https://play.google.com/store/apps/details?id=com.icecoldapps.screenshoteasy&utm_source=www.apk4fun.comजब भी आपके smartphone या tablet के screen पर कोई ऐसी चीज़ हो जिसे आप सुरक्षित करना चाहें तो स्क्रीन शॉट लेना सबसे आसान तरीक़ा है.अगर कोई ऐसी image है जिसे आप download नहीं कर सकते हैं तो स्क्रीन शॉट अच्छा विकल्प है क्योंकि फिर आप उसे सेव कर सकते हैं।
स्क्रीन शॉट लेकर रखना इतना आसान है कि आप सोचेंगे कि आपने पहले ऐसा क्यों नहीं किया था। लगभग सभी Android डिवाइस के लिए आपको power button और volume - के बटन को एक साथ दबाना होगा जिससे आप स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।
share भी कर सकते हैं
आपके स्क्रीन के notification वाले हिस्से में एक आइकॉन दिखाई देगा जिसके बाद आपको पता लग जाएगा कि आपने screen shot ले लिया है।
अगर आप चाहें तो उसे आप अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं । Samsung के smartphone पर अगर आप स्क्रीन शॉट लेना चाहेंगे तो आपको अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल करना होगा। अपनेsmartphone के पावर बटन और स्क्रीन के नीचे के होम बटन को एक साथ दबाने से आप स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।
कई लोगों को इन दोनों बटन को एक साथ दबाने में दिक्कत होती ह । app की मदद से होगी आसानी ऐसे लोगों को लिए स्क्रीन शॉट नाम का ऐप Google play store सेdownload कर सकते हैं। जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं उसके बाद सेटिंग में आपको एक विकल्प मिलेगा जो कहता है "शेक द फ़ोन टू टेक अ स्क्रीन शॉट" जिसको आपको टिक करना है।
उसके बाद आप अगर smartphone पर कोई गेम खेल रहे हैं और आपको किसी हिस्से की तस्वीर लेनी है तो सिर्फ अपने फ़ोन को दो-तीन बार हिला दीजिये.बस स्क्रीन की तस्वीर आपके फ़ोन पर होगी. इस ऐप के ज़रिए स्क्रीन शॉट लेना ज़्यादा आसान रहेगा।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.icecoldapps.screenshoteasy&utm_source=www.apk4fun.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें