बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

Microsoft अब Android यूजर्स के लिए भी लाया Apps

दुनिया की सबसे बड़ी software कंपनी Microsoft जल्दी ही Android के लिए ऑफ़िस प्रॉडक्ट लॉन्च करने जा रही है।

इससे आप Microsoft word, Exsel and power point जैसे Software अपने smartphone and tablet पर इस्तेमाल कर सकेंगे।

Microsoft चाहता है कि Android इस्तेमाल करने वाले लोग उसके इस नए प्रोडक्ट की बीटा टेस्टिंग में उसकी मदद करे।

ये बीटा टेस्टिंग word ,Exsel ,power point, विसिओ, वन नोट, एक्सेस, पब्लिशर और आउटलुक के लिए होंगे।

इसके लिए आपको Microsoft के शेयरप्वाइंट वेबसाइट पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करना होगा।

ये बीटा टेस्टिंग आप होम या बिज़नेस यूज़र के लिहाज़ से कर सकते हैं।इसके बाद आपको कई तरह के application and service को समझने का भी मौक़ा मिलेगा।

बस एक बात का ध्यान रखना होगा। आपके office365 software में जो भी software हैं आप सिर्फ़ उन्हीं से जुड़े products के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

इसकी फ़िलहाल कोई गारंटी नहीं है कि आपको ये मौक़ा मिल ही जाएगा। पर अगर आप दुनिया की सबसे बड़ी software कंपनी की छोटी मदद कर सकते हैं तो आपके लिए ये बड़ी बात होगी।

Microsoft को इससे ये फ़ायदा होगा कि उसे बीटा टेस्टिंग के ज़रिए लोगों के पसंद-नापसंद का पता चल जाएगा। डेस्कटॉप software के बाज़ार में Microsoftका 90 फ़ीसदी से भी ज़्यादा का हिस्सा है।

पिछले दशक में Microsoft ने mobile and smartphone की क्रांति पर ध्यान नहीं दिया जिससे बाज़ार अब Google and Apple  के नाम हो गया है।

लेकिन अब mobile software के बाज़ार में भी Microsoft अपना हिस्सा बढ़ाना चाहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें