गूगल की तरफ से डिज़ाइनर क्लॉक एप अब गूगल प्ले स्टोर से या apk file में डाउनलोड किया जा सकता है एंड्रायड यूज़र्स के लिए गूगल ने ये समय देखने के लिए खास स्टाइलिश क्लॉक की व्यवस्था की है।
Google play store में या apk file से आसानी से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. वैसे तो जो स्मार्टफोन आप के पास है उसमें तो ये क्लॉक एप का विकल्प तो होता ही है लेकिन अगर आप इस क्लॉक एप से संतुष्ट नहीं हैं तो आप चुन सकते हैं गूगल एप , गूगल के स्मार्टफोन नेक्सस में आप अलग से एक क्लॉक एप विकल्प के तौर पर पाएंगे ।
इस एप में यूज़र का लोकेशन तो दर्ज होगा ही लेकिन साथ ही इसमें स्टाइलिश वर्ल्ड क्लॉक भी मौजूद होगी , स्टॉपवॉच, अलार्म और टाइमर भी सब क्लॉक एप के तरह ही इसमें भी मौजूद होंगे।
ये क्लॉक एप कस्टमाइज़ हैं यानी जब भी गूगल अपग्रेडेशन करेगा तो साथ ही आपकी डाउनलोड हुई क्लॉक एप भी साथ में अपग्रेड होगी.गूगल एप की स्ट्रेंथ 6.6 MB की है ।साथ ही एंड्रायड के 4.4 किटकैट और एप्पल IOS में भी काम करेगा. इसके अलावा गूगल ने रमज़ान से जुड़ा एप भी लॉन्च किया जिसमें आप रमदान त्यौहार से जुड़ी हर जानाकारी इफ्तार के समय से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक जान पाएंगे।
शनिवार, 5 सितंबर 2015
अब प्ले स्टोर से डाउनलोड करें गूगल क्लॉक एप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें