Yahoo ने IOS and Android के लिए अपने Email app का नया update जारी किया है।
इस app में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसे yahoo account-key नाम दिया गया है।
इस फीचर के जरिए कंपनी password लिखने के पारंपरिक तरीके को खत्म करने वाली है।
ऐसे काम करेगा यह app
नए app को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को account-key को access करना होगा, जिसके बाद आप yahoo mail service का उपयोग कर सकेंगे।
इस फीचर में आपको password लिखने की जरूरत नहीं होगी। account-key सर्विस के जरिए आपके smartphone पर एक message आएगा जिससे verification किया जाएगा।
yes And No को click करके यूजर अपने account को वेलिडेट कर सकते हैं जिससे यह पता चल जाएगा कि account को कोई अन्य व्यक्ति उपयोग नहीं कर रहा है।
यदि आपका smartphone चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है तो यूजर Email, SMS अथवा वैकल्पिक account के जरिए खुद को verify कर सकते हैं।
नए फीचर के बारे में Yahoo का कहना है कि इससे पारंपरिक तरीके से password लिखने तथा याद करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी तथा बिना verification के account का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
yahoo mail app के जरिए यूजर्स outlook , hotmail तथा AOL Email account को भी connect कर सकेंगे।
इस app को Twitter, LinkedIn and Facebook से भी connect किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें