बुधवार, 9 सितंबर 2015

आपके लिए कौन सा एंड्रायड फोन बेहतर है? ऐसे करें पता

एंड्रायड फोन आज हमारी जरूरत बन चुका है। इसलिए लगभग हर दूसरे व्यक्ति के पास एंड्रायड फोन है, मार्केट में तो मानो स्मार्ट एंड्रायड फोन्स की बाढ़ आ रखी है, सभी लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता एक से बढ़कर एक एंड्रायड डिवाइस निकाल रहे हैं, अब ऐसे में आपका कन्फ्यूज होना लाजिमी है, फिर चाहे आप अपने लिए एंड्रायड फोन ऑनलाइन लेना चाहते हो या ऑफलाइन।

अब अगर आपने भी एक नया एंड्रायड फोन खरीदने की सोचा है और समझ नहीं आ रहा कि कौन सा एंड्रायड स्मार्टफोन लेना चाहिए? तो जनाब परेशान न हो! क्योंकि आपकी इस परेशानी का हल भी गूगल ने निकाल दिया है, गूगल ने एक ब्यूटिफुल वेब टूल बनाया है, यह आपको सही एंड्रायड फोन चुनने में मदद करेगा।

जब भी कोई फोन खरीदता है तो अपनी जरूरतें उसके दिमाग में होती हैं, बस इसी बात की महत्ता को समझते हुए यह वेबसाइट आपसे सबसे पहले पूछती है कि आपको अपने फोन में क्या-क्या चाहिए?इसके बाद आपको एक श्रेणी का चयन करना होता है,चयन करने के बाद आप अपने सामने फॉलोअप क्वेश्चन देखेंगे। उदाहरण के लिए- अगर आप टेकिंग फोटोज का चुनाव करते हैं, तब यह टूल आपसे पूछेगा अक्सर कितनी बार आप फोटोज लेते हैं? इसके लिए आपके सामने निम्न फॉलो अप क्वेश्चन्स आ जाएंगे: (नॉट श्योर, 5 पर वीक, 20 पर वीक, ओवर 40 पर वीक)

एक बार जब आप उचित क्रायटेरिया का चुनाव कर लेते हैं, तब शो मी फोन्स बटन दिखने लगेगा।इस जगह आप आगे बढ़कर कैरियर, साइज, प्राइज औरलेटेस्ट द्वारा अपने चुनाव को सीमित कर सकते हैं। फिर नीचे हर डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स लिस्टेड हो जाते हैं और फिर वहां आपको प्रत्येक डिवाइस इमेज के आगे एक छोटा एक्स बटन उपलब्ध होगा, जो आपकी जरूरतों के अनुकूल डिवाइस का परिणाम निकालकर बता देगा ।

देखा जाएं तो यह टूल एक बेहतर शुरूआत है। तो अगली बार जब भी आप एंड्रायड स्मार्टफोन खरीदने की सोचें, तो इस टूल की मदद से अपने लिए एंड्रायड फोन का चुनाव कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें