काम काज की वजह से TV देखने का समय नहीं मिल पाता। भाग दौड़ की वजह से News से लेकर पसंदीदा टीवी सीरीयल में क्या हो रहा है कुछ पता ही नहीं चलता।
पंरतु अब अफसोस करने की जरूरत नहीं है। आॅफिस में हों या राह में अपने पसंदीदा शो को आराम से देख सके हैं। बस जरूरत है अपने मोबाइल में एक Application के Download करने की।
पहले Slow Internet सेवा में Mobile TV का लाभ बेहतर तरीके से नहीं लिया जा सकता था । लेकिन आज 3G और 4G नेटवर्क पर आराम से इसका उपयोग कर सकते हैं।
आगे हमने ऐसे ही 5 बेहतरीन Application की जानकारी दी है जिसके माध्यम से आप राह चलते लाइव टीवी का मजा ले सकते हैं।
1.NexG TV
Mobile के लिए यह बेहद ही पुराना Application है। इसमें 140 से भी ज्यादा live TV चैनल्स हैं जिसमें हिंदी, बंगाली और मराठी से लेकर Bollywood And Hollywood तक के चैनल्स शामिल हैं।
Application में TV को आप Full Screen में देख सकते हैं इसके अलावा Play And Stop का भी विकल्प दिया गया है। कई सीरीयल के स्पेशल कवरेज भी उपलब्ध हैं।
इतना ही नहीं इसमें आप शाॅट मूवी भी देख सकते हैं।
2. HotStar
पिछले कुछ माह में यह Application बेहद ही चर्चा में रहा है। इसके माध्यम से आप स्टार चैनल के सभी शो को अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। यह Application Free है और इस पर आप स्टार चैनल के सभी कार्यक्रम को भी Free में देख सकते हैं।
इसमें आप कार्यक्रम को देखते हुए बीच में ही Stop कर सकते हैं और बाद में वहीं से Play कर सकते हैं। इसमें टीवी सीरीयल के सभी Episode आपको मिल जाएंगे।
आप चाहें तो पुराने शो भी देख सकते हैं।
3. Sony Live
SONY LIVE Application में आप Sony, SAB TV और PALTV के सभी कार्यक्रमों को मोबाइल पर देख सकते हैं। इसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लेकर CID और क्राइम पेट्रोल तक शामिल है।
सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि आप हाई डेफिनेशन में भी सीरयल को देख सकते हैं। अर्थात उच्च क्वलिटी के वीडियो में कार्यक्रम उपलब्ध हैं।
इसमें आप अपना Play List बना सकते हैं और Video को फैवरेट में भी रख सकते हैं।
4. TATA Sky Mobile
DTH सेवा प्रदाता कंपनी Tata sky का भी Mobile Application उपलब्ध है। इस Application के माध्यम से आप अपने फोन पर Live TV देख सकते हैं।
इसमें आॅन डिमांड वीडियो की भी सेवा दी गई है जहां आप अपने फोन के लिए सौ से ज्यादा वीडियो स्ट्रीम कर देख सकते हैं। आॅन डिमांड वीडियो के तहत आप पांच दिन पुराने एपिसोड को भी अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।
वहीं अच्छी बात कही जा सकती है कि यह आपके Tata Set Top Box से यह कनेक्ट हो जाता है और आप इस Application के माध्यम से ही उसे कंट्रोल भी कर सकते हैं।
5. Yup TV
नेक्सजी TV की तरह यह भी Mobile TV सर्विस प्रदाता है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप 170 से ज्यादा भारतीय चैनल्स देख सकते हैं जिसमें Ztv And Sony से लेकर AVP News And AajTak शामिल है।
Application में आॅन डिमांड टीवी शो के अलावा कई अन्य तरह की सेवाएं हैं जो पूरी तरह से मुफ्त हैं। इसके साथ ही इसमें 1,000 से ज्यादा बाॅलीवुड और हिंदी मूवी Free में उपलब्ध हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें