शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2015

अब लगाए Facebook Profil में photo की जगह video

Facebook Profile Video

                      Social networking site Facebook ने बड़ा बदलाव करते हुए अपने यूजर्स को नए फीचर्स दिए हैं।अब आप Profile Photo की जगह Profile Video का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जी हां, अगर आप Facebook profile picture से ऊब चुके है तो अब Facebook ने एक ऐसी सुविधा दी है जिससे आप Facebook profile पर लगा सकते हैं

दरअसल Facebook ने mobile वर्जन के लिए नई update जारी की है। नई update में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

अब आप और भी दिलचस्प तरीके से अपने profile को संवार सकते हैं, प्राइवेसी कंट्रोल पहले से और बेहतर व आसान किया गया है, साथ ही profile photo की जगह profile video का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब कोई Facebook यूजर आपकी profile पर आएगा तो profile picture video के तौर पर ऑटोमैटिक प्ले हो जाएगी।

Video के लिए समय सीमा 7 सेकेंड

                         Facebook के मुताबिक हर रोज करीब 4 अरब से ज्यादा लोग Facebook profile देखते हैं।

Facebook ने पहली बार अपनी यूजर्स को एक ऐसा फीचर दिया जिससे आप एनिमेटेड पिक्चर्स को भी profile photo बना सकेंगे।

Facebook ने इस video के लिए समय सीमा 7 सेकेंड तय की है।

यूजर्स कुछ समय के लिए इसका टेम्परेरी वर्जन भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो एक निश्चित समय के बाद उनकी पुरानी Facebook profile में बदल जाएगी।

Facebook का कहना है कि यह फीचर"सेलेब्रेट प्राइड"से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।सेलेब्रेट प्राइड को 26 मिलियन (2 करोड़ 60लाख) से ज्यादा लोगों ने अपनी profile पर आजमाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें