सोमवार, 24 अगस्त 2015

बच्चों के लिए बहुत उपयोगी website:)1

1. चकल डॉट कॉम(www.chuckle.com)

चकल डॉट कॉम वेबसाइट पर तुम अपनी पसंद का डिजाइन या फिर चित्रकारी कर सकते हो। साथ ही इसको सेव किया जा सकता है, जिसे बाद में वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके अंदर क्रियेटिव कॉर्नर का एक टैग है, जिसे क्लिक करने से तुम यह सब कुछ कर सकते हो। तुम इस वेबसाइट से अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हो। साथ ही इस पर वॉलपेपर डाउनलोडकरने की सुविधा भी है।इस पर मौजूद अध्ययन सामग्री तुम्हारी पढ़ाई में मदद कर सकती है। साथ ही इसके अंदर डिक्शनरी कीसुविधा है। यदि तुम्हें अपने किसी दोस्त के लिये कोई ग्रीटिंग चाहिए तो यह सुविधा इस पर मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि इस पर तुम अपने पसंदीदा गेम्स खेल सकते हो। मतलब पढ़ाई के साथ-साथ इस पर ऐसा बहुत कुछ है, जो तुम्हें कई तरह से मदद कर सकता है। इसमें मौजूद फॉर्म में तुम अपनी बात कह सकते हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें