सोमवार, 24 अगस्त 2015

जाने english इस वेबसाइट से 3

जानो इंगलिश
(www.agendaweb.org)

तुम्हें इंगलिश सिखाने के लिए ले लाए हैं एक खास वेबसाइट। दोस्तो, इस वेबसाइट का सिर्फ नाम ही एजेंडा वेब नहीं है, बल्कि इसका एजेंडा ही तुम्हें अंग्रेजी सिखाना है। वेबसाइट पर जाओगे तो अंग्रेजी सीखने के लिए बहुत कुछ है। इसके होमपेज पर ग्रामर, वुकेबुलेरी, वर्ब्स, लिसनिंग, सॉन्ग्स, रीडिंग आदि के लिंक दिए गए हैं। इन लिंक्स के नीचे ही इनसे जुड़ी शब्दावली और नियमों के भी लिंक दिए गए हैं, जैसे ग्रामर में कंजंक्शन, प्लूरल, प्रिपोजिशन और वुकेबुलेरी में एनिमल्स, बॉडी, क्लोद्स आदि के नाम व इसी तरह से वर्ब्स व अन्य लिंक में भी उनसे जुड़े लिंक दिए गए हैं।किसी भी लिंक पर क्लिक करके तुम अपना लेवल चुन कर जैसे एलिमेंटरी,लोअर इंटरमीडिएट, इंटरमीडिएट, अपर इंटरमीडिएट, एडवांस्ड आदि में से एक्सरसाइज कर सकते हो। तो दोस्तो चलो, सीखते हैं इंग्लिश।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें