मंगलवार, 3 नवंबर 2015

Outlook Email में Skype Voice calling व office हुआ इंटीग्रेट

Microsoft न skype तथा office online को outlook.com (Microsoft की email  service) में इंटीग्रेट करने की घोषणा की है।

इससे outlook यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स से स्काइप के जरिए voice and video chat करने की सुविधा मिलेगी।

इतना ही नहीं वो अपने Document को भी  online देख,एडिट व update कर सकेंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि इससे उन यूजर्स को फायदा होगा, जो अपने online काम करते हैं या document को share करते हैं।

इससे Video chating, voice call तथा Microsoft office का online वर्जन office 365 उपयोग किया जा सकेगा। प्रोफेशनल्स अपने document को भेज भी सकेंगे तथा share भी करेंगे।

यहां तक कि chat हिस्ट्री बनने की वजह से प्रोफेशनल्स को यह मदद मिलेगी, कि वो किसी भी दिन या chat का रिकॉर्ड देख सकेंगे तथा पुराने document को भी तुरंत share कर सकेंगे

Web office के उपयोग को सहूलियत भरा बनाने के लिए Microsoft ने chrome के लिए नया एक्सटेंशन भी रिलीज किया है, जो यूजर्स को one drive पर store dataको देखने तथा उपयोग की सुविधा देगा।

इसी के साथ office document को भी chrome में ही देखा जा सकेगा।

यह फीचर काफी हद तक Google के document व्यूअर की तरह है, जिसमें यूजर्स word, worksheet और प्रेजेंटेशन फाइल्स को web browser पर भी देख सकते हैं तथा online उसे एडिट भी कर सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें