐप मैसेंजर करता है यानि आप अपने मोबाइल नंबर से फेसबुक मैसेंजर ऐप एक्टिवेटकर सकते हैं।नए अपडेटेड फेसबुक मैसेंजर ऐप में यूजर्स को "Not on Facebook?" का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां यूजर्स अपने मोबाइल नंबर, नाम और प्रोफाइल फोटो के साथ अपना अकाउंट बना सकते हैं।दुनिया भर में 60 करोड़ से अधिक यूजर्स फेसबुक मैसेंजर एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। हाल में कंपनी ने मैसेंजर ऐप में कई नए फीचर्स जैसे वीडियो कॉल और गेम को शामिल किया है।फिलहाल मोबाइल नंबर से फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल शुरुआती तौर पर कनाडा, यूएस, पेरू और वेनेजुएला दिया गया है। उम्मीद है जल्द यह फीचर भारतीय यूजर्स को भी मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें