शनिवार, 10 अक्तूबर 2015

Mobile and smartphone पर internet चलाए fast इस ट्रिक्स से

Phone or tablet पर slow internet परेशानी का कारण हो सकता है।

4G connection से यह बाधा कुछ हद तक दूर हो जाए लेकिन अभी तक यह पूरी तरह उपलब्ध नहीं हाे पाया है।
लेकिन सिर्फ़ 4G connectivity  ही आपके phone के internet suffering को तेज़ नहीं बना सकता है। उसके और भी कई तरीके हैं।

Chrome browser

अगर आप अपने smartphone के लिए chrome browser इस्तेमाल करते हैं तो address बार में chrome://flags/#max-tiles-for-interest-area टाइप कर दीजिए।
उसके बाद नीचे स्क्रॉल कीजिए।
वहां आपको 'मैक्सिमम टाइल्स फॉर इंटरेस्ट एरिया' लिखा हुआ दिखाई देगा।
वहां पर click करने पर आपको एक ड्रॉप डाउन मेनू दिखाई देगा,जहां 'डिफ़ॉल्ट', '64', '128', '256', '512' लिखा हुआ दिखाई देगा।
अगर आप अपनी सेटिंग को '512'पर सेट कर देंगे तो आपके browsing की रफ़्तार पर असर दिखाई देगा।

ऐसा करके आपने अपने phone से chrome browser को और ज़्यादा memory या RAM देने को कहा है।

ऐसा  करने के बाद आपको screen पर 'रीलॉन्च नाउ' लिखा हुआ मिलेगा। इसके बाद क्रोम ज़्यादा मेमोरी के साथ अपने-आप को लॉन्च करेगा।

अगर आप अपने smartphone पर JavaScript को off कर देंगे तो आपके phone पर webpage जल्दी lode होंगे। लेकिन उनमें कोई रंग नहीं दिखाई देगा और सब कुछ बिल्कुल साधारण सा दिखाई देगा। इसके लिए आपको अपने स्smartphone के browser में दाहिनी तरफ ऊपर में तीन बिंदु को टैप करना होगा।

उसके बाद 'एडवांस्ड' चुनिए।जब आप उसके बाद मिलने वाले screen पर नीचे जाएंगे तो आपको 'इनेबल जावास्क्रिप्ट' लिखा हुआ दिखाई देगा।
वहां से टिक मार्क हटा दीजिए जिसके बाद आपको अपने browser की रफ़्तार में फर्क नज़र आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें