शुक्रवार, 28 अगस्त 2015

Narendra Modi apps अब जुडे रहे मोदी से

डिजिटल वर्ल्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री ने ‘नरेंद्र मोदी’ मोबाइल एप लांच किया है। यह एप प्रधानमंत्री के प्रतिदिन के गतिविधि के अपडेट्स उपलब्ध कराएगा।
साथ ही इस एप से इंस्टैंट अपडेट और सीधा उनसेइमेल्स और मैसेज प्राप्त हो सकेंगे।
यह एंड्रायड एप्लीकेशन Google play store में उपलब्ध है, इस एप से लोगों को एक ऐसा मौका देने का लक्ष्य है जिससे वे देश के प्रधानमंत्री से सीधा ही जुड़ सकेंगे। इस एप से मोदी स्मार्टफोन यूजर्स से सीधे कनेक्ट होंगे।
यूजर्स को मैसेज और ईमेल भेजेंगे.. इतना ही नहीं वे लोगों से उनका सुझाव भी मांगेंगे।

'नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप'का खुलासा खुद मोदी ने ट्विटरके जरिए किया है।मोदी ने ट्वीट किया है कि ‘नरेंद्र मोदी’ लांच हुआ, अब मोबाइल पर जुड़ रहेंगे।
इस मोबाइल एप में कई अच्छे फीचर्स हैं और आपइसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने फीडबैक की भी मांग की है।प्रधानमंत्री से बात करने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही यहां आइडियाज भी शेयर कर सकते हैं।
यह बहुचर्चित मोबाइल एप एंड्रायड यूजर्स के लिए ही है। इस एप से यूजर्स पीएम मोदी के कार्यक्रमों,केंद्र सरकारके काम की लेटेस्ट जानकारी पा सकेंगे। इस एप पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित रेडियो प्रोग्राम'मन की बात'को सुना जा सकता है व उनके ब्लॉग को भी पढ़ सकते हैं। इ
सके अलावा यहां इंफोग्राफिक्स सेक्शन में यूनियन गवर्मेंट के उपलब्धियों व प्रस्तावों की भी सूचनाएं उपलब्ध होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें