शनिवार, 29 अगस्त 2015

कैसे जाने की whatsapp पर आपको किसने Block किया है

वैसे सामान्य व्हाट्सएप यूजर को video भेजना. Message भेजना आदि आता है, लेकिन कुछ यूजर तब परेशान हो जाते हैं जब उनके द्वारा भेजा हुआ मैसेजअगले यूजर तक पहुंच नहीं पाता।इसके कई कारण हो सकते हैं

– पहला शायद उस यूजर के फोन में इंटरनेट डेटा ऑफ हो।
दूसरा कारण उस यूजर का फोन बंद यानी कि स्विच ऑफ भी हो सकता है।
तीसरा कारण क्यापता उस यूजर ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉककर दिया हो।

जी हां, ऐसा संभव हो सकता है। लेकिन आपको कैसे पता लगेगा कि किसी यूजर ने आपको व्हाट्सएप मैसेंजर पर मैसेज करने से ब्लॉक कर दिया है।

नीचे दिये गए कुछ टिप्स से आप जान सकते हैं कि किन परिस्थितियों में यह संभव है कि आपके दोस्त ने आपको whatsapp पर Block किया है:
*.यदि आपने अपने प्रोफाइल में लास्ट सीन(आखिरी बार आप ऑनलाइन कब थे इसका समय) को एनेबल किया हुआ है, तो आप अपने कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में मौजूद सभी के लास्ट सीन को देख सकेंगे। इसका मतलब है कि आप व्हाट्सएप में ये देख सकेंगे की आपका दोस्त कितने बजे लास्ट ऑनलाइनथा पर यदि उसने आपको ब्लॉक कर दिया होगा तो आपको उस दोस्त के बारे में कोईजानकारी नहीं मिल सकेगी।
*.इसके अलावा यदि किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया हो तो आप ना तो उसके अपडेटेड प्रोफाइल फोटो को देख सकते हैं और ना ही जब वह ऑनलाइन आएगा उसे देख सकते हैं। हां आपको ब्लॉक करने से पहले जो उसने प्रोफाइल फोटो लगा रखी होगी आपकोकेवल वही फोटो देखने को मिलेगी।
*.यदि आप किसी को मैसेज भेज रहे हैं और वह कभी डिलीवर नहीं होता तो इसका मतलब है कि उसमें हमेशा सिंगल टिक दिखेगा कभी भी डबल टिक नहीं दिखेगा। समझ जाएं कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
*.इस मामले में यदि यूजर ने रीड रिसीट ऑफकिया हुआ हो तब भी आपके मैसेज डिलीवरी के बाद डबल टिक दिखाएगा। अगर ऐसा नहीं हो रहा तो समझ जाइये कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
*.आजकल व्हाट्सएप पर कॉलिंग फीचर भी आयाहुआ है, ऐसे में यदि आप किसी को व्हाट्सएप कॉल कर रहे हैं लेकिन वह लग नहीं रहा तो समझ जाएं कि आपको ब्लॉक करदिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें