गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

आइए जानते हैं Facebook के ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में, जिन्हें बहुत कम लोगों ने नोटिस किया है।

पिछले कुछ हफ्तों के दौरान सोशल मीडिया नेटवर्क Facebook ने कई नए फीचर्स शुरू किए हैं।
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में, जिन्हें बहुत कम लोगों ने नोटिस किया है।
Video की Live Streaming
हाल ही में Facebook ने live streaming video का फीचर शुरू किया है। इसे Live नाम दिया गया है।
यह सर्विस Facebook के मेंशन ऐप में भी उपलब्ध है, जिसे पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था।
यूजर verification के लिए मेंशन ऐप
मेंशन ऐप की उपयोगिता बढ़ाने के लिए Facebook ने इसमें एक नया फीचर जोड़ा है, जिसमें यूजर्स के account का  verification किया जाता है।
इस app को Download करने तथा उपयोग करने से पहले यूजर को online form भरना होता है।
Notes
Facebook ने हाल ही में notes फीचर एक update जारी किया है। इससे आप अपने notes को   blog posts की तरह दिखा सकते हैं।
यानी अब यूजर्स को notes में फॉरमेटिंग के और अधिक विकल्प मिलने लगे हैं। इसमें कवर फोटो के साथ ही हेडर्स तथा लिस्ट को भी कस्टमाइज किया जा सकता है।
Video 360-डिग्री
Facebook ने News feed के सपोर्ट में 360-डिग्री video सपोर्ट सिस्टम लॉन्च किया है। इस फीचर को बनाने के लिए Facebook ने 2014 में ऑक्युलस तथा वीआर हेडसेट मेकर कंपनी का अधिग्रहण किया था।
अब video sharing का यह तरीका, Facebook का सबसे लोकप्रिय फीचर बन गया है।
Profile picture के रूप में Video
Facebook ने अपने यूजर्स को Profile Picture के रूप में Video तथा GIF File का उपयोग करने का विकल्प दे दिया है।
इस फीचर के तहत यूजर अपने परिचय की जानकारियों को भी शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही वो पांच फीचर्ड फोटो भी चुन सकत हैं, जिन्हें profile के टॉप पर रखा जा सकता है।
अलग तरीके से आया Dislike का विकल्प
अपनी शुरुआत से ही Facebook पर Dislike बटन की मांग होती रही है। आखिरकार Facebook प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने इसे स्वीकार किया और घोषणा हुई कि Dislike का फीचर दिया जाएगा।
लेकिन इसमें कंपनी ने थोड़ा सा बदलाव कर दिया है और अब यह विकल्प expression के रूप में रिलीज किया गया है।
फेसबुक के इन रिएक्शंस में लव, हाहा, वाव, सैड तथा एंग्री को शामिल किया गया है।
सजेस्टेड Video
YouTube के जैसा प्रयोग करते हुए Facebook ने भी video सजेशन का फीचर शुरू किया है।
News feed में video देखने पर यूजर को कुछ अन्य video के सजेशन दिखाए जाते हैं।
Instant articles
इस फीचर के तहत Facebook यूजर्स को mobile पर तेज गति से पढ़ने का मौका मिलेगा। इसलिए कंपनी ने इसे instant का नाम दिया है।
यह फीचर mobile app पर ही काम करेगा। instant articles तेज गति से लोड होंगे और इनमें maps, Image Zoom, AutoPlay Video and Audio captions  का उपयोग भी किया जा सकेगा।
Personalized Notifications
Facebook ने Notifications Tab को पहले से काफी ज्यादा personalize बना दिया है। इसमें अलर्ट, कम्युनिटी न्यूज तथा इवेंट्स को भी शामिल किया गया है।
इसी के साथ किसी खास जानकारी के लिए notification या अलर्ट जारी करने की सुविधा भीशुरू की गई है।
इसके तहत मौसम की जानकारी, टीवी कार्यक्रम की जानकारी या किसी नजदीकी सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हो रही फिल्म की जानकारी भी शेयर की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें